Samsung Galaxy S26 Series: टेक कंपनी सैमसंग अपने नई फ्लैगशिप Galaxy S26 सीरीज पर काम कर रही है। इस सीरीज को जल्द भारत समेत अन्य गलोबल बाजार में लांच किया जा सकता है। इस सीरीज में Galaxy S26 Pro और Galaxy S26 Edge जैसे दो मॉडल देखने को मिल सकते है।
कंपनी ने दावा करते हुए बताया कि इन मॉडल्स में 2 nm Exynos 2600 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जा सकता है। फिलहाल कंपनी इस सीरीज पर काम कर रही है। अगर यह बात सच होती है तो इस सीरीज के कीमत में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी, तो चलिए इसके बारे में जानते है।

Samsung Galaxy S26 सीरीज में अपग्रेड प्रोसेसर मिलने की संभावना
एक मीडिया रिपोर्ट से पता चला है कि सैमसंग अपनी Galaxy S26 Series में 2 nm Exynos 2600 प्रोसेसर का इस्तेमाल कर सकती है। यह सिर्फ अपवाह चल रही है। कंपनी ने इस बात को पूरी तरह से स्पस्ट नहीं किया है। अगर इस सीरीज में इस चिपसेट का इस्तेमाल किया जाता है तो इसकी कीमत में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस सीरीज को दिसंबर 2025 अंतिम या जनवरी 2026 के शुरुआत तक में लांच कर सकती है।
कीमत में क्यों होगी बढ़ोतरी
साल के पहली छमाही में सैमसंग के DX सेगमेंट के लिए कॉस्ट 29.2 प्रतिशत बढ़कर KRW 7.78 लाख करोड़ (लगभग 48,700 करोड़ रुपये) हो चुकी है, जिसके वजह से Galaxy S26 सीरीज महंगे कीमत में लांच हो सकती हैं। वही, कंपनी की रॉ मैटीरियल जैसे मोबाइल एप्लिकेशन प्रोसेसर्स (AP) भी 17.1% से बढ़कर 19.9% हो गई है।

Samsung Galaxy S26 सीरीज के लीक फीचर्स
GSMA रिपोर्ट के अनुसार, इस सीरीज में 6.27-इंच से 6.66-इंच तक का डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। यह डिस्प्ले बड़ा और पतले बेजेल्स के साथ आएगा, जो स्क्रॉलिंग में अच्छा अनुभव प्रदान करेगी। इस सीरीज के Pro मॉडल में 4300 mAh बैटरी और Edge मॉडल में 4200mAh की बड़ी बैटरी देखने को मिल सकती है। दोनों ही डिवाइस में फ़ास्ट चार्जिंग तकनीक दिए जाने की बात चल रही है। इस सीरीज में डाटा स्टोर करने के लिए LPDDR5X RAM का सपोर्ट मिलेगा।
ये भी पढ़े !
Snapdragon 8 Gen3 प्रोसेसर और 50MP फ्रंट कैमरा के साथ आया Honor Magic V Flip 2, जानें कीमत
सामने आई iPhone 17 Pro Max की लांच डेट और प्री-बुकिंग, यहाँ जानें डिटेल
Honor Magic 8 Series के कलर वैरियंट हुए लीक, यहाँ जानें पूरी जानकारी