Samsung Galaxy S25 FE: इन दिनों सोशल मीडिया पर Galaxy S25 FE जमकर ट्रेंड कर रहा है। पूर्व ट्वीटर (X) के माध्यम से जानकारी मिली है कि, इस डिवाइस को गीकबेंच पर लिस्ट किया जा चूका है। हालाँकि, इसके फीचर्स और लुक को लेकर ज्यादा कुछ जानकारी सामने नहीं आई है। गीकबेंच के मुताबिक, इस फ़ोन का मॉडल नंबर SM-S731U और GPU स्कोर Open CL: 13776 बताया जा रहा है। इस फ़ोन को बहुत जल्द मार्केट में पेश किया जा सकता है।
GPU स्कोर और AI स्कोर में क्या हुआ लीक
X (पूर्व ट्वीटर) के मुताबिक, Galaxy S25 FE के प्रोसेसिंग पावर और ग्राफिक्स कैपेबिलिटी की एक झलक सामने आ गई है। इस डिवाइस को SM-S731U मॉडल नंबर के साथ टीज़ किया गया है, जिसमे GPU स्कोर और AI स्कोर दोनों शामिल है।


Samsung Galaxy S25 FE Leak Details
GPU स्कोर (OpenCL बेंचमार्क)
लीक रिपोर्ट के मुताबिक, OpenCL टेस्ट में Galaxy S25 FE GPU स्कोर 13776 निकलकर आया है। इस स्कोर से साफ पता चलता है कि, मौजूद Samsung Xclipse 940 GPU ग्राफिक्स हैंडलिंग के मामलों में काफी पावरफुल और स्टिक साबित होगा। यह GPU हाई क्विलटी में वीडियो रेंडरिंग, मल्टी टास्किंग और गेमिंग में भी अच्छा रिपॉन्स देगा।
ये भी पढ़े ! भारत में कन्फर्म हुआ Honor X9c 5G की लांच डेट, 8GB रैम के साथ मिलेगा 66W का फ़ास्ट चार्जर
AI स्कोर
सैमसंग के इस डिवाइस में AI का भी सपोर्ट मिलेगा। उससे पहले इसके AI स्कोर समाने आये है, जिसे तीन अलग-अलग कैटेगरी में बेंचमार्क किया जा चूका है, जोकि कुछ इस प्रकार है।
- Single Precision AI स्कोर: 2124
- Half Precision AI स्कोर: 2039
- Quantized AI स्कोर: 3009
इस स्कोर से साफ पता चल जाता है कि, अपकमिंग मॉडल Galaxy S25 FE में सैमसंग अपना ही चिपसेट का इस्तेमाल करेगा। यह चिपसेट मशीन लर्निंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जुडी कामो को फ़ास्ट और सही तरीके से काम करेगा। यह अपनी पर्फोमन्स और क्षमता में कोई कमी नहीं देगा। इस डिवाइस में कई तरह के AI फीचर्स दिए जा सकते है, जिसमे Enhancements, live translation, और voice assistant शामिल है।
Here are the GPU and AI scores for the Samsung Galaxy S25 FE SM-S731U.
— Tech Maiky (@Techmaiky) July 4, 2025
GPU scores
Open CL: 13776
AI scores
Single Precision: 2124
Half Precision: 2039
Quantized: 3009
Specifications
🔳 Exynos 2400 SoC
🎮 Samsung Xclipse 940 GPU
🍭 Android 16
– 8GB RAM#SamsungGalaxyS25FE
Samsung Galaxy S25 FE के संभावित स्पेसिफिकेशन्स
लीक रिपोर्ट की माने तो इस डिवाइस में Exynos 2400 का पावरफुल प्रोसेसर दिया जा सकता है, जो Deca Core Processor से लेस होगा। इस डिवाइस को 8GB रैम और Android v16 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ लांच किया जायेगा, जो आपको नए फीचर्स से परिचालित करेगा।
यह स्मार्टफोन मिडरेंज के बजट में धमाका करने वाला है, क्योंकि इसे GPU और AI स्कोर जैसे फीचर्स के साथ पेश किया जायेगा। कई लीक में तो यह भी दावा किया जा रहा है कि, इस डिवाइस को 5500mAh बड़ी बैटरी और ट्रिपल रियर कैमरा के साथ लांच किया जा सकता है।
ये भी पढ़े ! Oppo A6i 5G: 5800mAh बैटरी और 45W फ़ास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ जल्द लांच होगा ओप्पो का ये धांसू फ़ोन