Tecno Spark 40 5G: Tecno अपने पोर्टफोलियो को आगे बढ़ाने के लिए एक और नए मॉडल को लाने की तैयारी कर रही है। इस डिवाइस को मार्केट में मिडरेंज केटेगरी के अंदर रखा जायेगा। वैसे तो कंपनी ने इस फ़ोन के लॉन्चिंग डेट का जिक्र नहीं किया है।
लेकिन, इस डिवाइस को TÜV Rheinland सर्टिफिकेशन पर स्पॉट किया गया है। TUV लिस्टिंग के मुताबिक, इस फ़ोन में 5500mAh से 6000mAh तक की बड़ी बैटरी देखने को मिल सकता है, जो यूजर को लंबा बैकअप प्रादन करेगी।

इस सर्टिफिकेशन पर स्पॉट हुआ Tecno का ये धांसू फ़ोन
Tecno Spark 40 5G अपकमिंग स्मार्टफोन को कुछ दिन पहले TÜV Rheinland सर्टिफिकेशन में स्पॉट किया गया है। इस डिवाइस को मॉडल नंबर KM8n और सर्टिफिकेट नंबर JPTUV-176435 के साथ देखा गया है। इससे साफ पता चल रहा है कि कंपनी इस फ़ोन पर काम शुरू कर दिया है। जल्द ही इस डिवाइस को गलोबल मार्केट और भारत में लांच करेगा। वहीँ, इस फ़ोन का सर्टिफिकेशन बॉडी TÜV Rheinland Japan Ltd. और Standard (IEC 62368-1:2018) है।
Tecno Spark 40 5G के लीक फीचर्स
TÜV Rheinland सर्टिफिकेशन की मानें तो Spark 40 5G स्मार्टफोन में 5850mAh से ज्यादा की बैटरी मिल सकता है, जो यूजर को अच्छा-खासा बैकअप प्रदान करेगा। दरअसल, इस फ़ोन में Li-ion Polymer बैटरी का इस्तेमाल किया जायेगा। इनपुट रेटिंग में इसे 7.5VDC (USB पोर्ट से) और आउटपुट रेटिंग में 3.91VDC का सपोर्ट मिल सकता है। चार्जिंग फीचर्स की बात करें तो इसमें 45W का फ़ास्ट चार्जर भी देखने को मिल सकता है।
मिलेगा 5G कनेक्टिविटी का भरपूर सपोर्ट
Tecno Spark 40 5G में अच्छी कनेक्टिविटी के लिए 4G, 5G, VoLTE, Bluetooth, WiFi और USB-C चार्जिंग पोर्ट का सपोर्ट मिल सकता है। कहा जा रहा है कि इस फ़ोन में Mediatek Helio G81 चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है, जो 2 GHz टेक्नोलॉजी के साथ आएगा। इसमें 4GB + 6GB रैम और 64GB + 1TB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिल सकता है।

कब हो सकता है लांच
अब जब Spark 40 5G की इंटरनेशनल टेस्टिंग पास नहीं हो जाती है। तब तक इसके लांच डेट का जिक्र कही पर भी नहीं किया जायेगा। लिस्टिंग से इतना कन्फर्म हो चूका है कि, आने वाले कुछ सप्ताह में इस डिवाइस को पेश कर दिया जायेगा।
ये भी पढ़े !
Infinix एक साथ पेश करेगा ये दो खतरनाक गेमिंग फ़ोन, 8 अगस्त को देगा दस्तक
OnePlus Ace 6 जल्द करेगा एंट्री, जानें इस फोन में क्या होगा नया
Samsung Galaxy S25 FE की लॉन्चिंग से पहले फीचर्स हुए लीक, देखें क्या है नया