Samsung Galaxy Tab A11 की कीमत लीक, जानें कब होगा आगमन 

Samsung Galaxy Tab A11 Price Leak: सैमसंग इस समय अपने फ्लैगशिप टेबलेट Galaxy Tab A11 पर काम का रही है। इस डिवाइस को हाल ही में FCC, WiFi Alliance और IMEI डेटाबेस पर देखा गया था। लेकिन, वर्तमान समय में इस टेबलेट को Geekbench साइट पर लिस्ट किय गए है। 

इसके आलावा, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक यूजर ने पोस्ट शेयर कर इसके संभावित कीमत का भी खुलासा कर दिया है। लेकिन, कंपनी ने इसके लांच डेट को लेकर कोई जानकारी नहीं दिया है, तो चलिए इसके बारे में जानते है। 

Samsung Galaxy Tab A11 Price
Samsung Galaxy Tab A11 Price

Samsung Galaxy Tab A11 की कीमत आई सामने

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X हैंडल के एक यूजर ने एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमे इसके सभावित कीमत का खुलासा किया है। इस टैलेंट के WiFi मॉडल वाले बेस वैरियंट 64GB की कीमत EUR 199 और टॉप वैरियंट 128GB की कीमत EUR 239 बताई गई है। 

वहीँ, 4G मॉडल वाले बेस वैरियंट 64GB की कीमत EUR 229 और टॉप वैरियंट 128GB की कीमत EUR 279 के आसपास बताई गई है। फिलहाल इस टेबलेट को पेश नहीं किया गया है। उम्मीद है कि सितंबर से अक्टूबर के बीच में इस टेबलेट को लांच कर दिया जायेगा। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस टेबलेट को सबसे पहले यूरोप और चीन में पेश करेगा।

Samsung Galaxy Tab A11 के संभावित स्पेसिफिकेशन्स

हालाँकि, कंपनी ने इसके फीचर्स को किसी भी प्लेटफार्म पर रिवील नहीं किया है। Geekbench लिस्टिंग के अनुसार, इस टेबलेट में 5000mAh की दमदार बैटरी देखने को मिल सकता है। इस डिवाइस में बेहतर कनेक्टिविटी के लिए Bluetooth, Wi-Fi, LTE और GPS का सपोर्ट मिल सकता है। 

पर्फोमन्स के लिहाज से MediaTek Helio G99 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जा सकता है, जो गेमिंग और मल्टीमीडिया यूजर के लिए बेहतरीन विकल्प साबित होगा। इसके कैमरा फीचर्स को लेकर भी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। 

Galaxy Tab A11 Features
Galaxy Tab A11 Features

Samsung Galaxy Tab A11 में AI फीचर्स मिलने की उम्मीद

सैमसंग के Galaxy Tab A11 टेबलेट में Circle to Search, AI-powered photo editing और writing assistance जैसे कई AI फीचर्स देखने को मिल सकते है, जो आपके अनुभव को बेहतर बनाएगी। इसमें AI फीचर्स मिलने से पर्फोमन्स में सुधार होगा और बैटरी लम्बे समय तक टिकेगा।

ये भी पढ़े !

Samsung Galaxy Tab S11 Series रिटेल साइट पर हुआ स्पॉट, मार्केट में जल्द करेगी एंट्री

सामने आई Oneplus Pad 3 की कीमत, जानें कब शुरू होगी पहली सेल

Honor लाया 6.77 इंच LCD डिस्प्ले और डस्ट रेजिस्टेंस वाला जबरदस्त स्मार्टफोन, देखें फीचर्स व कीमत 


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।