Qualcomm ने हाल ही में अपना लेटेस्ट और सबसे पावरफुल मोबाइल चिपसेट Snapdragon 8 Elite Gen 5 (SM8850-AC) को लाइनअप किया है। यह 3nm प्रोसेस टेक्नोलॉजी पर आधारित है और इसमें बेहतर CPU, GPU और AI परफॉर्मेंस देखने को मिलती है।
रिपोर्ट्स से पता चला है कि, इस चिपसेट को Xiaomi 17 सीरीज, iQOO 15, Vivo X300 Ultra, OPPO Find X9 Ultra, Redmagic 11 Pro, OnePlus 15, Nubia Z80 Ultra, Realme GT 8 Pro, Honor Magic 8 Pro और Samsung Galaxy S26 Ultra जैसे फ्लैगशिप डिवाइस में शामिल किया जायेगा, तो आइये इसके बारे में जानते हैं।

Snapdragon 8 Elite Gen 5 के साथ लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन
1. Xiaomi 17 Series
Xiaomi का अगला फ्लैगशिप लाइनअप, जिसमें अल्ट्रा-स्लिम बेज़ल्स, दमदार कैमरा सेटअप और शानदार डिस्प्ले टेक्नोलॉजी मिलने की उम्मीद है। इस सीरीज में दो या तीन डिवाइस देखने को मिल सकते है।
2. iQOO 15
गेमिंग और हाई परफॉर्मेंस के लिए मशहूर iQOO 15 में Supercomputing चिप और बेहतरीन कूलिंग सिस्टम भी शामिल होगा, जो गेमर्स को हाई रेज्युलेशन का अनुभव प्रादन करेगा।
3. Vivo X300 Ultra
Vivo अपनी X-सीरीज को अपग्रेड कर रहा है और X300 Ultra में प्रो-ग्रेड कैमरा सिस्टम और प्रीमियम बिल्ड क्वालिटी देखने को मिलेगी। इस सीरीज में भी इस चिपसेट को शामिल करने की बात चल रही है। इसमें X300, X300 Pro और X300 Ultra जैसे तीन मॉडल देखने को मिलेंगे।
4. OPPO Find X9 Ultra
ओप्पो के प्रीमियम फ्लैगशिप फ़ोन Find X9 Ultra शानदार डिजाइन और डिस्प्ले टेक्नोलॉजी के साथ कैमरा परफॉर्मेंस के मामलों में भी शानदार होने वाला है।
5. RedMagic 11 Pro
RedMagic 11 Pro को गेमर्स के लिए तैयार किया जा रहा है, जो Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट से लैस है। इस फ़ोन मे एडवांस्ड कूलिंग और हाई-रिफ्रेश रेट जैसे भी कई बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलेंगे।
6. OnePlus 15
OnePlus 15 में यूजर को स्लिम बेज़ल्स, स्मूद UI और कैमरा अपग्रेड के साथ पावरफुल परफॉर्मेंस का भपूर लाभ देखने को मिलेगा।
7. Nubia Z80 Ultra
Nubia Z80 Ultra स्मार्टफोन अपने कैमरा इनोवेशन और हाई-एंड स्पेसिफिकेशन्स के लिए जाना जाएगा। इस फ़ोन में Snapdragon का लेटेस्ट और पावरफुल चिपसेट का इस्तेमाल किया जायेगा।
8. Realme GT 8 Pro
रियलमी के किफायती फ्लैगशिप फ़ोन Realme GT 8 Pro में इस नए चिपसेट के साथ पावरफुल परफॉर्मेंस और बेहतर अनुभव भी देखने को मिलेगा।
9. Honor Magic 8 Pro
हॉनर के प्रीमियम स्मार्टफोन Magic 8 Pro में हाई-क्वालिटी डिस्प्ले, AI फीचर्स और दमदार परफॉर्मेंस मिलेगी।
10. Samsung Galaxy S26 Ultra
Samsung Galaxy S26 Ultra अब तक का सबसे हाई-एंड फ्लैगशिप फ़ोन रहने वाला है। क्योंकि, इसमें बेस्ट-इन-क्लास डिस्प्ले, कैमरा और AI क्षमताएँ देखने को मिलेंगी।
Snapdragon 8 Elite Gen 5 में क्या होगा खास?
- यह प्रोसेसर 4.61GHz तक की परफॉर्मेंस कोर क्लॉक स्पीड को प्रदान करेगी।
- यह Adreno 840 GPU के साथ 23% बेहतर ग्राफिक्स परफॉर्मेंस देगा।
- इसमें Hexagon NPU दिया जा रहा है, जो 37% ज्यादा AI पावर से लैस है।
- इस चिपसेट के मिलने से 8K HDR वीडियो सपोर्ट और 320MP तक का कैमरा का सपोर्ट मिलेगा।
- इसके आलावा, कनेक्टिविटी फीचर्स जैसे Wi-Fi 7 और Bluetooth 6.0 में अल्ट्रा-फास्ट का सपोर्ट दिया जायेगा।
ये भी पढ़े !
Snapdragon 8 Elite Gen 5 हुआ लॉन्च, मिलेगा 320MP कैमरा सपोर्ट और धांसू परफॉर्मेंस
7500mAh बैटरी और Dimensity 9400+ प्रोसेसर के साथ Xiaomi Pad Mini लांच, जानें कीमत
Honor X9d 5G गलोबल मार्केट में हुआ लॉन्च, मिलेगा लेटेस्ट Android 15 के साथ कई धांसू फीचर्स