Oppo K13 Turbo Price Leak: टेक कंपनी ओप्पो नई सीरीज K13 Turbo को पेश करने की तैयारी में है। कंपनी ने लॉन्चिंग से पहले ही Oppo K13 Turbo 5G फ़ोन के कीमत को रिवील कर दिया है। इस फ़ोन को भारतीय बाजार में 11 अगस्त 2025 को उतारा जायेगा।
ओप्पो के इस फ़ोन में Mediatek Dimensity 8450 का प्रोसेसर और 7000mAh बटेरी जैसे कई बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलेंगे। यह फ़ोन मिडरेंज में गेमिंग और मल्टी मीडिया के लिए शानदार विकल्प सीट होआ, तो आइये इसके कीमत के बारे में जानते है।

Oppo K13 Turbo की संभावित कीमत
मीडिया रिपोर्ट की माने तो Oppo K13 Turbo स्मार्टफोन को चीन में तीन स्टोरेज वैरियंट में लांच किया जा सकता है। हालाँकि, अभी तक इसको लेकर ऑफिशल ऐलान नहीं किया है। इसके बेस मॉडल की कीमत लगभग 1,999 युआन (लगभग 24,000 रुपये) और टॉप मॉडल की कीमत लगभग 2,499 युआन (लगभग 32,500 रुपये) रखा गया है। इस फ़ोन को ही में पेश किया गया है।
भारत में इस फ़ोन को तीन स्टोरेज वैरियंट में पेश कर सकती है। इसके बेस वैरियंट की कीमत 35,000 रुपये हो सकती है। वहीँ, टॉप मॉडल को भारत में 40,000 रुपये की शुरूआती कीमत पर लांच किया जायेगा। दावा किया जा रहा है कि ओप्पो का यह फ़ोन Poco F7 और OnePlus 13R जैसे अन्य लोकप्रिय फोन्स को कड़ी टक्कर देगा।
Oppo K13 Turbo में मिलेंगे ये धांसू फीचर्स
संभावित तौर पर इस फ़ोन को भारतीय बाजार में LTPS OLED डिस्प्ले के साथ लांच किया जायगा। यह डिस्प्ले 2800 x 1280 रेज्युलेशन पिक्सल और 120Hz हाई रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आएगा। डिस्प्ले को सुरक्षित रखने के लिए OPPO Crystal Shield Glass का इस्तेमाल किया गया है, जो टूटने और खरोच लगने से बचाता है।
इसमें गेमिंग करने के लिए MediaTek Dimensity 8450 का पावरफुल प्रोसेसर और UFS 3.1 स्टोरेज तकनीक का सपोर्ट देखने को मिल सकता है। यह ना सिर्फ आपको गेमिंग, बल्कि मल्टी-मीडिया के सभी कामो को करने के लिए अच्छा रिपॉन्स प्रदान करेगा। इसमें खास तरह के RGB लाइटिंग का भी फीचर्स मिलेगा, जो गेमिंग यूजर के लिए बेहद खास रहने वाला है।

Oppo K13 Turbo में फोटोग्राफी के 50MP OmniVision OV50D40 प्राइमरी सेंसर और 2MP डेप्थ सेंसर देखने को मिलेगा। इसमें सेल्फी के लिए 16MP Sony IMX480 सेंसर का इस्तेमाल किया जायेगा। पावर बैकअप के लिए इस फ़ोन में 7000mAh की दमदार बैटरी और 80W का फ़ास्ट चार्जिंग तकनीक दिया जा सकता है।
ये भी पढ़े !
लॉन्चिंग से पहले लीक हुई Realme P4 Pro 5G के फीचर्स, यहाँ जानें डिटेल्स
सामने आये Vivo T4 Pro के लॉन्च टाइमलाइन और फीचर्स, जानें क्या होगा अलग
Oppo K13 Turbo Series के कीमत का बड़ा खुलासा, दो दिन बाद मार्केट में मचाएगी धमाल