Vivo S50 का पहला टीज़र हुआ जारी, एयरोस्पेस फ्रेम और सैटिन फिनिश के साथ मचाएगा धमाल

Vivo S50 Series Teaser Released: स्मार्टफोन कंपनी वीवो ने Vivo S50 Series का पहला टीज़र जारी कर दिया है, जिसमें इसका प्रीमियम डिजाइन मुख्य आकर्षण है। इसमें Aerospace-grade Aluminum Frame और नई Satin Lithography Finish दी गई है, जो फोन को मजबूत, हल्का और बेहद स्मूद टच प्रदान करती है। Vivo का दावा है कि यह बैक पैनल फ्लैगशिप स्तर की “soothing” फील देगा। माना जा रहा है कि इस सीरीज़ में 120Hz AMOLED डिस्प्ले, दमदार कैमरा और स्लिम बॉडी भी देखने को मिलेगी।

Aerospace-Grade Aluminum फ्रेम मजबूती और स्टाइल का अनोखा संगम

Vivo ने कन्फर्म कर दिया है कि S50 Series के सभी मॉडल्स में Aerospace-grade Aluminum Frame दिया जाएगा। यह वही मटेरियल है जो एयरक्राफ्ट और हाई-एंड इंजीनियरिंग प्रोडक्ट्स में उपयोग होता है। इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह बहुत हल्का, बेहद मजबूत, और डेंट-रेसिस्टेंट होता है। यानी फोन गिर भी जाए तो भी इसकी बॉडी डैमेज होने की संभावना कम होगी।

आज के समय में मजबूत और टिकाऊ फोन की मांग काफी बढ़ चुकी है, खासकर उन यूज़र्स के बीच जो लाइफस्टाइल और प्रदर्शन दोनों को साथ लेकर चलते हैं। ऐसे में Vivo का यह कदम डिजाइन-लवर्स और टेक एक्सपर्ट्स के लिए एक बहुत बड़ा अपग्रेड माना जा रहा है।

Vivo S50 Series Teaser

Satin Lithography Finish में मिलेगा स्मूद टच और अल्ट्रा-प्रीमियम फील

इस बार Vivo ने बैक पैनल पर अलग तरह की टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है। कंपनी का कहना है कि Satin Lithography Finish फोन को smooth, gentle और soothing टच प्रदान करती है।  Vivo का दावा है कि इस फिनिश को खास माइक्रो-टेक्सचर प्रोसेस के माध्यम से तैयार किया जाता है, जिससे बैक पैनल सॉफ्ट तो लगता ही है, साथ ही हाथ में पकड़ते समय स्लिप होने की संभावना भी कम हो जाती है।

Vivo S50 Series के लीक स्पेसिफिकेशन्स

Vivo S50 Series को लेकर टेक इंडस्ट्री में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। लीक्स के अनुसार इसमें 120Hz AMOLED डिस्प्ले, 50MP या 64MP का मेन कैमरा और OIS स्टेबिलाइजेशन मिलने की उम्मीद है, जो फोटोग्राफी और वीडियो शूटिंग को बेहतर बनाएगा।

इसमें 5000mAh बैटरी के साथ फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिल सकता है। इसका डिज़ाइन स्लिम और लाइटवेट बताया जा रहा है, जो Gen-Z और कंटेंट क्रिएटर्स को आकर्षित कर सकता है। खासकर सेल्फी और डिजाइन इस फोन के मुख्य USP हो सकते हैं। साथ ही नए स्टाइलिश कलर ऑप्शन्स भी लॉन्च किए जा सकते हैं।

चीन और भारत में कब होगा लांच?

Vivo S50 Series के लॉन्च टाइमलाइन को लेकर काफी चर्चा हो रही है। फिलहाल कंपनी के तरफ से इसके आधिकारिक लांच डेट का खुलासा नहीं किया है, लेकिन टीज़र के बाद अनुमान लगाया जा रहा है कि चीन में इसका लॉन्च दिसंबर 2025 के अंत या जनवरी 2026 की शुरुआत में हो सकता है। भारत में इसे Vivo V-Series के तहत रीब्रांड करके लाया जा सकता है।

Source

ये भी पढ़े ! OnePlus 15R के स्पेसिफिकेशन्स हुआ कन्फर्म, क्या ये फ़ोन बनेगा अगला फ्लैगशिप किंग ?


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।