सितम्बर 2025 में Samsung, Realme, Moto समेत धमाकेदार स्मार्टफोन लॉन्च को तैयार – देखे लिस्ट

Upcoming Phones September 2025: सितंबर का महीना स्मार्टफोन प्रेमियों के लिए किसी त्योहार से कम नहीं होगा। इसमें Samsung, Realme, Moto, Tecno और Galaxy सीरीज के कई स्मार्टफोन मार्केट में दस्तक देने के लिए तैयार हैं। 

अगर आप भी त्योहारों के सीजन में नए स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे है तो यहाँ खबर आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण साबित होगा, तो आइये जानते है। 

Samsung Galaxy S25 FE

Samsung का यह नया फ्लैगशिप फोन स्टाइल और पावर दोनों के मामलों में जबरदस्त रहने वाला है। इस फ्लैगशिप फ़ोन में Exynos 2400 प्रोसेसर और 8GB RAM का सपोर्ट मिलेगा, जो स्मूद मल्टीटास्किंग और गेमिंग के लिए एकद परफेक्ट है। डिस्प्ले की बात करें तो इस डिवाइस में 6.7 इंच का Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसका हाई रिफ्रेश 120Hz रिफ्रेश होगा। 

Galaxy S25 FE
Galaxy S25 FE

इसमें 50MP प्राइमरी + 12MP अल्ट्रा वाइड + 8MP टेलीफोटो लेंस (3x ज़ूम) का सपोर्ट मिलेगा। वही, फ्रंट साइड में 12MP का सेंसर दिया जायेगा। पावर बैकअप के लिए 4900mAh बैटरी और 45W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिल सकता है।

Realme 15T

Realme का यह फ़ोन अपने दमदार बैटरी और कैमरा के लिए जाना जायेगा। इसमें MediaTek Dimensity 6400 प्रोसेसर और 8GB RAM दिया जायेगा, जो रोज़ाना के काम को पूरा करने के लिए बेहतर विकल्प साबित होगा। इसमें 6.57 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है।

Realme 15T
Realme 15T

Realme 15T फ़ोन के फ्रंट साइड में 50MP सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है, जो फोटोग्राफी लवर्स के लिए बेस्ट विकल्प साबित होगा। इसके रियर में 50MP का डुअल कैमरा और 4K वीडियो रिकॉर्डिंग का भी फीचर्स दिया जायेगा। इसमें 7000mAh की बड़ी बैटरी दी जाएगी, जो 80W Super VOOC चार्जिंग के साथ आएगा।

Moto G56

मोटोरोला हमेशा क्लीन UI और भरोसेमंद परफॉर्मेंस के लिए जाना जाता है। इसीलिए मोटोरोला ने अपने अगामी स्मार्टफोन Moto G56 डिवाइस में Dimensity 7060 प्रोसेसर दिया जा सकता है। डिस्प्ले की बात करें तो इस डिवाइस में 6.72 इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया जायेगा, जिसका हाई रिफ्रेश रेट 120Hz होगा।

Moto G56
Moto G56

इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा और 8MP का सेकेंडरी कैमरा मिल सकता है। वहीँ, सेल्फी के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा दिया जायेगा। इसमें 5200mAh क्षमता वाली बैटरी और 30W फास्ट चार्जिंग तकनीक का सपोर्ट मिलेगा। 

Tecno Pova Slim 5G

Tecno Pova Slim 5G स्मार्टफोन 6.78 इंच का डिस्प्ले के साथ आएगा, जो 144Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। इसमें डाटा स्टोर करने के लिए 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट दिया जायेगा।

Tecno Pova Slim 5G
Tecno Pova Slim 5G

इसमें 50MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। वहीँ, फ्रंट में 13MP का सेल्फी सेंसर दिया जायेगा। फ़ोन को पावर देने के लिए 5000mAh की दमदार बैटरी और 45W फास्ट चार्जिंग तकनीक दिया जायेगा। 

Galaxy F17

Samsung Galaxy F17 में Octa Core प्रोसेसर दिया जा सकता है, जो 6GB RAM और 128GB स्टोरेज से लैस रहेगा। इस फ़ोन में 6.67 इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा।

Galaxy F17
Galaxy F17

फोटोग्राफी और विडिओग्राफी के लिए 108MP का प्राइमरी कैमरा, 13MP का सेकेंडरी कैमरा और  2MP माइक्रो लेंस दिया जा सकता है। इसमें सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा। बैटरी लाइफ की बात करें तो इस फ़ोन में 6000mAh बैटरी दिया जा सकता है, ज 25W फ़ास्ट चार्जिंग फीचर्स को सपोर्ट करेगी।

ये भी पढ़े !

Galaxy S26 Edge: Snapdragon 8 Elite 2 Vs Exynos 2600 का गीकबेंच स्कोर हुआ लीक

Realme 15 vs Vivo T4: 25,000 रूपए के बजट में कौन है बेहतर, इस कम्पेरिजन से समझें

Realme 15T की लांच डेट भारत में कन्फर्म, जानें क्या होगा खास


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।