Upcoming Smartphones: अगस्त आते ही त्योहारों का सीजन शुरू हो जाता है। अगर आप भी इस सीजन में नए फ़ोन्स लेने का मन बना रहे है तो यह खबर आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होगा। दरअसल, वीवो से लेकर सैमसंग तक कई ब्रांड कंपनी अगस्त के लास्ट तक में कई बेहतरीन फ़ोन्स लांच करने वाली है, जो प्रीमियम लुक के साथ शानदार फीचर्स भी प्रदान करेंगे।

Vivo V60
Vivo इस समय V सीरीज के पॉपुलर स्मार्टफोन Vivo V60 पर काम कर रही है, जिसे भारत में 12 अगस्त को लांच किया जायेगा। इस फ़ोन में 6.67 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है, जो 1260 x 2800 रेज्युलेशन पिक्सल और 144Hz हाई रिफ्रेश रेट को सपोर्ट प्रदान करेगा। तगड़े पर्फोमन्स के लिए Snapdragon 7 Gen4 का पावरफुल प्रोसेसर मिलेगा। इसमें फोटोग्राफी के लिए 50MP का प्राइमरी कैमरा और 50MP का सेल्फी कैमरा दिया जायेगा। भारत में इस फ़ोन की कीमत ₹40000 के आसपास हो सकता है।

iQOO Z10 Turbo+
इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 9400+ प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जा सकता है, जो 12GB वर्चुअल रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा। इसके आलावा, इस फ़ोन में 8,000mAh बाहुबली बैटरी के साथ 90W का फ़ास्ट चार्जर देखने को मिल सकता है। इसमें 144Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले भी दिया जायेगा, जो गेमर्स और मूवी लवर के लिए काफी रहने वाला है। इस फ़ोन को मार्केट में 7 अगस्त को लांच किया जायेगा, जिसकी शुरूआती कीमत ₹32,999 के करीब हो सकती है।

Redmi 15
रेडमी भी 20 हज़ार रूपए से कम में तहलका फ़ोन लांच करेगी। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 15 बेस्ड HyperOS 2 OS अपडेट के साथ आएगा, जो यूजर को नए फीचर्स से परिचालित करेगा। इसके आलावा, इस फ़ोन में 6.9-इंच की शानदार डिस्प्ले देखने को मिल सकता है, जो 144Hz हाई रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आएगा। इस फ़ोन को मार्केट में 20 अगस्त, 2025 को उतारा जायेगा।

Google Pixel 10 Series
सभी ब्रांड को टक्कर देने के लिए गूगल भी अपने Pixel 10 Series लाने की तैयारी कर रही है। इस सीरीज में टोटल चार मॉडल को शामिल किया जायेगा। कंपनी का मानना है कि इस सीरीज में Tensor G5 चिपसेट का इस्तेमाल किया जायेगा। इसमें डाटा स्टोर करने के लिए 16GB रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज का भी सपोर्ट मिलेगा। इस सीरीज के सभी मॉडल में AI फीचर्स भी देखने को मिलेंगे। इस सीरीज को 20 अगस्त, 2025 को पेश किया जायेगा।

Samsung Galaxy A17
सैमसंग ने कन्फर्म किया कि Galaxy A17 को भारत में इसी महीने पेश किया जायेगा। हालाँकि, कंपनी ने इसके लांच डेट का खुलासा नहीं किया है। इस फ़ोन को वर्टिकल कैमरा डिजाइन के साथ उतारा जायेगा। इसमें OIS सपोर्ट वाला 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है। वहीँ, सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए इस फ़ोन में 32MP का फ्रंट कैमरा दिया जायेगा। गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए Samsung Exynos 1330 प्रोसेसर दिया जायेगा। कंपनी इस फ़ोन को 17,000 रूपए की शुरूआती कीमत पर लांच कर सकती है।
ये भी पढ़े !
कन्फर्म हुई Infinix GT 30 5G Plus की लॉन्च डेट, Cyber Mecha डिज़ाइन में मचाएगा धमाल
लॉन्च से पहले Samsung Galaxy S26 Edge के फीचर्स हुए लीक, मिलेगा 200MP का शानदार कैमरा
लॉन्चिंग से पहले लीक हुई Vivo की इस फ़ोन की कीमत, फीचर्स जान रह जायेंगे दंग