Snapdragon को टक्कर देने आ रहा Exynos 2700, Galaxy S27 Ultra बनेगा नया गेम-चेंजर स्मार्टफोन

Samsung Galaxy S27 Ultra with Exynos 2700: Samsung अपने खुद के बनाए Exynos चिपसेट को फिर से प्रीमियम मार्केट में लाने की तैयारी कर रहा है। दक्षिण कोरिया से आई ताज़ा रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी 2027 से अपनी पूरी Galaxy S सीरीज़ में Exynos प्रोसेसर का उपयोग करेगी।

यह चिपसेट बेहतर परफॉर्मेंस, पावर एफिशियंसी और AI प्रोसेसिंग क्षमता के साथ Snapdragon को टक्कर देगा। कंपनी अब सभी रीजन में एक ही चिपसेट इस्तेमाल करने की रणनीति पर काम कर रही है, जिससे ऑप्टिमाइजेशन और प्रोडक्शन कॉस्ट में सुधार होगा।

जल्द होगी Exynos की वापसी

Samsung अपने दो मुख्य डिवीजन System LSI (चिपसेट डेवलपमेंट) और MX (मोबाइल डिवीजन) के बीच कोऑर्डिनेशन बेहतर कर रहा है। कंपनी का उद्देश्य है कि Exynos को फिर से ग्लोबल फ्लैगशिप लेवल पर लाया जाए और Snapdragon जैसी परफॉर्मेंस दी जाए। पिछले कुछ वर्षों से Galaxy S सीरीज़ में ज्यादातर Qualcomm Snapdragon चिप्स का इस्तेमाल किया जा रहा था, लेकिन अब Samsung Exynos को फिर से मजबूत करना चाहता है।

Samsung will use Exynos on all Galaxy S models for 2027
Samsung will use Exynos on all Galaxy S models for 2027

Galaxy S27 Ultra में कौन सा Exynos प्रोसेसर होगा?

रिपोर्ट्स के अनुसार, Galaxy S27 Ultra (2027) में कंपनी का नया Exynos फ्लैगशिप प्रोसेसर इस्तेमाल किया जाएगा, जो संभवतः Exynos 2700 या Exynos 2800 हो सकता है। यह चिप 3nm GAA (Gate-All-Around) प्रोसेस पर आधारित होगी, जिससे थर्मल एफिशियंसी, बैटरी ऑप्टिमाइजेशन, और AI प्रोसेसिंग में बड़ा सुधार देखने को मिलेगा। Samsung का लक्ष्य है कि यह प्रोसेसर Snapdragon 8 Gen सीरीज़ के बराबर या उससे बेहतर प्रदर्शन दे।

Exynos vs Snapdragon

Exynos को पहले हीटिंग और बैटरी ड्रेन जैसी समस्याओं के कारण आलोचना झेलनी पड़ी थी। लेकिन Exynos 2400 ने Galaxy S24 सीरीज़ में बेहतर परफॉर्मेंस दिखाते हुए यह साबित किया कि Samsung लगातार सुधार कर रहा है। अगर Exynos 2700 या 2800 इस ट्रेंड को जारी रखता है, तो Galaxy S27 Ultra वह फोन हो सकता है जो Exynos को दुबारा टॉप फ्लैगशिप चिप्स की लिस्ट में पहुंचा दे।

ग्लोबल लॉन्च स्ट्रैटेजी में बड़ा बदलाव

पहले Samsung अपने Galaxy S सीरीज़ फोन में रिजन-वाइज चिप्स Snapdragon (US, Korea) और Exynos (India, Europe) का इस्तेमाल करता था। लेकिन अब रिपोर्ट्स बताती हैं कि कंपनी भविष्य में सभी बाजारों में एक ही Exynos चिपसेट इस्तेमाल करेगी।

Galaxy S27 Ultra कब आएगा?

Samsung हर साल जनवरी–फरवरी में अपनी S सीरीज़ लॉन्च करता है। इसी ट्रेंड के अनुसार, उम्मीद है कि Galaxy S27 Ultra को जनवरी 2027 के आसपास लॉन्च किया जाएगा। फिलहाल, कंपनी ने इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।

source

ये भी पढ़े !

Samsung Galaxy S26 Edge AI Features: फोटो, वीडियो और पर्सनलाइज़ेशन में दिखेगा AI का जादू


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।