Samsung Galaxy S26 Pro: सैमसंग इस समय अपने आगामी Galaxy S26 सीरीज पर काम कर रही है। पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर चर्चा ही रही थी कि, Galaxy S26 Pro बेस मॉडल की जगह ले सकता है। दूसरी तरफ इसके सीरीज में भी कई बदलाव किये जाने की बात चल रही है। कंपनी ने सीरीज को लेकर जानकारी दिया है कि इसमें दो नहीं, बल्कि चार मॉडल को शामिल किये जायेगे। फिलहाल कंपनी के तरफ से इसके लांच डेट और कीमत का खुलासा नहीं किया गया है, तो चलिए इसके बारे में जानते है।

क्या बेस मॉडल की जगह लेगा Samsung Galaxy S26 Pro?
91Mobile रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि, सैमसंग का अपकमिंग मॉडल Samsung Galaxy S26 Pro बेस मॉडल की जगह ले सकता है। हालाँकि, इसको लेकर के कंपनी ने कोई ऑफिशल जानकारी शेयर नहीं किया है। लेकिन, कुछ फीचर्स है, जिन्हे अपग्रेट किया जा सकता है। लेकिन, कंपनी का मानना है कि Galaxy S26 सीरीज में कई तरह के बंदलाव देखने को मिल सकते है।
Samsung Galaxy S26 सीरीज में होंगे कई बदलाव
Android Authority की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस सीरीज में One UI 8 सॉफ्टवेयर अपडेट में कई तरह के बदलाव देखने को मिल सकते है। दरअसल, इस अपडेट को प्रीमियम लेवल तक ले जाने की बात चल रही है, ताकि सैमसंग के यूजर को नया अनुभव देखने को मिलें। रिपोर्ट की मानें तो इसके सेकेंड बेस मॉडल S26 Pro को एंट्री-लेवल फ्लैगशिप में लाया जायेगा। वहीँ, इसके अन्य वैरियंट को हाई-एंड कैटेगरी के तहत पेश किया जायेगा।
Galaxy S26 सीरीज से क्यों हटाया जयेगा स्टैंडर्ड मॉडल
कपंनी ने बताया कि Galaxy S सीरीज का स्टैंडर्ड मॉडल को पूरी तरह से हटा दिए जायेंगे। इसके पीछे का सबसे बड़ा वजह ज्यादा डेटा खर्च होना और इसमें UI अपडेट ना मिलना। हालाँकि, यह बात अभी तक स्पस्ट नहीं हुई है। सिर्फ अपवाह चल रही है कि इसके स्टैंडर्ड मॉडल को हटाया जा सकता हैं।

Galaxy S26 सीरीज में कई मॉडल होंगे शामिल
Samsung ने ऑफिशल रूप से ऐलान कर दिया है कि Galaxy S26 सीरीज में अब दो की जगह चार मॉडल को शमिल किया जायेगा। इस सीरीज में आपको Galaxy S26, Galaxy S26 Pro, Galaxy S26 Edge और Galaxy S26 Ultra जैसे मॉडल शामिल किये जायेंगे। हालाँकि, कंपनी ने इसके फीचर्स और लांच डेट का खुलासा किसी भी प्लेटफॉर्म पर नहीं किया है।
ये भी पढ़े !
Lava Shark 2 गीकबेंच पर हुआ लिस्ट, लॉन्चिंग से पहले सामने आई कई जानकारियां
Motorola फिर मचाएगा धमाल, Moto G06 में मिलेगा कम दाम में प्रीमियम फीचर्स
गेमर्स की हुई मौज, Ayaneo लाएगा स्लाइड होने वाला Sony Xperia जैसा स्मार्टफोन