TCL NxtPaper 60 Ultra गलोबल मार्केट में हुआ लांच, जानें फीचर्स और कीमत

TCL NxtPaper 60 Ultra: टेक कंपनी TCL ने अपना बजट स्मार्टफोन NxtPaper 60 Ultra को लांच कर दिया है। कंपनी ने इस फ़ोन को चीनी बाजार में पेश किया है। यह स्मार्टफोन NXTPAPER 4.0 डिस्प्ले तकनीक के साथ आता है, जो यूजर को नया अनुभव प्रदान करेगी। 

अगर आप फ़ोन पर ज्यादा टाइम तक एक्टिव रहते है तो यह फ़ोन आपके लिए शानदार विकल्प बन सकता है। इसके आलावा, इस फ़ोन में 50MP का पेरिस्कोप लेंस और MediaTek Dimensity 7400 का प्रोसेसर दिया गया है, तो चलिए इसके फीचर्स और कीमत के बारे में जानते है। 

TCL NxtPaper 60 Ultra Specifications
TCL NxtPaper 60 Ultra Specifications

TCL NxtPaper 60 Ultra के स्पेसिफिकेशन्स

फीचर्स की बात करें तो इस फ़ोन में 7.2 इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है। इसके आलावा, गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 7400 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है, जो 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स और 2.6GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। 

इसमें डाटा स्टोर करने के लिए 8GB + 12GB रैम और 128GB + 256GB इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट देखने को मिल जाता है। इस फ़ोन में स्टायलस पेन जैसा T-Pen Magic का भी फीचर्स दिया गया है। इसमें NXTPAPER 4.0 में नैनो-मैट्रिक्स लिथोग्राफी तकनीक का भी इस्तेमाल किया गया है। 

फोटोग्राफी और विडिओग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमे OIS सपोर्ट के साथ 50MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रावाइड लेंस और 50MP का पेरिस्कोप लेंस देखने को मिलता है। वहीँ, सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। पावर बैकअप के लिए 5200mAH की दमदार बैटरी और 33W का फ़ास्ट चार्जिंग तकनीक दिया गया है।

TCL NxtPaper 60 Ultra Price
TCL NxtPaper 60 Ultra Price

TCL NxtPaper 60 Ultra की कीमत और उपलब्धता

NxtPaper 60 Ultra स्मार्टफोन को गलोबल बाजार में दो अलग-अलग स्टोरेज वैरियंट में लांच किया है। इसके बेस वैरियंट 12GB रैम + 256GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत €449 (इंडियन करंसी में 46,262 रूपए) है। वहीँ, टॉप वैरियंट 12GB रैम + 512GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत €499 (इंडियन करंसी में 51,413) रखा गया है।

ये भी पढ़े !

6000mAh बैटरी और AMOLED डिस्प्ले के साथ OPPO Reno 14 FS 5G लांच, जानें कीमत

Redmi Turbo 5 Pro के फीचर्स लीक, जानें कब होगी लांच

OPPO F31 Series की लांच डेट आई सामने, मार्केट में इस दिन मचाएगी धूम


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।