Samsung W26: स्मार्टफोन कंपनी सैमसंग ने अपना नया फोल्डेबल स्मार्टफोन W26 को लॉन्च कर दिया है। यह अब तक का सबसे पतला फोल्डेबल फ़ोन है, जो लक्ज़री लुक और दमदार फीचर्स के साथ लैस है। इसमें Snapdragon 8 Elite for Galaxy प्रोसेसर, 8 इंच और 6.5 इंच के 120Hz Dynamic AMOLED डिस्प्ले, तथा 200MP ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 16GB RAM और 512GB/1TB स्टोरेज के विकल्प हैं। इसका प्रीमियम बिल्ड Gorilla Glass Ceramic 2 और Armor Aluminum से बना है।
samsung-snapdragon-8-elite-200mp-camera-foldable-smartphone-launch

लक्ज़री डिज़ाइन और बिल्ड क्विलटी का जबरदस्त कॉम्बिनेशन
W26 का डिज़ाइन क्लासिक और प्रीमियम दोनों है। इसका बाहरी फ्रेम ग्लॉसी और मेटैलिक फिनिश में आता है, जो हाथ में पकड़ते ही लक्ज़री का एहसास कराता है। सैमसंग ने इस बार हिंज को और मजबूत बनाया है, जिससे फोल्डिंग का अनुभव और भी स्मूद होता है।
Samsung W26 में Gorilla Glass Ceramic 2 का इस्तेमाल किया गया है जो स्क्रैच और झटकों से बेहतरीन सुरक्षा प्रदान करता है। इसके अलावा, इसका फ्रेम Reinforced Armor Aluminum से बना है, जिससे फोन हल्का (सिर्फ 215 ग्राम) होने के बावजूद मजबूत बना रहता है।
Samsung W26 में मिलेगा पावरफुल प्रोसेसर
Samsung W26 में Snapdragon 8 Elite for Galaxy चिपसेट दिया गया है, जो यूजर को अल्ट्रा-फास्ट परफॉर्मेंस देता है। यह वही प्रोसेसर है जो फ्लैगशिप स्मार्टफोनों में इस्तेमाल होता है। डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 8 इंच की इनर डिस्प्ले दिया है, जो Dynamic AMOLED 2X और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। वही, 6.5 इंच की आउटर डिस्प्ले शामिल है।
मिलेगा शानदार कैमरा सेटअप
कैमरा फीचर्स की बात करें तो Samsung W26 में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमे 200MP का प्राइमरी कैमरा, 12MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 10MP का टेलीफोटो लेंस दिया गया है। वही, सेल्फी के लिए भी हाई रेज्युलेशन का सपोर्ट मिल जाता है।
पावर बैकअप के लिए 4400mAh की बैटरी दी गई है। यह फास्ट चार्जिंग, वायरलेस चार्जिंग और रिवर्स चार्जिंग के साथ आता है। वही, कनेक्टिविटी के लिए 5G, Wi-Fi 7, Bluetooth 5.4 और USB Type-C जैसी कनेक्टिविटी फीचर्स शामिल हैं।

कीमत और उपलब्धता
कपनी ने इस फोल्डेबल फ़ोन को सिर्फ चीन में लांच किया है। उम्मीद है कि, आने वाले समय में इस डिवाइस को भारत समेत अन्य देशो में पेश किया जा सकता है। Samsung W26 की कीमत CNY 16,999 (लगभग ₹2,00,000 भारतीय रुपये) रखी गई है। यह कीमत इसे अल्ट्रा-प्रीमियम कैटेगरी में रखी है।
ये भी पढ़े !
Nubia Z80 Ultra के कलर वैरियंट्स हुए लीक, जानें पूरी जानकारी
लांच से पहले Oppo Reno 15 Pro Max की कीमत हुई लीक, जानें संभावित फीचर्स
