Smartphones With 7000mAh+ Battery: भारत में धूम मचा रहा 7000mAh+ से ज्यादा बैटरी वाला ये फ़ोन्स, देखें लिस्ट

Smartphones With 7000mAh+ Battery: अगर आप भी ऐसे स्मार्टफोन की तलाश कर रहे है, जो गेमिंग और मल्टीटास्किंग करते समय अच्छा बैटरी बैकअप प्रादन करेंग तो ऐसे में इन पांच ब्रांड के फ़ोन्स बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है। इस लिस्ट में OnePlus, Vivo, iQOO, Oppo और Poco जैसे ब्रांड के फ़ोन्स शामिल है। इन सभी फ़ोन्स की कीमत 30,000 रूपए से कम है। ट्रेवल, गेमिंग और मल्टीटास्किंग में अच्छा रिपॉन्स चाहते है इनमे से किसी एक ब्रांड के फ़ोन्स को बेहिचक चुन सकते है, तो चलिए इसके बारे में जानते है। 

Oppo K13 5G with 7000mAh Battery
Oppo K13 5G with 7000mAh Battery

Oppo K13 5G

ओप्पो के इस फ़ोन को हाल ही में लांच किया गया है, जिसमे आपको 7000mAh की दमदार बैटरी देखने को मिलता है। साथ ही, इस फ़ोन में 80W का SuperVOOC फास्ट चार्जिंग तकनीक का इस्तेमाल किया गया है, जिसके माध्यम से कम टाइम में फ़ोन को फुल चार्ज किया जा सकता है। कंपनी का मानना है कि सिंगल चार्ज पर इस फ़ोन को दो तक आराम से इस्तेमाल कर सकते है। इसके 8GB+128GB की कीमत ₹17,725 और 8GB+256GB की कीमत ₹19,999 है, जो Flipkart और Amazon पर लिस्ट है।

Vivo T4 5G with 7,300mAh Battery
Vivo T4 5G with 7,300mAh Battery

Vivo T4 5G

Vivo T4 5G में 7,300mAh की बैटरी और 90W चार्जिंग का फ़ास्ट चार्जर दिया गया है। इस फ़ोन को फुल चार्ज होने में सिर्फ 23 मिनट का समय लगता है। इसे एक बार चार्ज करने पर तीन दिनों तक आराम इस्तेमाल कर सकते है। यह फ़ोन गेमर्स के लिए शानदार विकल्प साबित होगा। क्योंकि गेमिंग करते समय उन्हें लंबा बैटरी बैकअप मिलेगा। इस फ़ोन की शुरूआती कीमत ₹21,968 है। वहीँ, इसके टॉप मॉडल 12GB+256GB की कीमत ₹25,999 रखा गया है।

Poco F7 5G with 7550mAh Battery
Poco F7 5G with 7550mAh Battery

Poco F7 5G

इसमें भी 90W का फास्ट चार्जिंग तकनीक देखने को मिल जाता है, जो 7550mAh की बाहुबली बैटरी से                  लैस है। इस फ़ोन को सिंगल चार्ज पर तीन दिन तक इस्तेमाल कर सकते है और बिना इस्तेमाल की 7 दिनों तक फ़ोन को ऑन रख सकते है। कंपनी ने इस फ़ोन को दो वैरियंट में लांच किया है, जिसमे 12GB+256GB और 12GB+512GB शामिल है। इसकी कीमत क्रमश ₹31,999 और ₹33,999 है।

iQOO Z10 5G with 7,300mAh Battery
iQOO Z10 5G with 7,300mAh Battery

iQOO Z10 5G

बैटरी और पर्फोमन्स के मामलों में IQOO का फ़ोन भी पीछे नहीं है। अगर आप IQOO का फ़ोन चाहते है तो Z10 5G मॉडल बेस्ट ऑप्शन बन सकता है, जिसे हाल ही में पेश किया गया है। इस फ़ोन को तीन वैरियंट में उतारा है, जिसमे 8GB+128GB की कीमत ₹21,998, 8GB+256GB की कीमत ₹23,998 और 12GB+256GB की कीमत ₹25,998 है। इस डिवाइस में 7,300mAh की बैटरी और 90W फ़ास्ट चार्जिंग तकनीक का सपोर्ट मिल जाता है।

OnePlus Nord CE 5 5G with 7,100mAh Battery
OnePlus Nord CE 5 5G with 7,100mAh Battery

OnePlus Nord CE 5 5G

OnePlus शुरुआत से अपने लुक और हार्डवेयर के लिए जाना जाता है। इस फ़ोन में आपको  7,100mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। यह बैटरी लाइफ 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग तकनीक को सपोर्ट करते है। इस फ़ोन को एक बार चार्ज करने पर लगभग 2 दिन का बैकअप आराम से मिलेगा। यह फ़ोन मार्केट में तीन अलग-अलग वैरियंट में उपलब्ध है। इसकी शुरूआती कीमत ₹24,999 और टॉप मॉडल की कीमत ₹28,999 है।

ये भी पढ़े !

Snapdragon चिप, 50MP कैमरा और 8GB रैम के साथ खरीदें Lava का ये धांसू फ़ोन, कीमत 10 हज़ार से कम

3300 रूपए सस्ता हुआ Poco C75 5G फ़ोन, जानें क्या है ऑफर डिटेल

SmartPhone with Big Battery: Xiaomi के दो सब-ब्रांड कंपनी लांच करेगी 9000mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन


Vishal Kumar

Vishal Kumar एक अनुभवी टेक लेखक और स्मार्टफोन एक्सपर्ट हैं, जिन्हें मोबाइल, स्मार्ट गैजेट्स, टेक्नोलॉजी, AI-सक्षम डिवाइसेज और उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स की गहरी समझ है। पिछले 7 वर्षों से Vishal लगातार टेक्नोलॉजी की दुनिया से जुड़ी बड़ी खबरों, रिव्यूज़ और एनालिसिस को एकदम आसान भाषा में पाठकों तक पहुँचाने का काम कर रहे हैं। Vishal का मानना है कि तकनीक को केवल एक्सपर्ट्स की चीज़ न मानकर, आम यूजर की जरूरत के मुताबिक समझना और समझाना चाहिए। यही कारण है कि वे अपने लेखों में केवल स्पेसिफिकेशन या फीचर्स नहीं, बल्कि यूज़र एक्सपीरियंस, वैल्यू फॉर मनी और लॉन्ग टर्म परफॉर्मेंस पर ज़ोर देते हैं।