Snapdragon 6s Gen 4: अब गेमिंग और फोटोग्राफी की दुनियां में धमाल मचाएगा ये पावरफुल चिपसेट 

Qualcomm का नया Snapdragon 6s Gen 4 प्रोसेसर को 4nm प्रोसेस पर तैयार किया है, जिसे बजट और मिड-रेंज स्मार्टफोन्स के लिए बनाया गया है। इसमें 8-कोर Kryo CPU, 59% तेज GPU, LPDDR5 रैम सपोर्ट, और 200MP कैमरा तक की क्षमता है। यह 5G Release 16, Wi-Fi 6E और Bluetooth 5.4 जैसी आधुनिक कनेक्टिविटी के साथ आता है, तो चलिए इसके बारे में जानते है।

4nm प्रोसेसटेक्नोलॉजी पर बना है यह पावरफल प्रोसेसर

Snapdragon 6s Gen 4 को 4nm प्रोसेस टेक्नोलॉजी पर तैयार किया गया है। यह वही उन्नत आर्किटेक्चर है जो आज के कई प्रीमियम चिपसेट्स में देखने को मिलता है। 4nm टेक्नोलॉजी का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इससे प्रोसेसर तेज़ परफॉर्मेंस के साथ कम बैटरी खर्च करता है।

Snapdragon 6s Gen 4 Features
Snapdragon 6s Gen 4 Features

गेमर्स को मिलेगा ये धांसू फीचर्स

Snapdragon 6s Gen 4 को खासतौर पर गेमिंग को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। इसमें Variable Rate Shading (VRS) और Game Quick Touch जैसी तकनीकें दी गई हैं। VRS तकनीक गेमिंग के दौरान फ्रेम रेट को स्थिर बनाए रखती है, जबकि Game Quick Touch टच रेस्पॉन्स टाइम को घटाकर आपके गेमिंग अनुभव को और भी रियल बनाती है। PUBG, BGMI, Call of Duty या Asphalt जैसे हाई ग्राफिक्स गेम्स अब मिड-रेंज स्मार्टफोन्स में भी बेहतरीन प्रदर्शन देंगे।

रील क्रिएटर्स को मिलेगा 200MP सेंसर का सपोर्ट

क्वालकॉम ने कैमरा सेगमेंट में भी बड़ा सुधार किया है। Snapdragon 6s Gen 4 अब 200 मेगापिक्सल तक के कैमरा सेंसर को सपोर्ट करता है, जो इस प्राइस रेंज में एक जबरदस्त फीचर है। इसके साथ इसमें Multi-Frame Noise Reduction (MFNR) और AI-बेस्ड इमेज प्रोसेसिंग जैसी तकनीकें दी गई हैं।

AI और स्मार्ट फीचर्स

Snapdragon 6s Gen 4 में क्वालकॉम का अपडेटेड AI इंजन दिया गया है जो फोटो क्वालिटी, फेस रिकग्निशन और रियल-टाइम ऑब्जेक्ट डिटेक्शन जैसे कामों में ज्यादा सटीकता लाता है। AI आधारित Multi-Frame Noise Reduction से कम रोशनी में ली गई तस्वीरों की क्वालिटी में सुधार होता है।

किन स्मार्टफोन्स में मिलेगा Snapdragon 6s Gen 4?

क्वालकॉम ने अभी तक किसी खास ब्रांड का नाम नहीं बताया है, लेकिन उम्मीद है कि Motorola, Redmi, Poco, Realme, iQOO और Samsung जैसे ब्रांड्स इस चिपसेट को शामिल करेगा। संभावना है कि यह प्रोसेसर ₹15,000 से ₹25,000 की रेंज वाले 5G स्मार्टफोन्स में देखने को मिलेगा।

ये भी पढ़े !

Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर और 7650mAh बैटरी के साथ तहलका मचाएगा OnePlus Ace 6, जानें डिटेल

Samsung Galaxy S26 Ultra की डिटेल्स आई सामने, मिलेगा 200MP कैमरा, Snapdragon 8 Elite Gen 2 और S Pen सपोर्ट

7000mAh बैटरी और Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिप के साथ तबाही मचाएगा Poco F8 Ultra, जानें डिटेल


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।