Tecno Camon 40 Pro AI Features: दमदार AI टेक्नोलॉजी और स्टाइलिश लुक के साथ जल्द होगा लॉन्च

Tecno Camon 40 Pro AI Features: भारत में धूम मचाने के लिए स्मार्टफोन कंपनी Tecno लाने जा रही है अपना ऐसा फ़ोन, जिसमे AI की अंबार छाने वाली है। इस फ़ोन में नार्मल फीचर्स के साथ-साथ ढेरों AI फीचर्स देखने को मिलेंगे, जो इस फ़ोन को काफी खास बनाता है। अगर आप भी नए जनरेशन में AI से भरपूर स्मार्टफोन की तलाश कर रहे है, तो Tecno Camon 40 Pro आपके लिए बेहतरीन विकल्प बन सकता है।

इतना ही नहीं, इस अपकमिंग फ़ोन में HIOS 15 सॉफ्टवेयर अपडेट, MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर और 50MP का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। इस डिवाइस को IP68/69 रेटिंग के साथ पेश करेगा, ताकि फ़ोन को लंबे समय तक सेव रखा जा सके, तो आइये इसमें मिलने वाले AI फीचर्स के बारे में विस्तार से जानते है।  

Tecno AI So Easy से लैस रहेगा यह फ़ोन 

कंपनी इस डिवाइस को Tecno AI So Easy Features के साथ पेश करेगा, जो एक तरह का AI बेस्ड सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर अपडेट है। इसका मुख्य काम फोन को और भी अधिक स्मार्ट और उपयोगी बनाना, जिससे यूजर घंटों का काम मिनटों में कर लें। इसके अंदर में “Ask Ella” जैसे एक स्मार्ट फीचर्स देखने को मिलेंगे, जो आपके रोजमर्रा जीवन को और आसान बनाते हैं।

AI Full-Link Call Assistant - Camon 40 Pro
AI Full-Link Call Assistant – Camon 40 Pro

Ask Ella

Ask Ella कई तरह के डाउट को किलियर करने का काम करता है, जो अलग-अलग अर्थों के साथ उपलब्ध हैं। Ask Ella का मुख्य अर्थ किसी के बारे में “एला” से कुछ पूछना। उदाहरण के लिए समझें, अगर किसी भी आदमी का नाम Ella तो वह एक तरह का प्रश्न हो सकता है।

ये भी पढ़े ! Nothing OS 3.2 टेक्नोलॉजी और LTPO AMOLED डिस्प्ले के साथ जल्द लांच होगा Nothing Phone 3, देखें फीचर्स 

AI Full-Link Call Assistant में मिलेंगे ये 4 जबरदस्त फीचर्स 

यह एक तरह का AI फीचर्स है, जिसका मुख्य काम यूजर को कॉल सहायक प्रदान करना है। यह कॉल को सुधारने का काम करता है। इसमें 4 धांसू फीचर्स को शामिल किया गया है, जिसमे AI Call Noise cancellation, AI Call Translator, AI Call Summary और AI Auto Answer शामिल है।  

  • AI Call Noise cancellation: यह सिस्टम माइक्रोफोन पर बेस्ड है, जो ईयरफोन के बाहर और अंदर की आवाज़ों को “सुनता” है, और कॉल करते समय यूजर को बहार की शोर से बचाता है। 
  • AI Call Translator: यह एक टेक्नोलॉजी है, जो आपको रियल टाइम में फोन कॉल के दौरान भाषाओं को दूसरे भाषा में बदलने का ऑप्शन प्रादानं करती है। यह तकनीक स्पीच रिकग्निशन, मशीन ट्रांसलेशन और टेक्स्ट-टू-स्पीच जैसे AI गैजेट्स के लिए इस्तेमाल किया जाता है। 
  • AI Call Summary: यह स्वतंत्र रूप से बातचीत (conversations) को समरी में तैयार करने का काम करता है, जिससे यूजर महत्वपूर्ण बातों का कम समय में कैप्चर कर सके। इससे कॉल पर बातचीत भी हो जाएगी और कोई समस्या भी उत्पन नहीं होगा।  
  • AI Auto Answer: यह AI का ही एक फीचर है, जो किसी डिवाइस या सिस्टम को आने वाली बातचीत (जैसे कि कॉल या मैसेज) को स्वतंत्र रूप से उत्तर देने की अनुमति प्रदान करती है। 

आपके एक्टिविटीज में काम आएंगे AI Studio के ये 5 फीचर्स 

AI स्टूडियो एक ऐसा तकनीक है, जिसे मोबाइल यूजर के लिए बनाया गया है। इसके माध्यम से आप AI से जुड़े एप्लिकेशन बनाने की प्रक्रिया को आसान बनाना, AI स्टूडियो का इस्तेमाल  करना, और अन्य AI मॉडलों पर उपयोग करने का अनुभव प्रदान कर है, जो कुछ इस प्रकार से है। 

AI Eraser 2.0: यह एक AI मैजिक इरेज़र टूल है, जो आपके में किसी भी ऐसी वस्तु को हटाने की सुविधा प्रादन करता है, जिन्हे आप Hide करना चाहते हैं। ऑब्जेक्ट रिमूवल तकनीक का इस्तेमाल करके आप उन्हें हटा सकते है ओट अपनी फोटो को यादगार बना सकते हैं।

AI Image Extender: इस फीचर्स के माध्यम से आप फोटो को छोटा या बड़ा कर सकते है। इसके आलावा फोटो को सुंदर बनाने के लिए उनमे कुछ चीजों को शामिल कर सकते है। 

AI Sharpness Plus: यह एक AI शार्पनिंग फीचर है, जिसका मुख्य काम फोटो के किनारो को डीपिक्सल करता है, जिससे आपका फोटो और भी बेहतर बने। 

AI Perfect Face: इस फीचर्स के माध्यम से किसी भी आदमी के चेहरे की विशेषताओं का इस्तेमाल करके उसकी पहचान स्पस्ट रूप से कर सकते है।

ये भी पढ़े ! AI Eraser 2.0 फीचर्स के साथ लांच हुआ Oppo A5x स्मार्टफोन, कीमत 15 हज़ार से भी कम 

AI Studio - Camon 40 Pro
AI Studio – Camon 40 Pro

AI Productivity के इन फीचर्स के बारे में जरूर जानें 

AI Writing: यह फीचर एक समरी को तैयार करने का काम करता है। इसके लिए आपको खास तरह का प्रॉम्प्ट डालना होगा, जिससे बाद से AI आपको टेक्स्ट जनरेट करके देगा, जैसे कि एक ब्लॉग पोस्ट, ईमेल या निबंध लिखना, या मौजूदा सामग्री को टेक्स्ट में बदलना।

AI Translate: इसके जरिये आप एक भाषा से दूसरी भाषा में टेक्स्ट या भाषण को बदल सकते है। इसे करने के लिए आपको  complex machine learning algorithms का इस्तेमाल करना होगा। 

AI Toolkit: यह AI का एक ग्रुप होता है, जो कई क्षेत्रों में इस्तेमाल के लिए जाना जाता हैं। इस तकनीक का इस्तेमाल एआई मॉडल को बनाने और प्रशिक्षित करने में किया जाता है।  

Tecno Camon 40 Pro के बेसिक फीचर्स 

इस फ़ोन में 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आएगा। गेमिंग के लिए इस फ़ोन में Mediatek Dimensity 7300 का पावरफुल प्रोसेसर दिया जा सकता है, जो 2.5 GHz तकनीक पर रन करने की क्षमता रखता है। इसमें 12GB तक का वर्चुअल रैम और 256GB तक का इंटरनल स्टोरेज दिया जा सकता है।   

कैमरा फीचर्स की बात करें तो Tecno Camon 40 Pro 5G में 50MP + 8MP ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जो OIS और Sony सेंसर के साथ आ सकता है। इसमें सेल्फी के लिए 50MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। बैटरी लाइफ की बात करें तो इसे 5200mAh बैटरी और 45W फ़ास्ट चार्जर के साथ पेश किया जा सकता है।

ये भी पढ़े ! Tensor G5 चिप के साथ ग़दर मचाने आ रहा है Google Pixel 10 स्मार्टफोन, जानें फीचर्स और कीमत 


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।