40,000 रुपये सस्ता हुआ Samsung Galaxy Z Fold 6 5G, अमेज़न फ्रीडम सेल का जबरदस्त ऑफर

Samsung Galaxy Z Fold 6 5G AI Smartphone: Amazon के ‘फ्रीडम सेल’ में Samsung Galaxy Z Fold 6 पर 24% का शानदार डिस्काउंट दिया जा रहा है। अगर आप भी सैमसंग के फ्लैगशिप स्मार्टफोन को खरीदने की सोच रहे है तो अमेज़न आपके लिए सबसे अच्छा मौका लेकर आया है। 

इसे आलावा, अगर आपके पास पहले सैमसंग का कोई फ्लैगशिप या मिडरेंज स्मार्टफोन है तो उन्ह एक्सचेंज करके नया फ़ोन खरीद सकते है। साथ ही, इस फ़ोन पर कुछ बैंक ऑफर्स भी दिए जा रहे है तो आइये इसके बारे में जानते है।

Samsung Galaxy Z Fold6 5G Amazon Freedom Sale
Samsung Galaxy Z Fold6 5G Amazon Freedom Sale

मुँह के बल गिरी Samsung Galaxy Z Fold 6 5G की कीमत

Amazon के इस ‘फ्रीडम सेल’ में सबसे बड़ी डील्स Samsung Galaxy Z Fold 6 फ्लैगशिप स्मार्टफोन पर कर रही है। दरअसल, इस डिवाइस को भारत में ₹1,64,999 की कीमत पर लिस्ट किया है। अगर कोई ग्रहक अमेज़न फ्रीडम सेल के तहत इस फ़ोन को खरीदते है तो कंपनी इसपर 24% की शानदार छूट दे रही है। ऑफर के बाद इस फ़ोन की कीमत सीधा ₹1,24,999 हो जाती है। यानी 40,000 रुपये तक की भारी बचत कर सकते है। अगर आपका भी ड्रीम Galaxy Z Fold 6 लेने का है तो इस ऑफर को हाथ से ना जाने दें।

Samsung Galaxy Z Fold 6 5G के फीचर्स

इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा यूनिट देखने को मिलता है, जो आपको शानदार फोटोज और वीडियो कैप्चर करने में मदद करेगा। इसमें OIS सपोर्ट वाला 50MP का प्राइमरी कैमरा, 12MP का अल्ट्रावाइड लेंस और 10MP का टेलीफोटो शूटर देखने को मिल जाता हैं। साथ ही, इस फ़ोन में 10MP का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है, जो सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए परफेक्ट विकल्प साबित होगा। 

अच्छी पर्फोमन्स और गेमिंग के लिए Snapdragon 8 Gen 3 का पावरफुल प्रोसेसर दिया गया है, जो 3.39 GHz क्लाउड स्पीड तकनीक पर रन करता हैं। 7.6-इंच का मेन डिस्प्ले और 6.3-इंच की कवर डिस्प्ले शामिल है, जिसे Dynamic AMOLED 2X पैनल पर तैयार किया गया हैं। दोनों ही डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और 374 PPI सपोर्ट के साथ आता है।

Samsung Galaxy Z Fold6 5G Discount
Samsung Galaxy Z Fold6 5G Discount

पावर बैकअप के लिए 4400mAh की डुअल बैटरी पैक और 25W फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट देखने को मिलता है। इस फ़ोन में कई दमदार AI फीचर्स देखने को मिलेंगे, जिसमे Photo Assist, Live Effect, Portrait Studio, Drawing Assist, Circle to Search, Browsing Assist, Audio Ambient और Transcript Assist जैसे फीचर्स शामिल है।

ये भी पढ़े !

Flipkart का बड़ा धमाका, Redmi Note 13 Pro पर मिल रहा 32% का जबरदस्त डिस्काउंट, चेक करें ऑफर 

अमेज़न फ्रीडम सेल में 46% सस्ता हुआ 50MP सेल्फी कैमरा वाला Honor 200 5G फ़ोन, जानें ऑफर डिटेल

iQOO फोन्स पर बंपर छूट! Freedom Sale 2025 में मिल रहा जबरदस्त ऑफर्स – देखे लिस्ट!


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।