Tecno Pova Slim Price Leak: भारत में Tecno Pova Slim 5G फ़ोन को जल्द पेश किया जायेगा। कंपनी ने ऑफिशल रूप से ऐलान किया कि इस डिवाइस को 4 सितंबर 2025 को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जायेगा।
हालाँकि, लांच से पहले ही इसके कीमत और फीचर्स का खुलासा कर दिया गया है। इस डिवाइस भारत में 20 हज़ार रूपए की शुरुआती कीमत में लांच करेगा। यह स्मार्टफोन स्लिम और प्रीमियम डिजाइन के साथ मार्केट में एंट्री करेगा, तो चलिए इसके बारे में जानते है।

Tecno Pova Slim की संभावित कीमत
सोशल मीडिया प्लेटफार्म X हैंडल (पूर्व ट्वीटर) पर जारी हुए एक पोस्ट से पता चला है कि, Tecno Pova Slim को भारत में फिलहाल सिंगल स्टोरेज वैरियंट में लांच किया जायेगा। इस फ़ोन के बेस वैरियंट 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज की शुरूआती कीमत ₹19,999 हो सकता है। कंपनी ने इसके कलर ऑप्शन को लेकर भी कोई जानकारी नहीं दिया है।
Exclusive 💫
— Sanju Choudhary (@saaaanjjjuuu) September 2, 2025
Tecno Pova Slim will be priced at ₹19,999 for 8/128GB
Specs:-
– 6.78" 1.5k 144hz 3D AMOLED Display
– 50MP + 2MP
– 13MP Front
– Dimensity 6400 + T1 Chip
– 5160 mAh + 45W
– 5.75 Slim
– IP64 pic.twitter.com/svm8ach161
Tecno Pova Slim के प्रमुख स्पेसिफिकेशन्स
फीचर्स की बात करें तो इस मिडरेंज फ़ोन में 6.78 इंच का 3D AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। यह डिस्प्ले 1.5k रेज्युलेशन पिक्सल और 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा, जो गेमिंग और एंटरटेनमेंट यूजर को अच्छा अनुभव प्रदान करेगा।
इसमें फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा, जिसमे 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का सेकेंडरी कैमरा शामिल होगा। इस फ़ोन के फ्रंट साइड में 13MP का सेल्फी कैमरा दिया जायेगा। वहीँ, इसके वीडियो रिकॉर्डिंग को लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया है।
गेमर्स को Mediatek Dimensity 6400 + T1 का प्रोसेसर मिल सकते है, जो पर्फोमन्स में अच्छा अनुभव प्रदान करेगा। इसमें डाटा स्टोर करने के लिए 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट दिया जायेगा। पावर बैकअप के लिए 5160mAh की दमदार बैटरी दिया जा सकता है, जो 45W फ़ास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ आएगा। इस फ़ोन को बारिश के पानी और धुल-मिट्टी से सुरक्षित रखने के लिए IP64 रेटिंग का सपोर्ट दिया जायेगा।

कब होगी लांच
टेक्नो ने कन्फर्म किया कि Tecno Pova Slim स्मार्टफोन को भारत में 4 सितंबर को दोपहर 12 बजे लांच किया जायेगा। कंपनी ने बताया कि यह स्मार्टफोन दुनियाँ का सबसे पतला डिस्प्ले वाला फ़ोन साबित होने वाला है। यह लाइटवेट कलर और प्रीमियम डिजाइन के साथ मार्केट में पेश करेगी। इसमें Ella AI Assistant, Circle to Search और AI Writing Assistant जैसे तीन जबरदस्त AI फीचर्स देखने को मिलेगा।
ये भी पढ़े !
Tecno Pova Slim की लांच डेट हुई कन्फर्म, मिलेगा कर्व्ड डिस्प्ले के साथ कई धांसू फीचर्स
इस कलर में लांच होगा Tecno का सबसे पतला फ्लैगशिप फ़ोन, जानें डिटेल