Samsung Galaxy S26 series: साउथ कोरिया की मशहूर स्मार्टफोन कंपनी Samsung ने पिछले सप्ताह ही फोल्डेबल सीरीज को लांच किया था। अब खबर आ रही है कि Galaxy S26 Series को भी मार्केट में पेश कर सकता है।
हालाँकि, ऑफिशल रूप से इसके लांच डेट का खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन, अनुमान लगाया जा रहा है कि इस सीरीज को अगले साल लांच कर कर सकता है। फिलहाल कंपनी इस सीरीज पर काम कर रहा है। खबर यह भी मिली है कि इस सीरीज को अगले साल गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में लांच करेगी, तो आइये इसके बारे में विस्तार से जानते है।

Samsung Galaxy S26 सीरीज में मिलेगा अपग्रेड कैमरा सेटअप
लीक हुई मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक Galaxy S26 सीरीज को अपग्रेड कैमरा फीचर्स के साथ लांच किया जा सकता है। दरअसल, इस सीरीज के टॉप मॉडल में 200MP का Sony CMOS sensor दिया जा सकता है। इसके आलावा, दूसरा कैमरा 50MP टेलीफोटो लेंस और अल्ट्रावाइड सेंसर के साथ आ सकता है। इसके सेल्फी कैमरा को लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया है।
वहीँ, बेस मॉडल में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है। इसमें भी आपको 50MP का टेलीफोटो लेंस और 50MP का अल्ट्रावाइड लेंस का सपोर्ट मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए 32M या 50MP का फ्रंट कैमरा मिल सकता है।
Samsung Galaxy S26 सीरीज के संभावित स्पेसिफिकेशन्स
वैसे तो कंपनी के तरफ से इसके फीचर्स का खुलासा नहीं किया गया है। लेकिन, अनुमान लगाया जा रहा है कि इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Elite 2 का पावरफुल प्रोसेसर देखने को मिल सकता है, जो गेमिंग और मल्टीटास्किंग यूजर के लिए उपयुक्त साबित होगा। इसके आलावा, इस सीरीज में 16GB तक रैम और 512GB + 2TB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट दिया जा सकता है।
धुल, मिट्टी और पानी से बचाने के लिए इसमें IP68,IP69 डस्ट और वाटर प्रूफ रेटिंग का सपोर्ट मिल सकता है। इसके टॉप मॉडल में 6.9 इंच का 2x Dynamic AMOLED डिस्प्ले दिया जायेगा, जो 120Hz हाई रिफ्रेश रेट और 389PPI सपोर्ट से लेस रहेगा। बैटरी लाइफ की बात करें तो इसमें 5000mAh से 5500mAh तक की दमदार बैटरी मिल सकता है।

2026 में लांच होने की संभावना
Samsung Galaxy S26 series के लांच डेट को लेकर कोई अधिकारिक घोषणा नहीं किया गया है। उम्मीद जताई जा रही है कि इस फ्लैगशिप सीरीज को साल 2026 के शुरुआत तक में लांच किया जा सकता है। इसके कीमत के बारे में बता पाना थोड़ा मुश्किल साबित होगा। लीक खबरों के मुताबिक, इस फ्लैगशिप सीरीज को ₹79,990 की शुरूआती कीमत पर पेश किया जा सकता है।
ये भी पढ़े !
Samsung Galaxy S26+ इस बार नहीं होगा लांच, Ultra मॉडल में मिलेगा 200MP शानदार कैमरा मिलने की उम्मीद
लॉन्च से पहले लीक हुआ Samsung Galaxy S26 Edge के फीचर्स, जानें डिटेल