Vivo S50 के लॉन्च से पहले लीक हुए एडवांस्ड AI फीचर्स, जानें पूरी डिटेल

Vivo S50 AI Features: Vivo S50 में कई एडवांस्ड AI फीचर्स शामिल किए गए हैं जो इसे बाकी स्मार्टफोन्स से अलग बनाते हैं। इसमें AI Portrait Framing, AI Face Beauty, Reflection Erase, AI Erase और Photo Enhance जैसे फीचर्स हैं जो हर फोटो को प्रोफेशनल टच देते हैं। वहीं AI Note Assist और Live Text फीचर्स काम और प्रोडक्टिविटी को आसान बनाते हैं। Vivo S50 यूज़र्स को फोटोग्राफी और स्मार्ट एक्सपीरियंस दोनों में बेहतरीन प्रदर्शन देने वाला स्मार्टफोन साबित होगा।

Vivo S50 के एडवांस AI फीचर्स

AI Portrait Framing

Vivo S50 का AI Portrait Framing फीचर आपकी तस्वीरों को बिल्कुल प्रोफेशनल टच देता है। यह फीचर अपने आप फोटो की कंपोज़िशन, बैकग्राउंड और सब्जेक्ट को एनालाइज़ करता है और बताता है कि कैमरा को किस एंगल से पकड़ना बेहतर रहेगा। इससे हर बार आपको बैलेंस्ड और सिनेमैटिक पोर्ट्रेट शॉट्स मिलते हैं।

AI Face Beauty

AI Face Beauty फीचर Vivo स्मार्टफोन्स की पहचान बन चुका है। Vivo S50 में यह फीचर और भी उन्नत रूप में मिलेगा। यह आपके चेहरे के फीचर्स को नैचुरली एनहांस करता है। जैसे स्किन टोन को बराबर करना, डार्क सर्कल्स कम करना और चेहरे की ब्राइटनेस को ऑटोमैटिक एडजस्ट करना।

AI Super Wide-Angle

AI Super Wide-Angle फीचर आपको सामान्य लेंस से कहीं ज्यादा वाइड फ्रेम देता है। इसका AI एल्गोरिदम इमेज की डिटेल को बिना डिस्टॉर्शन के एक्सपैंड करता है, ताकि आप ग्रुप फोटो या नेचर शॉट्स में ज्यादा एरिया कैप्चर कर सकें।

Vivo S50 Advance AI Features
Vivo S50 Advance AI Features

Reflection Erase

अक्सर फोटो में लाइट या शीशे से रिफ्लेक्शन आ जाता है, जिससे तस्वीर खराब लगती है। Vivo S50 का Reflection Erase फीचर ऐसे अनचाहे रिफ्लेक्शन को अपने आप पहचानकर हटा देता है। यह फीचर खासकर तब उपयोगी है जब आप खिड़की के पास, पानी के किनारे या किसी गिलास जैसी सतह के पास फोटो खींचते हैं।

AI Erase

कई बार फोटो में कोई अजनबी व्यक्ति या बेकार ऑब्जेक्ट आ जाता है। Vivo S50 में मौजूद AI Erase फीचर ऐसे ऑब्जेक्ट्स को ऑटोमैटिकली पहचानकर हटा सकता है। बस एक टैप करें और अनचाहा हिस्सा गायब होगा।

Photo Enhance

Vivo S50 में Photo Enhance फीचर आपकी ली गई तस्वीरों को AI की मदद से बेहतर बनाता है। यह इमेज की ब्राइटनेस, शार्पनेस, कॉन्ट्रास्ट और सैचुरेशन को एडजस्ट करता है, जिससे हर फोटो साफ और डिटेल्ड दिखे। यह फीचर उन यूजर्स के लिए फायदेमंद है जो बिना एडिटिंग ऐप के अपनी फोटो को इंस्टेंटली सोशल मीडिया पर शेयर करना चाहते हैं।

AI Transcript Assist

Vivo S50 केवल कैमरा ही नहीं, बल्कि प्रोडक्टिविटी के लिए भी शानदार फीचर्स लाया है। AI Transcript Assist फीचर आपकी बातचीत या मीटिंग को तुरंत टेक्स्ट में ट्रांसक्राइब कर सकता है। इसके साथ ही यह कन्वर्सेशन का सारांश (summary) भी बना सकता है, जिससे नोट्स लेना और काम आसान हो जाता है। 

Live Text

Live Text फीचर आपको किसी फोटो में मौजूद टेक्स्ट को पहचानने और कॉपी करने की सुविधा देता है। बस गैलरी में तस्वीर खोलें, टेक्स्ट पर लॉन्ग-प्रेस करें, और तुरंत उसे कॉपी या सर्च करें। यह फीचर खासकर तब काम आता है जब आपको किसी डॉक्युमेंट, बोर्ड या स्क्रीनशॉट से जानकारी निकालनी हो।

AI Note Assist

Vivo S50 में AI Note Assist फीचर भी मिलेगा, जो आपके नोट्स को स्मार्ट तरीके से मैनेज करता है। यह आपके लिखे हुए टेक्स्ट को सारांश (summarize) कर सकता है, अनुवाद (translate) कर सकता है, और टू-डू लिस्ट अपने आप तैयार कर देता है।

AI Album Tools

Vivo S50 में AI की मदद से गैलरी भी और स्मार्ट बनाई गई है। इसमें ऑटो-सॉर्टिंग, फेस रिकग्निशन और फोटो कैटेगराइजेशन जैसे फीचर्स हैं। यानी आपकी फोटोज़ अब तारीख, जगह या व्यक्ति के हिसाब से अपने आप अलग-अलग एल्बम में सॉर्ट हो जाएंगी।

ये भी पढ़े ! Moto G67 Power 5G फ़ोन भारत में लॉन्च, कीमत ₹20,000 से कम


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।