Tecno ने लांच किया दुनिया का सबसे पतला स्मार्टफोन, जानें क्या है इसमें खास

Tecno POVA Slim 5G Launched: टेक्नो अपने प्रोटोफोलियों को आगे बढ़ाने के लिए दुनियाँ का सबसे पतला डिस्प्ले वाला फ़ोन लांच कर दिया है, जिसका नाम ‘POVA Slim 5G’ है। इस फ़ोन का डिस्प्ले पेंसिल से भी पतला है। इसकी थिकनेस 5.95mm है, जो हल्का होने के साथ-साथ प्रीमियम फील भी देगा। 

इस फ़ोन का डिजाइन भी काफी स्लिम और सार्प है। इस फ़ोन के रियर में Dynamic Mood Light Design वाला कैमरा सेटअप दिया गया है, तो चलिए इसके बारे में जानते है। 

Tecno POVA Slim 5G Launched
Tecno POVA Slim 5G Launched

Tecno POVA Slim 5G के स्पेसिफिकेशन्स

इस स्मार्टफोन में 6.78 का बड़ा कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेज्युलेशन 1.5K है। इस डिस्प्ले का थिकनेस 5.95mm है, जो अब तक का 3D कर्व्ड डिस्प्ले वाला फोन माना गया है। यह डिस्प्ले 144Hz रिफ्रेश रेट और 4500 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। डिस्प्ले की सेफ्टी के लिए Corning Gorilla Glass 7i प्रोटेक्शन का इस्तेमाल किया गया है। 

यूजर्स को नया अनुभव देने के इस बजट फ़ोन में AI टेक्नोलॉजी से लैस ELLA AI का इस्तेमाल किया गया है। इस फीचर्स का मुख्य काम हिंदी और मराठी जैसी भारतीय भाषाओं को समझने में मदद का है। यह Android 15 बेस्ड HiOS ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है। यह एक सॉफ्टवेयर अपडेट भी है, जो फ़ोन के हार्डवेयर के लिए परफेक्ट विकल्प विकल साबित होगा। 

गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए MediaTek Dimensity 6400 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। इस प्रोसेसर का GPU स्कोर Mali-G57 GPU है, जो 8GB LPDDR4x RAM और 128GB UFS 2.2 स्टोरेज से लैस है। इसमें पावर बैकअप के लिए 5160mAh की बड़ी बैटरी मिलती है, जो 45W फास्ट चार्जिंग के साथ आती है।

फोटोग्राफी प्रेमियों के लिए 50MP प्राइमरी कैमरा और 2MP सेकेंडरी कैमरा देखने को मिलता है। इसमें सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए 13MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इतना ही नहीं, फोटो को बेहतर बनाने के लिए पोर्ट्रेट, सुपर नाइट, व्लॉग, स्लो मोशन, पैनोरमा और मैक्रो जैसे कई फोटोग्राफी मोड्स दिए गए है।

Tecno POVA Slim 5G Price
Tecno POVA Slim 5G Price

कितनी है कीमत

Tecno POVA Slim 5G स्मार्टफोन 8GB रैम + 128GB सिंगल स्टोरेज वैरियंट के साथ आती है, जिसकी शुरूआती कीमत 19,999 रुपये रखी गई है। इस फ़ोन में Cool Black, Sky Blue और Slim White जैसे तीन प्रीमियम कलर ऑप्शन देखने को मिलते है। इस फ़ोन की पहली 8 सितंबर से Flipkart के जरिए शुरू की जाएगी। इस सेल में आप हज़ारो रूपए तक डिस्काउंट भी प्राप्त कर सकते है।

ये भी पढ़े !

मिडरेंज ग्राहकों की होगी मोज़! Motorola ला रही शानदार कैमरा और तगड़े फीचर्स वाला धांसू स्मार्टफोन

Snapdragon 6s Gen 3 प्रोसेसर के साथ Honor 400 Smart 5G गलोबल मार्केट में लांच, जानें कीमत

Redmi Turbo 5 Pro के फीचर्स लीक, जानें कब होगी लांच


Vishal Kumar

Vishal Kumar एक अनुभवी टेक लेखक और स्मार्टफोन एक्सपर्ट हैं, जिन्हें मोबाइल, स्मार्ट गैजेट्स, टेक्नोलॉजी, AI-सक्षम डिवाइसेज और उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स की गहरी समझ है। पिछले 7 वर्षों से Vishal लगातार टेक्नोलॉजी की दुनिया से जुड़ी बड़ी खबरों, रिव्यूज़ और एनालिसिस को एकदम आसान भाषा में पाठकों तक पहुँचाने का काम कर रहे हैं। Vishal का मानना है कि तकनीक को केवल एक्सपर्ट्स की चीज़ न मानकर, आम यूजर की जरूरत के मुताबिक समझना और समझाना चाहिए। यही कारण है कि वे अपने लेखों में केवल स्पेसिफिकेशन या फीचर्स नहीं, बल्कि यूज़र एक्सपीरियंस, वैल्यू फॉर मनी और लॉन्ग टर्म परफॉर्मेंस पर ज़ोर देते हैं।