OPPO F31 Series: ओप्पो फिर स्मार्टफोन की दुनियां में नई क्रांति लाने वाली है। कंपनी इस बार अपनी मिडरेंज सीरीज ‘OPPO F31’ पर काम कर रही है, जिसे पिछले महीने ही लाइनअप किया गया था। इस सीरीज में Oppo F31 और Oppo F31 Pro जैसे दो मॉडल देखने को मिलेंगे। इसमें 7000mAh की बड़ी बैटरी, Dimensity 6300 का पावरफुल प्रोसेसर और 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, तो चलिए इसके बारे में जानते है।
OPPO F31 Series कब होगी लांच
कंपनी ने ऑफिशल रूप से Oppo F31 सीरीज की लॉन्चिंग डेट का खुलासा नहीं किया है। वहीँ, 91Mobile रिपोर्ट के मुताबिक, इस सीरीज को गलोबल मार्केट 12 सितंबर 2025, दोपहर 12 बजे लांच किया जा सकता है। कंपनी इस फ़ोन को पिछले साल लॉन्च हुए Oppo F29 सीरीज के अपग्रेडेड मॉडल के तौर पर ला रही है।

OPPO F31 Series के संभावित स्पेसिफिकेशन्स
OPPO F31 5G
F31 में 6.74 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसका रेज्युलेशन 1080 x 2412 पिक्सल होगा। यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आ सकता है। इसमें 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जायेगा, जिसमे प्राइमरी लेंस, अल्ट्रावाइड लेंस और माइक्रो लेंस शामिल होगा।
इसमें सेल्फी के लिए 50MP तक फ्रंट कैमरा मिल सकता है। पर्फोमन्स के लिहाज से Mediatek Dimensity 6300 प्रोसेसर दिया जा सकता है, जो 2.4 GHz तकनीक पर रन करेगा। इसमें 8GB रैम + 256GB इंटरनल स्टोरेज भी मिलेगा। वहीँ, पावर बैकअप के लिए 7000mAh की दमदार बैटरी और 80W SUPERVOOC चार्जिंग तकनीक का इस्तेमाल किया जा सकता है।
Oppo F31 Pro 5G
Oppo F31 Pro 5G को Android v16 ऑपरेटिंग सिस्टम पर लांच कर सकती है, जो AI फीचर्स से लैस रहेगा। इसमें भी 7000mAh बैटरी और 80W SuperVOOC फ़ास्ट चार्जर का सपोर्ट मिलेगा। यह स्मार्टफोन mediatek Dimensity 7300 प्रोसेसर और 2.5 GHz क्लाउड स्पीड टेक्नोलॉजी पर काम करेगा। इसमें मेमोरीज स्टोर करने के लिए 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज का अच्छा-खासा स्पेस मिलेगा।

डिस्प्ले की बात करें तो इस डिवाइस में 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलेगा, जिसका रेज्युलेशन 1080 x 2412 पिक्सल होगा। यह डिस्प्ले 3000nits तक की पीक ब्राइटनेस और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आएगा। फोटोग्राफी के लिए 50MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रावाइड लेंस और 2MP का माइक्रो लेंस मिलेगा।
ये भी पढ़े !
6000mAh बैटरी और AMOLED डिस्प्ले के साथ OPPO Reno 14 FS 5G लांच, जानें कीमत
OPPO A6 Pro 5G की लांच डेट कन्फर्म, जानें संभावित फीचर्स और कीमत