Galaxy S26 में मिलेगा Pro और Edge से बेहतर बैटरी लाइफ, चार्जिंग फीचर्स में भी होगा बड़ा बदलाव

Samsung Galaxy S26 Battery: Samsung इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां बटोर रहा है। सैमसंग ने पिछले सप्ताह ही Galaxy S26 सीरीज को लाइनअप किया था। ऐसे में खबर आ रही है कि, इस सीरीज के बेस मॉडल Samsung Galaxy S26 के बैटरी लाइफ और चार्जिंग फीचर्स में बहुत बड़ा बदलाव किया जा सकता है। कुछ मीडिया रिपोर्ट का यह भी कहना है कि, बैटरी और चार्जिंग के मामलों में यह मॉडल Pro और Edge को भी पीछे छोड़ देगा।   

Samsung Galaxy S26 with 5500mAh  Battery
Samsung Galaxy S26 with 5500mAh Battery

Samsung Galaxy S26 में मिलेगा बड़ा बैटरी पैक

मिली हुई जानकारी के मुताबिक, Galaxy S26 में 5200mAh से 5500mAh तक की दमदार बैटरी मिल सकता है। इस सीरीज के अन्य दो मॉडल के बैटरी लाइफ की बात करें तो Galaxy S26 Pro में 4175mAh की बैटरी और Galaxy S26 Edge में 4078mAh की बैटरी दिए जायेंगे। वहीँ, इसके Ultra मॉडल में 5000mAh की बैटरी मिलने की उम्मीद है। इससे साफ पता चल रहा है कि Galaxy S26 में अन्य मॉडल की तुलना में बेहतर बैटरी मिलेगी। 

चार्जिंग फीचर्स में भी होगा बड़ा बदलाव

Samsung Galaxy S26 के चार्जिंग फीचर्स को अपग्रेट करने की बात चल रही है। फिलहाल कंपनी ने इसके चार्जिंग तकनीक का खुलासा नहीं किया गया है। लेकिन, दावा किया जा रहा है कि इसमें फ़ास्ट चार्जिंग फीचर्स दिया जायेगा, जिसमे Fast Charging, Wireless Charging और Reverse Charging शामिल होंगे। अन्य तीन मॉडल की बात करें तो Galaxy S26 Ultra में 45W से 60W का चार्जर मिल सकता है। वहीँ, Galaxy S26 Edge में 25W और Galaxy S26 Pro में 20W का चार्जर दिया जा सकता है।  

Samsung Galaxy S26 with Wireless Charging
Samsung Galaxy S26 with Wireless Charging

Samsung Galaxy S26 कब होगा लांच

Samsung ने स्पस्ट रूप से जानकारी दिया है कि, Galaxy S26 Series को मार्केट में जनवरी 2026 में लॉन्च कर सकती है। इस सीरीज में Samsung Galaxy S26 के आलावा, Galaxy S26 Pro, Galaxy S26 Edge और Galaxy S26 Ultra मॉडल भी शामिल है। अनुमान लगाया जा रहा है कि, सैमसंग का यह सीरीज मार्केट में लांच होते ही धमाल मचाएगा। वहीँ, इसकी कीमत को लेकर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है।

ये भी पढ़े !

बेस मॉडल की जगह लेगा Galaxy S26 Pro, सीरीज में भी होंगे बड़े बदलाव

आ गया सभी फ़ोन का बाप! 28000mAh बैटरी  200MP कैमरा, 30GB रैम के साथ धूम मचा रहा ये फ्लैगशिप स्मार्टफोन

32MP फ्रंट कैमरा, 12GB रैम के साथ भारत में  लांच हुआ Vivo T4R, जाने कीमत 


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।