Samsung ने One UI 8 को किया रोलआउट, Z Fold से लेकर S सीरीज है शामिल, देखें लिस्ट

One UI 8: टेक कंपनी Samsung ने अपने स्मार्टफोन और टैबलेट यूज़र्स के लिए One UI 8 अपडेट रोल आउट करना शुरू कर दिया है। यह अपडेट फ्लैगशिप, मिड-रेंज और बजट डिवाइस सभी के लिए कई नए फीचर्स, बेहतर परफॉर्मेंस और सिक्योरिटी सुधार लेकर आता है। 

One UI 8 में यूज़र इंटरफेस को अधिक स्मूदनेस, विजुअलली आकर्षक और यूज़र-फ्रेंडली देखने को मिलता है। इसमें नए विजेट्स, AI फीचर्स, कैमरा अपडेट्स और स्मार्ट बैटरी ऑप्टिमाइजेशन को भी शामिल किया गया हैं, तो आइये इसके बारे में जानते है।

Samsung के इन डिवाइसों को मिला One UI 8 अपडेट

फोल्डेबल और फ्लैगशिप डिवाइस

  • Galaxy Z Fold
  • Z Flip 6, 5, 4

Galaxy S सीरीज

  • S25 Series
  • S24 Series
  • S23 Series
  • S22 Series
  • Galaxy S24/S23FE

Galaxy Tab सीरीज

  • Tab S10 Series
  • Tab S9 Series

Galaxy A सीरीज

  • A56, A55, A54
  • A36, A35, A34
  • A26, A25, A17, A16, A15

Galaxy M सीरीज

  • M16, M36

इस लिस्ट को देखकर साफ है कि Samsung ने अपने फ्लैगशिप, मिड-रेंज और बजट डिवाइस को अपडेट देने में कोई कमी नहीं छोड़ी है।

One UI 8 supported devices
One UI 8 supported devices

One UI 8 में नए फीचर्स

One UI 8 अपडेट कई नए और उपयोगी फीचर्स के साथ आता है। इसमें UI को और भी यूज़र-फ्रेंडली और स्मूद बनाया गया है, तो आइये इसके बारे में जानते है ।

रिफ्रेश्ड UI और विजुअल इम्प्रूवमेंट

  • आइकॉन, वॉलपेपर और विजेट्स का नया डिजाइन मिला है। 
  • नोटिफिकेशन पैनल और क्विक सेटिंग्स में बेहतर लेआउट शामिल है। 
  • स्मूद एनीमेशन और ट्रांज़िशन्स में नहीं मिलेगी कोई कमी।

कैमरा और फोटो फीचर्स

  • कैमरा इंटरफेस को और ज्यादा यूज़र-फ्रेंडली बनाया गया है। 
  • फोटो एडिटिंग और वीडियो एडिटिंग टूल्स में सुधार किया गया है।
  • नए फिल्टर्स और AI-बेस्ड शॉट मोड भी दिए है।

परफॉर्मेंस और बैटरी ऑप्टिमाइजेशन

  • बैकग्राउंड ऐप्स का बेहतर मैनेजमेंट को बेहतर किया है। 
  • स्मार्ट बैटरी से डिवाइस की बैटरी लाइफ बढ़ाई गई है।
  • स्मूद मल्टीटास्किंग और गेमिंग परफॉर्मेंस काफी जबरदस्त मिलेंगे।

सिक्योरिटी और प्राइवेसी

  • Samsung Knox सिक्योरिटी में भी अपडेट शामिल है। 
  • निजी फ़ाइल और डेटा की बेहतर प्रोटेक्शन दिया है।
  • ऐप प्राइवेसी और लोकेशन कंट्रोल का सपोर्ट मिल जाता है।

ये भी पढ़े !

Monster Supercore Engine के साथ iQOO Neo 11 बनेगा पावरफुल गेमिंग स्मार्टफोन, जानें डिटेल

Xiaomi 17T और Pro हुआ IMEI सर्टिफिकेशन पर लिस्ट, अगले सेल होगा लांच

OnePlus 15s के फीचर्स आये सामने, फ्लैट डिस्प्ले के साथ मिलेगा शानदार लुक


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।