Samsung Galaxy Tab S10 Lite: अगर आप भी सैमसंग ब्रांड के नए और दमदार फीचर्स वाला टेबलेट खरीदने का प्लान कर रहे है तो इसके लिए आपको कुछ दिन इंतज़ार करना पड़ेगा। दरअसल, सैमसंग अपना नया टैबलट Galaxy Tab S10 Lite को लाने की तैयारी में है, जिसे बहुत जल्द मार्केट में पेश किया जा सकता है।
फिलहाल कंपनी ने इसके लांच डेट का खुलासा नहीं किया है। एक लीक रिपोर्ट से पता चला है कि, कंपनी इस डिवाइस को मिडरेंज बजट में लांच करेगा। इसमें 8GB तक वर्चुअल रैम, 8000mAh की दमदार बैटरी और इन-हाउस Exynos 1380 का प्रोसेसर देखने को मिल सकता है, जो सैमसंग का ही रहने वाला है, तो आइये इसके बारे में जानते है।

Samsung Galaxy Tab S10 Lite के संभावित स्पेसिफिकेशन्स
इस टेबलेट को अभी गूगल प्ले कंसोल वेबसाइट पर मॉडल नंबर SM-X406B के साथ देखा गया है। कई मीडिया रिपोर्ट का दावा है कि, इस डिवाइस को Arm Mali G68 GPU के साथ उतारा जायेगा, जो रैम और स्टोरेज के लिए उपयुक्त रहेगा। साथ ही, इस डिवाइस में 10.4 इंच से 11.1 इंच तक का LCD पैनल वाली डिस्प्ले देखने को मिल सकती हैं।
हैवी टास्क को हैंडल करने के लिए ऑक्टाकोर प्रोसेसर और 2.4 गीगाहर्ट्स टेक्नोलॉजी का भी इस्तेमाल किया जायेगा। फोटोग्राफी के लिए इस टेबलेट में 8MP का प्राइमरी सेंसर और 5MP का सेल्फी सेंसर देखने को मिल सकता है। कंपनी इस डिवाइस को आउट ऑफ द बॉक्स यह टैबलेट एंड्रॉयड 14 पर लांच कर सकती है, जिसे बाद में एंड्रॉड 15 में भी अपग्रेट किया जायेगा।
बजट रेंज में मिलेंगे कई धांसू फीचर्स
Samsung Galaxy Tab S10 Lite में डाटा स्टोर करने के लिए 6GB + 8GB तक रैम देखने को मिल सकता है। इसमें इंटेनल स्टोरेज के साथ 64GB + 128GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट भी मिलेगा। बाद में इसे मैक्रो SSD कार्ड के माध्यम से 1TB तक बढ़ा सकते है। गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए इसमें सैमसंग का ही प्रोसेसर दिया जायेगा। रिपोर्ट की मानें तो इस डिवाइस में इन-हाउस Exynos 1380 चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है।

कब होगा लांच
Samsung Galaxy Tab S10 Lite टेबलेट को जल्द ही मार्केट में उतारा जायेगा। हालाँकि, कंपनी ने इसके लांच डेट का खुलासा अभी तक नहीं किया है। साथ ही, कंपनी ने इसके कीमत को लेकर भी कोई पुस्टि नहीं की है। कहा जा रहा है कि इस टेबलेट को मिडरेंज बजट में लांच करेगा।
ये भी पढ़े !
Samsung Galaxy Tab S10 Lite हुआ BIS सर्टिफिकेशन पर लिस्ट, मिलेगा 11 इंच का शानदार डिस्प्ले
IPS डिस्प्ले और 7040mAh बैटरी के साथ Lenovo Idea Tab भारत में हुआ लांच, कीमत 20 हज़ार से कम
BIS सर्टिफकेशन पर लिस्ट हुआ Samsung Galaxy Tab 11 Ultra, भारत में जल्द देगा दस्तक