SmartPhone with Big Battery: श्याओमी के सब-ब्रांड कंपनी (Redmi और Honor) ऐसे स्मार्टफोन पर काम कर रही है, जिसमे 9000mAh से ज्यादा बैटरी लाइफ देखने को मिलेगी। यह स्मार्टफोन साल के आखिरी तक में एंट्री कर सकता है।
फ़िलहाल कंपनी इन फ़ोन्स पर काम कर रही है। दोनों फ़ोन्स के बैटरी में सिलिकॉन कार्बन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जायेगा, जो बैटरी को ज्यादा टिकाऊ बनाएगा। इस फोन का बैटरी स्लिम और डिजाइन के साथ दस्तक देगा, तो आइये इसके बारे में जानते है।
दोनों ही फ़ोन्स के बैटरी में मिलेगा सिलिकॉन कार्बन टेक्नोलॉजी का सपोर्ट
टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन (चीनी से अनुवादित) के मुताबिक, इन दोनों स्मार्टफोन में 9000mAh से 10,000mAh तक की बैटरी देखने को मिलेगी। कंपनी ने दावा किया है कि, इस फोन की मोटाई सिर्फ 8.5mm ही होगी। इसके चार्जिंग साइकल में भी ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा।
अगर इन दो फ़ोन्स को मार्केट में लांच किया जाता है तो Redmi और Honor दुनिया की पहली सबसे ज्यादा क्षमता देने वाली स्मार्टफोन कंपनी बन जाएगी। हालाँकि, इससे पहले मोबाइल कांग्रेस जैसे टेक शो में कुछ टेक कंपनियों ने 20000mAh तक की बैटरी वाला फ़ोन पेश किया है। लेकिन, यह फ़ोन्स अभी तक मार्केट में उपलब्ध नहीं हुए है।

टेक कंपनी Redmi और Honor मार्केट में मचाएगी धमाल
यह पहली बार हो रहा है कि दो ब्रांड मिलकर बड़ी बैटरी लाइफ वाले फ़ोन्स लांच करेगी। Xiaomi का दावा है कि इसी साल इन दो फ़ोन्स को लांच किया जायेगा। हालाँकि, कंपनी ने इसकी लांच डेट की पुस्टि नहीं किया है। शायद यही वजह है कि साल 2025 का आखिरी महीना स्मार्टफोन यूजर के लिए काफी यादगार रहने वाला है। हालाँकि, इस बात क कोई गेरेंटी नहीं है कि इन दो फ़ोन्स को दिसंबर 2025 में पेश किया जायेगा।
Redmi और Honor के फ़ोन्स के क्या होंगे नाम
हालाँकि, इन दोनों ब्रांड ने अभी तक फ़ोन्स के नाम का जिक्र नहीं किया है। लेकिन, एक मीडिया रिपोर्ट से पता चला है कई Honor अपने फ़ोन को ‘Honor Power 2’ के नाम से मार्केट में लांच कर सकती है। दूसरी तरफ Redmi के फ़ोन के नाम को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है।
ये भी पढ़े !
Honor 400 Smart 5G गलोबल मार्केट में हुआ लांच, मिलेगा Magic UI 9.0 अपडेट के साथ कई धांसू फीचर्स
IPS डिस्प्ले और 7040mAh बैटरी के साथ Lenovo Idea Tab भारत में हुआ लांच, कीमत 20 हज़ार से कम
Lava Blaze AMOLED 2 5G की लांच डेट कन्फर्म, मिलेंगे कई लाजवाब फीचर्स