20 अगस्त से शुरू होगी Honor X7c 5G की पहली सेल, जानें डिटेल

Honor X7c 5G Sale: अगर आप भी हॉनर के लेटेस्ट स्मार्टफोन X7c 5G को सस्ते में खरीदने की सोच रहे है तो यह खबर आपके लिए है। दरअसल, कंपनी ने इस फ़ोन को भारत में 18 अगस्त को ही लांच कर दिया है। लांच के दो दिन बाद यानी 20 अगस्त को इसकी पहली सेल शुरू किया जाएगा। 

इस सेल में ग्राहक अपनी हज़ारो रूपए बचा सकते है। इस सेल का आयोजन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon पर किया जायेगा। इच्छुक ग्राहक इस फ़ोन को अमेज़न से खरीद सकते है। इस फ़ोन पर इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट के साथ-साथ EMI का भी विकल्प देखने को मिलेगा, तो आइये इसके बारे में जानते है। 

Honor X7c 5G Sale
Honor X7c 5G Sale

कब शुरू होगी Honor X7c 5G की पहली सेल

हॉनर ने स्पस्ट रूप से जानकारी दे दिया है कि Honor X7c 5G को बिक्री के लिए 20 अगस्त 2025, दोपहर 12 बजे Amazon पर उपलब्ध किया जायेगा। ग्राहक इस फ़ोन को भारी डिस्काउंट के साथ अपना बना सकते है। इस फ़ोन पर कितने रूपए का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट दिया जायेगा। इसकी डिटेल अभी तक सामने नहीं आई है। वहीँ, EMI Plan और बोनस डिस्काउंट के बारे में भी कुछ कह नहीं सकते है। 

Honor X7c 5G में मिलेंगे टॉप क्लास के फीचर्स

Honor X7c 5G फ़ोन में 5 स्टार ड्राप रेजिस्टेंस का फीचर्स दिया गया है, जो डिवाइस को टूटने और भुट्ने से बचाता है। फ़ोन को पानी और धुल-मिट्टी से ख़राब होने से बचाने के लिए IP68 रेटिंग का फीचर्स दिया गया है। इसमें डाटा स्टोर करने के लिए 16GB तक रैम और 256GB + 512GB तक इंटरनल स्टोरेज का भी फीचर्स मिलता है, जिसे SSD कार्ड के माध्यम से 2TB तक भी बढ़ा सकते है। 

Honor X7c 5G Colour Variant
Honor X7c 5G Colour Variant

डिवाइस को पावर देने के लिए 5200mAH की दमदार बैटरी दिया गया है, जो 35W फ़ास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ आता है। अगर आपको फोटोग्राफी का बहुत शोक है तो इस फ़ोन के रियर में 50MP का अल्ट्रावाइड लेंस दिया गया है, जिसके माध्यम से शानदार फोटोज क्लिक कर सकते है।

ये भी पढ़े !

4 कलर वैरिएंट और स्लीक डिज़ाइन के साथ एंट्री करेगा Redmi Note 15 Pro+, जानें डिटेल

Google Pixel 10 Pro XL की कीमत लीक, जानें पुराने मॉडल से कितना होगा महंगा

लॉन्चिंग से पहले सामने आयी Google Pixel 10 Pro Fold के फीचर्स, Samsung की बढ़ी टेंशन 


Vishal Kumar

Vishal Kumar एक अनुभवी टेक लेखक और स्मार्टफोन एक्सपर्ट हैं, जिन्हें मोबाइल, स्मार्ट गैजेट्स, टेक्नोलॉजी, AI-सक्षम डिवाइसेज और उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स की गहरी समझ है। पिछले 7 वर्षों से Vishal लगातार टेक्नोलॉजी की दुनिया से जुड़ी बड़ी खबरों, रिव्यूज़ और एनालिसिस को एकदम आसान भाषा में पाठकों तक पहुँचाने का काम कर रहे हैं। Vishal का मानना है कि तकनीक को केवल एक्सपर्ट्स की चीज़ न मानकर, आम यूजर की जरूरत के मुताबिक समझना और समझाना चाहिए। यही कारण है कि वे अपने लेखों में केवल स्पेसिफिकेशन या फीचर्स नहीं, बल्कि यूज़र एक्सपीरियंस, वैल्यू फॉर मनी और लॉन्ग टर्म परफॉर्मेंस पर ज़ोर देते हैं।