Tribit XSound Plus 2 30W: अमेज़न ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल 2025 ग्राहकों के लिए शानदार ऑफ़र्स लेकर आई है। इस सेल में Tribit XSound Plus 2 (30W) वायरलेस स्पीकर किफायती दाम पर उपलब्ध है। इस स्पीकर को % की जबरदस्त छूट के साथ उपलब्ध किया गया है। इस सेल में स्पीकर को सिर्फ ₹4,199 में ख़रीदा जा सकता है। इसमें 24 घंटे की बैटरी लाइफ और 50 Hz से 20 kHz तक फ़्रीक्वेंसी रिस्पॉन्स का सपोर्ट मिल जाता है, तो आइये इसके बारे में जानते है।

Tribit XSound Plus 2 30W के ऑफर डिटेल
इस साल की Great Indian Festival सेल यूजर के लिए काफी फायदेमंद हैं। दरअसल, कंपनी ने Tribit XSound Plus 2 को 58% का डिस्काउंट के साथ उपलब्ध किया है, जो इस डील को बेहद खास बनाता है। इस स्पीकर को Great Indian Festival सेल में ₹9,999 में लांच किया था।
लेकिन, ऑफर डील के बाद इसे सिर्फ ₹4,199 में ख़रीदा जा सकता है। यह स्पीकर Amazon की वेबसाइट पर उपलब्ध है, और आप घर बैठे ही ऑर्डर कर सकते हैं। इस सेल के दौरान अन्य बोनस ऑफर्स भी मिल सकते हैं, जैसे बैंक डिस्काउंट, एक्स्ट्रा कैशबैक या नो-कॉस्ट EMI आदि।
Tribit XSound Plus 2 30W की खासियत
Tribit XSound Plus 2 ब्लूटूथ 5.3 सपोर्ट के साथ आता है। यह आपको अपने डिवाइस से कनेक्ट करने के लिए तारों की चिंता नहीं करनी पड़ेगी। ब्लूटूथ 5.3 की वजह से साउंड ट्रांसमिशन तेज और स्थिर रहता है। Amazon पर यह डिवाइस 1 साल की निर्माता वारंटी के साथ आता है। यह सुनिश्चित करता है कि आपके डिवाइस में कोई भी निर्माण संबंधी समस्या होने पर आप आसानी से रिपेयर या रिटर्न करवा सकते हैं।
यह स्पीकर स्टेरियो चैनल सपोर्ट के साथ आता है, जिससे संगीत का अनुभव और भी शानदार हो जाता है। 30W पावर और 50 Hz से 20 kHz तक की फ्रिक्वेंसी रेंज के साथ यह हर तरह के म्यूजिक को क्लियर और डीप बास के साथ प्ले करता है।

इसमें बिल्ट-इन माइक्रोफोन है, जिससे आप आसानी से हैंड्स-फ्री कॉल कर सकते हैं। यह फीचर विशेष रूप से उन लोगों के लिए उपयोगी है जो स्पीकर का इस्तेमाल ऑफिस कॉल या वीडियो कॉल के दौरान करना चाहते हैं। इस स्पीकर की सबसे बड़ी खासियत इसकी 24 घंटे की बैटरी लाइफ है। इसका मतलब है कि आप बिना बार-बार चार्ज किए पूरे दिन संगीत का आनंद ले सकते हैं।
ये भी पढ़े !
10,000 रूपए सस्ता मिल रहा Realme P3 Pro स्मार्टफोन, जानें फीचर्स और ऑफर डिटेल
iPhone 15 आपके बजट में बन पायेगा बेस्ट स्मार्टफोन? यहाँ जानें पूरी डिटेल
Samsung Galaxy A35 5G पर 47% भारी छूट, त्यौहारी सीजन में खरीदने का सुनहरा मौका
Flipkart Big Billion Days सेल में Vivo T4 Lite 5G पर 23% का तगड़ा डिस्काउंट, जल्दी करें आर्डर