Tecno Spark Slim: टेक-गैजेट्स कंपनी Tecno इस समय अपने अपकमिंग फ़ोन Spark Slim को लेकर जमकर सुर्खियां बटोर रहा है। इस फ़ोन को हाल ही में दो पॉपुलर सर्टिफिकेशन FCC और EEC पर लिस्ट किया गया है। कंपनी का मानना है कि आने वाले दो-तीन महीनो में इस डिवाइस को मार्केट में लांच किया जायेगा।
हालाँकि, कंपनी के तरफ से इसके लांच डेट और फीचर्स का खुलासा नहीं किया गया है। लेकिन, लिस्टिंग में इस फ़ोन के बैटरी लाइफ और चार्जिंग फीचर्स के बारे में थोड़ा जिक्र किया है। इस डिवाइस में दमदार बैटरी के साथ सुपर फ़ास्ट चार्जिंग फीचर्स का इस्तेमाल किया जायेगा, जो चंद मिनटों में फ़ोन को 100% चार्ज करने की ताकत रखता है, तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते है।

FCC और EEC सर्टिफिकेशन पर नज़र आया Tecno Spark Slim
Tecno Spark Slim को हाल ही में इंटरनेशनल सर्टिफिकेशन FCC (अमेरिका) और EEC (यूरोप) पर लिस्ट किया गया है। इस फ़ोन को मॉडल नंबर KM7K के साथ देखा गया है। अमेरिका में इसे FCC ID (2ADYY-KM7K) के साथ लिस्ट किया है। वहीँ, EEC सर्टिफिकेशन पर इसका Notification Number (KZ0000010862) बताया जा रहा है, जो यूरोपीय बाजार के लिए है।
FCC सर्टिफिकेशन में कई फीचर्स का हुआ खुलासा
इस लिस्टिंग के दौरान कई फीचर्स का भी खुलासा किया गया है। हालाँकि, यह सभी फीचर्स संभवित तौर पर बताया जा रहा है, जो लॉन्चिंग से पहले बदल भी सकता है। इस स्मार्टफोन पिछले साल लांच हुए Tecno Spark Slim Concept Phone के अपग्रेट वर्जन पर लांच किया जा सकता है। इसका डिज़ाइन भी लगभग उन्ही के जैसा हो सकता है।
कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो इस डिवाइस में 2G, 3G, 4G, 2.4GHz + 5GHz Dual-Band WiFi, Bluetooth, NFC और GPS का सपोर्ट मिल सकता है। लंबी बैटरी लाइफ के लिए इस स्मार्टफोन में 5060mAh की Li-ion Polymer बैटरी का इस्तेमाल किया जा सकता है, जो आपको लंबा बैकअप प्रदान करेगा। वहीँ, चार्जिंग के लिए इस डिवाइस में 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग तकनीक का इस्तेमाल किया जा सकता है। इस फ़ोन के चार्जर को मॉडल नंबर U450TSB पर लिस्ट किया है।

Tecno Spark Slim कब होगा लांच
टेक्नो ने अभी तक Tecno Spark Slim लांच डेट का जिक्र किसी भी प्लेटफॉर्म पर नहीं किया है। लीक मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इस फ़ोन को दिसंबर 2025 से जनवरी 2026 तक लांच किया जा सकता है। फिलहाल कंपनी इस फ़ोन के बैटरी लाइफ और चार्जिंग फीचर्स पर काम कर रहा है।
ये भी पढ़े !
5100mAh बैटरी और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ लांच हुआ Vivo Y04s फ़ोन, कीमत 10 हज़ार से कम
OnePlus Ace 6 जल्द करेगा एंट्री, जानें इस फोन में क्या होगा नया
कन्फर्म हुई Infinix GT 30 5G Plus की लॉन्च डेट, Cyber Mecha डिज़ाइन में मचाएगा धमाल