Chat Assist और Circle to Search जैसे AI फीचर्स से लैस होगा Samsung Galaxy S26, जाने डिटेल 

Samsung Galaxy S26 AI Features: सैमसंग ने Perplexity और OpenAI से साझेदारी किया है। ऐसे में खबर आ रही है कि Galaxy S26 में एक से बढ़कर एक AI फीचर्स को शामिल किया जायगा। कंपनी ने एक मीडिया रिपोर्ट से बात करते हुए बताया कि, इस फ़ोन को साल 2026 के शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। 

AI फीचर्स के मामलों में किसी भी तरह की परेशानी देखने को नहीं मिलेगा। इसके कुछ AI फीचर्स को लीक किया गया है, जिसमे Gemini AI, Circle to Search और Perplexity AI फीचर्स देखने को मिल सकते है। हालाँकि, इन्ही फीचर्स को अपग्रेट करने की बात चल रही है, तो चलिए इसके बारे में जानते है।

Galaxy S26 AI Features
Galaxy S26 AI Features

Samsung Galaxy S26 में मिलने वाले इन AI फीचर्स को किया जायेगा अपग्रेट

सैमसंग ने बहुत पहले ही जानकारी दे दिया है कि, वे अपने अपकमिंग स्मार्टफोन Galaxy S26 के AI फीचर्स को पूरी तरह से अपग्रेट करेगा। दरअसल, इस फ़ोन में मिलने वाले Circle to Search, Chat Assist, Live Translate, Note Assist, Generative Edit, Object Eraser और Transcript Assist जैसे फीचर्स को पूरी तरह से अपग्रेट किया जायेगा। इसको लेकर सैमसंग ने Perplexity और OpenAI से हाथ भी मिलाया है।

Samsung ने किया Perplexity और OpenAI से साझेदारी

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी यूजर्स को AI एजेंट चुनने की सुविधा प्रादन करेगी। ऐसे में Samsung ने Perplexity और OpenAI से हाथ मिलाया है। कंपनी अपने आने वाले हैंडसेट Samsung Galaxy S26 में अपग्रेट AI फीचर्स को शामिल करेगा, जो Gemini AI, Circle to Search और Perplexity AI से कई गुना एडवांस होगा। 

रिपोर्ट्स में यह भी पता चला है कि, सैमसंग इसके साथ एक और डील करने की तैयारी में है। यह यह डील पक्की होती है तो Samsung Internet ब्राउजर में Perplexity इंटीग्रेट को अपग्रेट किया जायेगा, जो सैमसंग यूजर के लिए काफी शानदार होने वाला है। Bixby Voice Assistant नाम फीचर्स को भी AI से पावरफुल बनाया जा सकता है। 

Samsung Galaxy S26 - Circle to Search AI Features
Samsung Galaxy S26 – Circle to Search AI Features

Apple से होगा बड़ा मुकाबला

Samsung ने पहले ही जानकारी देते हुए बताया कि, साल 2026 में एक और बड़ी चुनौती लेकर आ रही है, जो Apple के लिए भारी पड़ सकता है। कैमरा क्विलटी से लेकर इसके पर्फोमन्स हर चीज में अब Samsung का दबदवा रहने वाला है।

ये भी पढ़े !

अगस्त 2025 में लॉन्च होंगे Samsung, Google, Vivo समेत ये धांसू स्मार्टफोन

बेस मॉडल की जगह लेगा Galaxy S26 Pro, सीरीज में भी होंगे बड़े बदलाव

Snapdragon 6s Gen3 के साथ आएगा Redmi 15 5G, लॉन्च डेट हुआ कन्फर्म


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।