IPS डिस्प्ले और 6000mAh बैटरी के साथ Tecno Spark Go 5G भारत में लांच, जानें फीचर्स और कीमत

Tecno Spark Go 5G: टेक-गैजेट्स कंपनी टेक्नो ने आज भारत में अपना नया स्मार्टफोन लांच कर दिया है, जिसका नाम Spark Go 5G है। टेक्नो ने इस फ़ोन को बहुत सस्ते कीमत पर लांच किया है। इस बजट फ़ोन में 6000mAH की दमदार बैटरी देखने को मिलता है, जिसका इस्तेमाल आप लंबे समय तक कर सकते है। इसके आलावा, इस फ़ोन में गूगल का Circle to Search स्मार्ट फीचर्स भी देखने को मिलता है, जो इसे प्रीमियम बनाता है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाला IPS डिस्प्ले भी दिया गया है, तो आइये इसके बारे में जानते है। 

Tecno Spark Go 5G Specification
Tecno Spark Go 5G Specification

Tecno Spark Go 5G के स्पेसिफिकेशन्स

टेक्नो के इस बजट फ़ोन में कई बेहतरीन फीचर्स देखने को मिल जाते है, जो आपके रोजाना काम के लिए उपुक्त है। इसमें आपको 6.67 इंच का IPS डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेज्युलेशन 720 x 1600 पिक्सल है। यह डिस्प्ले 263 PPI और 120Hz हाई रिफ्रेश रेट के साथ आता है। 

प्रोसेसर की बात करें तो इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 6400 का चिपसेट दिया गया है, जो गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए बेहतर विकल्प साबित होगा। यह प्रोसेसर 4GB + 6GB रैम और 64GB + 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। कंपनी ने इस डिवाइस को Android v15 पर बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर लांच किया है। 

इसके रियर में 13MP का प्राइमरी कैमरा सेंसर देखने को मिल जाता है, जो फोटोग्राफी के लिए परफेक्ट है। इस फ़ोन के माध्यम से 1080p @ 30 fps तक वीडियो को कैप्चर कर सकते है। वही, सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए 8MP का  फ्रंट कैमरा सेटअप दिया गया है। 

पावर बैकअप के लिए इस स्मार्टफोन में 6000mAh की दमदार बैटरी दिया गया है, जो फ़ास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ आता है। इसमें बेहतरीन कनेक्टिविटी के लिए 4G, 5G, VoLTE, Bluetooth, WiFi और USB-C तक का सपोर्ट देखने को मिल जाता है।                        

Tecno Spark Go 5G Price in India
Tecno Spark Go 5G Price in India

कीमत और उपलब्धता

टेक्नो ने इस फ़ोन को दो अलग-अलग वैरियंट में लांच किया है। इसके 4GB रैम + 64GB स्टोरेज की कीमत ₹10,999 और 6GB रैम + 128GB स्टोरेज क कीमत ₹11,999 है। कंपनी ने इस फ़ोन को फिलहाल बिक्री के लिए लिस्ट नहीं किया है। लेकिन, Tecno India  की साइट पर यह फ़ोन आपको आसानी से मिल जायेंगे। 

ये भी पढ़े !

iPhone 16 Plus को सस्ते में खरीदने का सुनहरा मौका, जल्दी करें आर्डर

Redmi Note 15 Pro+ में मिलेगा Snapdragon 7s Gen 3 का पावरफुल चिप, सामने आई ये डिटेल

Infinix Hot 60 Pro+ Review: बेस्ट एंट्री-लेवल स्मार्टफोन, डिस्प्ले और बैटरी में है दम


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।