Tecno Pova Slim 5G Sale Date: टेक कंपनी टेक्नो ने कुछ दिन पहले ही Tecno Pova Slim 5G को मार्केट में लांच किया था। इस फ़ोन को दुनिया का सबसे स्लिम कर्व डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन बताया गया है। अगर आप भी लंबे समय से इसे खरीदने की सोच रहे है तो यह खबर आपके लिए है।
दरअसल, कंपनी ने ऑफिशल रूप से Pova Slim 5G की पहली सेल का ऐलान कर दिया है। इस फोन की पहली सेल 8 सितंबर दोपहर 12 बजे से शुरू की जाएगी, तो चलिए इसके बारे में जानते है।

कब शुरू होगी Tecno Pova Slim 5G की पहली सेल
एक मीडिया रिपोर्ट से पता चला है कि Tecno Pova Slim 5G की पहली सेल की शुरुआत 8 सितंबर दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। फिलहाल भारत में यह फ़ोन सिंगल 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ आता है, जिसकी शुरूआती कीमत 19,999 रुपये रखी गई है। यह स्मार्टफोन कूल ब्लैक, स्काई ब्लू और स्लिम व्हाइट जैसे कलर्स ऑप्शन के साथ आता है। सेल शुरू होने के बाद से इस फ़ोन को Flipkart, Amazon समेत देशभर के ऑफलाइन स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा।
Tecno Pova Slim 5G की खासियत
यह स्मार्टफोन डायनामिक मूड लाइट डिजाइन के साथ आता है, जिसमें रियर कैमरा मॉड्यूल के आसपास LED लाइट्स नोटिफिकेशन और कॉल्स के का भी सपोर्ट मिलता हैं। इसमें 6.78-इंच 1.5K 3D कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट और 4,500 निट्स तक की ब्राइटनेस सपोर्ट से लैस है।
इसमें हार्डवेयर और तगड़े परफॉर्मेंस के लिए Mediatek Dimensity 6400 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है, जो 2.5 GHz क्लाउड स्पीड टेक्नोलॉजी के साथ आता है। इसके आलावा, डाटा स्टोर करने के लिए 8GB + 12GB रैम और 128GB + 256GB इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट दिया गया है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड HiOS 15 ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) पर काम करता है।

कैमरा फीचर्स की बात करें तो इस फ़ोन में LED फ्लैश के साथ 50MP का डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके आलावा, सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए 13MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन को मिलिट्री ग्रेड MIL-STD 810H सर्टिफिकेशन और IP64 वाटर-डस्ट रेसिस्टेंस का भी सपोर्ट मिलेगा है, जो डिवाइस को मजबूत बनाता है।
ये भी पढ़े !
Tecno के इस Slim में मिलेगा शानदार डिस्प्ले और पावरफुल प्रोसेसर, कीमत आपके बजट में
Tecno ने लांच किया दुनिया का सबसे पतला स्मार्टफोन, जानें क्या है इसमें खास
OPPO A6 Pro 5G की लांच डेट कन्फर्म, जानें संभावित फीचर्स और कीमत