Samsung ने लॉन्च किया One UI 8.5 Beta Program, Photo Assist और AuraCast जैसी मिलेगी नई खूबियां

Samsung ने Galaxy S25 Series यूज़र्स के लिए One UI 8.5 Beta Program लॉन्च किया है, जो UI और AI अनुभव को और स्मार्ट बनाता है। इसमें Photo Assist के साथ Continuous Photo Editing, Quick Share में ऑटोमैटिक लोग पहचान, और AuraCast ऑडियो ब्रॉडकास्ट शामिल हैं। 

नए Storage Share फीचर से सभी Galaxy डिवाइसेज़ की फाइल्स एक ऐप में एक्सेस की जा सकती हैं। Theft Protection के जरिए Failed Authentication Lock डिवाइस चोरी से सुरक्षा देता है। यह बीटा प्रोग्राम फिलहाल अमेरिका, यूके, कोरिया, भारत, पोलैंड और जर्मनी में उपलब्ध है।

One UI 8.5 के प्रमुख फीचर्स

1. Photo Assist के साथ Continuous Photo Editing

Samsung ने Photo Assist फीचर को अपग्रेड किया है। अब यूज़र किसी फोटो को एडिट करते समय AI-सजेशन, एडवांस्ड टूल्स और गाइडेंस का निरंतर उपयोग कर सकता है। इससे फोटो एडिटिंग फ्लो तेज़ और अधिक प्रिसाइज़ हो जाता है। फोटो एडिटिंग अब पहले से ज्यादा सहज और स्मार्ट हो गई है, जिससे यूज़र कम समय में बेहतरीन परिणाम पा सकते हैं।

2. Quick Share में ऑटोमैटिक पर्सन रिकग्निशन

One UI 8.5 में Quick Share को और स्मार्ट बनाया गया है। यह फीचर फोटो में मौजूद लोगों को अपने आप पहचानता है और तुरंत सुझाव देता है कि इसे किन कॉन्टैक्ट्स के साथ शेयर किया जाए। यह समय बचाता है और शेयरिंग अनुभव को बेहद आसान और सहज बनाता है।

3. AuraCast Audio Broadcast

Samsung ने ऑडियो शेयरिंग के लिए भी बड़ा कदम उठाया है। अब AuraCast टेक्नोलॉजी के ज़रिए यूज़र अपने आस-पास मौजूद डिवाइसेज़ के साथ ऑडियो ब्रॉडकास्ट कर सकता है। यूज़र अपने फोन के माइक्रोफोन का इस्तेमाल करके अपनी आवाज़ को भी लाइव ब्रॉडकास्ट कर सकता है। यह फीचर मीटिंग्स, प्रेजेंटेशन और ग्रुप मीडिया शेयरिंग के लिए बेहद उपयोगी है।

4. Storage Share: Galaxy डिवाइसेज़ के लिए यूनिवर्सल फाइल एक्सेस

One UI 8.5 में नया Storage Share फीचर जोड़ा गया है। यह सभी Galaxy डिवाइसेज़ जैसे टैबलेट, फोन या Samsung TV में मौजूद फाइल्स को My Files App में एक्सेस करने की सुविधा देता है। यूज़र बिना केबल और ऐप स्विच किए सभी फाइल्स एक ही जगह देख सकते हैं।

5. Theft Protection और Failed Authentication Lock

सिक्योरिटी के लिहाज से One UI 8.5 ने महत्वपूर्ण अपडेट दिए हैं। Failed Authentication Lock फीचर डिवाइस चोरी या अनऑथराइज्ड एक्सेस की स्थिति में बेहद कारगर साबित हो सकता है। यदि कोई व्यक्ति पासवर्ड/पिन गलत तरीके से कई बार डालता है, तो फोन तुरंत ऑटो-लॉक हो जाता है। यह फीचर यूज़र की डेटा सुरक्षा को और मजबूत बनाता है।

बीटा प्रोग्राम किन देशों में उपलब्ध है?

One UI 8.5 Beta फिलहाल केवल Galaxy S25 Series के लिए इन देशों में उपलब्ध है, जोकि इस प्रकार है।

  • 🇺🇸 United States
  • 🇬🇧 United Kingdom
  • 🇰🇷 Korea
  • 🇮🇳 India
  • 🇵🇱 Poland
  • 🇩🇪 Germany

यूज़र Samsung Members App के जरिए इस बीटा प्रोग्राम में रजिस्टर कर सकते हैं।

Galaxy S25 Series को सबसे पहले मिलेगा अपडेट

Samsung आमतौर पर अपनी नई UI अपडेट्स को पहले फ्लैगशिप डिवाइसेज़ पर टेस्ट करता है। इस बार भी Galaxy S25, S25+ और S25 Ultra यूज़र्स को One UI 8.5 का सबसे पहले अनुभव मिलेगा। बीटा टेस्टिंग के बाद यह अपडेट अन्य Galaxy डिवाइसेज़ पर धीरे-धीरे रोलआउट किया जाएगा।

Source

ये भी पढ़े ! iPhone के लिए बड़ा अपडेट, iOS 26.2 में आएंगी 8 नई शानदार खूबियाँ


Vishal Kumar

Vishal Kumar एक अनुभवी टेक लेखक और स्मार्टफोन एक्सपर्ट हैं, जिन्हें मोबाइल, स्मार्ट गैजेट्स, टेक्नोलॉजी, AI-सक्षम डिवाइसेज और उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स की गहरी समझ है। पिछले 7 वर्षों से Vishal लगातार टेक्नोलॉजी की दुनिया से जुड़ी बड़ी खबरों, रिव्यूज़ और एनालिसिस को एकदम आसान भाषा में पाठकों तक पहुँचाने का काम कर रहे हैं। Vishal का मानना है कि तकनीक को केवल एक्सपर्ट्स की चीज़ न मानकर, आम यूजर की जरूरत के मुताबिक समझना और समझाना चाहिए। यही कारण है कि वे अपने लेखों में केवल स्पेसिफिकेशन या फीचर्स नहीं, बल्कि यूज़र एक्सपीरियंस, वैल्यू फॉर मनी और लॉन्ग टर्म परफॉर्मेंस पर ज़ोर देते हैं।