90,000 में सिर्फ FHD+ और 25W चार्जिंग? Samsung Galaxy S26 Pro पर क्यों भड़के यूजर्स

Samsung Galaxy S26 Pro: टेक कंपनी सैमसंग ने हर साल अपने फ्लैगशिप Galaxy S-Series स्मार्टफोन्स से मार्केट में धमाल मचाया है। अब रिपोर्ट्स और लीक्स से पता चल रहा है कि कंपनी 2026 में अपने अगले फ्लैगशिप Samsung Galaxy S26 Pro को लॉन्च करेगी। 

यह स्मार्टफोन Galaxy S25 का अपग्रेट वर्जन साबित होगा। हालांकि, इसके स्पेसिफिकेशंस को लेकर जो जानकारी सामने आई है, उसे देखकर टेक लवर्स का चेहरा गुस्से से लाल है, तो चलिए इसके पीछे का वजह जानते है।

Samsung Galaxy S26 Pro Charging
Samsung Galaxy S26 Pro Charging

यूजर्स क्यों नाराज़ हैं?

यह फोन Galaxy S25 का अपग्रेट वर्जन साबित होगा। ऐसी में खबर आ रही है कि Galaxy S26 Pro में सिर्फ FHD+ डिस्प्ले और 25W चार्जिंग का ही सपोर्ट दिया जा रहा है, जो 90,000 रुपये के बजट में सूट नहीं करता है। मतलब: इतने महंगे फ़ोन में सिर्फ बेसिक फीचर्स दिया जा रहा है। जबकि, मिडरेंज फ़ोन्स बनाने वाली कंपनी भी 20,000 के फ़ोन में अल्ट्रा-फास्ट चार्जिंग और 2K/QHD+ डिस्प्ले का सपोर्ट देती है। तब दोनों ब्रांड के फ़ोन में फर्क ही क्या रह जायेगा। 

Samsung Galaxy S26 Pro के लीक स्पेसिफिकेशन्स

Galaxy S26 Pro में लगभग 6.27 इंच का FHD+ OLED पैनल होगा, 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ। मतलब कि देखने, स्क्रॉल करने और गेमिंग करने का अनुभव स्मूथ और रिस्पॉन्सिव होगा। इसमें गेमिंग के लिए Exynos 2600 प्रोसेसर दिया जा सकता है, जो 2nm टेक्नोलॉजी पर आधारित होगा। 

इसमें पावर बैकअप के लिए 4300mAh बैटरी दिया जायेगा, जो सिर्फ 25W वायर्ड चार्जिंग फचर्स से लैस रहेगा। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा, जिसमे 50MP OIS (मेन कैमरा), 50MP Ultra Wide और 10MP 3x Telephoto लेंस शामिल है।

Samsung Galaxy S26 Pro Detailed Specification
Samsung Galaxy S26 Pro Detailed Specification

Samsung Galaxy S26 Pro कब होगा लांच?

कंपनी ने अभी तक Galaxy S26 सीरीज की आधिकारिक लॉन्च डेट का ऐलान नहीं किया है।लेकिन उम्मीद है कि कंपनी इसे जनवरी 2026 में ग्लोबल मार्केट में पेश कर सकती है। वहीँ, इसके कीमत को लेकर भी कुछ कहा नहीं जा सकता है। अनुमान लगाया है कि इसे मार्केट में 90,000 रूपए की कीमत में पेश करेगी।

ये भी पढ़े !

Samsung Galaxy S26 Pro की डिज़ाइन हुई लीक, जानें कब होगी इसकी लॉन्चिंग

Samsung Galaxy S26 Pro के फीचर्स हुआ लीक, जानें क्या होगा इसमें खास

CQC सर्टीफिकेशन्स पर नज़र आया Galaxy S26 Series, ग्लोबल मार्केट में जल्द होगी लॉन्चिंग


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।