Pixel के इन फ़ोन्स को मिलेगा Android 17 का सपोर्ट, जानें कब होगा लॉच

Android 17 Update: गूगल अपने यूजर को बहुत बड़ी सौगात देने वाला है। दरअसल, कंपनी इस समय अगले ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट Android 17 पर काम कर रही है। कंपनी ने उन डिवाइसों की लिस्ट जारी कर दिया है, जिसमे इन अपडेट को शामिल किया जायेगा। 

फिलहाल कंपनी अपने पुराने मॉडल्स Extended Support को लेकर भी नई जानकरी शेयर किया है। ऐसे में अगर आप गूगल के पिक्सल फ़ोन्स का इस्तेमाल करते है तो यह खबर आपके लिए बहुत खास रहने वाली है। 

These Pixel devices will get Android 17 update
These Pixel devices will get Android 17 update

Pixel के इन डिवाइस को मिलेगा Android 17 अपडेट? 

गूगल ने डिवाइस की भी लिस्ट जारी कर दिया है, जिसमे Android 17 अपडेट को शामिल किया जायेगा, जोकि कुछ इस प्रकार से है। 

  • Pixel 6 सीरीज़ (Pixel 6, Pixel 6 Pro और Pixel 6a) – Extended Support
  • Pixel 7 सीरीज़ (Pixel 7 और Pixel 7 Pro) – Extended Support
  • Pixel Fold – Extended Support
  • Pixel 8 सीरीज़
  • Pixel 9 सीरीज़
  • Pixel 10 सीरीज़

Android 17 कब होगा लांच? 

Google ने Android 17 के लॉन्च टाइमलाइन को रिवील कर दिया है। खबरों की मानें तो इस अपडेट का पहला डेवलपर प्रीव्यू नवंबर 2025 में आएगा। वहीँ, स्टेबल वर्ज़न (Stable Release) जून 2026 तक जारी किया जा सकता है। 

Android 17 से क्या है उम्मीदें?

टेक एक्सपर्ट्स क मानें तो Android 17 में Google कई तरह के बदलाव कर सकता है। इस अपडेट के मिलने से डिवाइस काफी एडवांस्ड हो जायेगा, तो आइये इसके बारे में जानते है। 

  • इस अपडेट के मिलने से बेहतर सिक्योरिटी और प्राइवेसी मिलेगा। 
  • इसके AI इंटीग्रेशन पर खास फोकस दिया जायगा, जिसमे स्मार्ट सजेशन और ऑटोमेशन शामिल है। 
  • गेमर्स क स्मूथ परफॉर्मेंस और बैटरी ऑप्टिमाइजेशन का भरपूर सपोर्ट मिलेगा। 
  • इसमें यूज़र इंटरफेस में नए कस्टमाइजेशन का भी ऑप्शन देखने को मिल सकता है। 
  • डिवाइस कनेक्टिविटी और मल्टी-डिवाइस में भी काफी सुधार किया जायेगा।
Pixel devices will get Android 17 update
Pixel devices will get Android 17 update

Extended Support इतना खास क्यों? 

दरअसल, गूगल पिछले कई सालों से Pixel के डिवाइस मेंको 3 से 4 साल तक का Android अपडेट और सिक्योरिटी पैच देता है। लेकिन, अब कंपनी ने इस सिस्टम को अपग्रेड कर दिया है। कंपनी ने बताया कि Pixel 6 और Pixel 7 सीरीज़ जैसे पुराने मॉडल्स को Android 17 सॉफ्टवेयर अपडेट का सपोर्ट प्रदान करेगा। साथ ही, गूगल के लेटेस्ट Pixel 10 सीरीज के सभी डिवाइस में इस अपडेट को शामिल करेगा।

ये भी पढ़े !

Google Pixel 10 Review: कैमरा और डिस्प्ले के साथ प्रोसेसर में भी है दम, जानें डिटेल

11 सितंबर से शुरू होगा Motorola Razr 60 Swarovski Edition की सेल, जानें डिटेल

शुरू हुई Realme 15T 5G की पहली सेल, सस्ते में मिलेगा शानदार कैमरा और पावरफुल चिप वाला ये धांसू फ़ोन

Tecno के इस Slim में मिलेगा शानदार डिस्प्ले और पावरफुल प्रोसेसर, कीमत आपके बजट में 


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।