Samsung Galaxy Tab S11 Series रिटेल साइट पर हुआ स्पॉट, मार्केट में जल्द करेगी एंट्री

Samsung Galaxy Tab S11 Series: टेक कंपनी सैमसंग अपने टेबलेट यूजर को बहुत बड़ी खुशखबरी देने वाला है। दरअसल, Galaxy Tab S11 Series को हाल ही में लाइनअप किया गया था, जिसे अब पोलैंड में एक रिटेलर की वेबसाइट पर देखा गया है। 

ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि, अगले सप्ताह होने वाले ‘Galaxy Unpacked Event’ में इस सीरीज को पेश किया जायेगा। कुछ मीडिया रिपोर्ट का मानना है कि, Apple के इवेंट से पहले ही इस सीरीज को लांच किया जा सकता है, तो आइये इसके बारे में जानते है।

Samsung Galaxy Tab S11 Series - Listing
Samsung Galaxy Tab S11 Series – Listing

पोलैंड के रिटेलर साइट पर नज़र आया Samsung का फ्लैगशिप टेबलेट

Samsung Galaxy Tab S11 Series को वर्तमान समय में पोलैंड के एक रिटेलर की वेबसाइट पर देखा गया है। इस लिस्टिंग से कन्फर्म हो गया कि इस सीरीज को अगले सप्ताह में पेश किया जायेगा। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस फ्लैगशिप सीरीज को “Galaxy Unpacked Event” में लांच किया जायेगा। 

Samsung Galaxy Tab S11 Series के संभावित स्पेसिफिकेशन्स

कंपनी ने इसके फीचर्स को लेकर पूरी तरह से खुलासा नहीं किया है। लीक मीडिया रिपोर्ट की मानें तो Tab S11 Series में Mediatek Dimensity 9400 का प्रोसेसर देखने को मिल सकता है, जो गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए बेहतर विकल्प साबित होगा। 

यह प्रोसेसर 3.63 GHz क्लाउड स्पीड टेक्नोलॉजी पर रन करने की क्षमता रखेगा। इसमें डाटा स्टोर करने के लिए 12GB रैम और 128GB + 256GB तक स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा। इस टेबलेट के रियर में 13MP का डुअल कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है। इसमें वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए 4K @ 30 fps तक का सपोर्ट मिल सकता है। 

Galaxy Unpacked Event में लांच होने की उम्मीद

इस टेबलेट सीरीज को सैमसंग के ही “Galaxy Unpacked Event” में  लांच किया जायेगा। इस इवेंट का आयोजन 4 सितंबर 2025 को किया जायेगा। एक मीडिया रिपोर्ट ने इसके संभावित कीमत का भी घोषणा कर दिया है। Galaxy Tab S11 के 128GB स्टोरेज वाई-फाई+ सेल्युलर (5G) मॉडल की कीमत PLN 4,399 (करीब 1,06,000 रुपए), 256GB स्टोरेज वाई-फाई वेरिएंट की कीमत PLN 4,099 (लगभग 99,000 रुपए) हो सकता है। 

Samsung Galaxy Tab S11 Series launch at Galaxy Unpacked Event
Samsung Galaxy Tab S11 Series launch at Galaxy Unpacked Event

वहीँ, Galaxy Tab S11 Ultra के बेस मॉडल की कीमत का खुलासा नहीं किया है। लेकिन, टॉप मॉडल 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत PLN 6,299 (करीब 1,52,000 रुपए) हो सकता है।

ये भी पढ़े !

IFA Berlin 2025 टेक इवेंट में Lenovo और Motorola का दिखेगा जलवा

Galaxy S26 Series के फीचर्स हुए लीक, गलोबल मार्केट में जल्द करेगी एंट्री

Galaxy S26 Edge: Snapdragon 8 Elite 2 Vs Exynos 2600 का गीकबेंच स्कोर हुआ लीक


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।