Vivo T4 Pro 5G AI Features: स्मार्ट AI फीचर्स के साथ धूम मचाने आया Vivo का नया फ़ोन, जानें डिटेल

Vivo T4 Pro 5G AI Features: अगर आपका भी बजट 30,000 रूपए के अंदर में है। और आप नया फ़ोन लेने की सोच रहे है, जिसमे शानदार डिस्प्ले, कैमरा, बैटरी के AI फीचर्स भी शामिल हो। ऐसे में वीवो का लेटेस्ट स्मार्टफोन Vivo T4 Pro 5G आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प साबित होगा। 

कंपनी ने इस 26 अगस्त 2025 यानी आज ही मार्केट में लांच किया है। इस फ़ोन में AI Portrait enhancements, AI Photo Enhance, AI Erase और AI Cutout जैसे कई शानदार फीचर्स शामिल है, तो आइये इसके बारे में जानते है। 

Vivo T4 Pro 5G Smart Features
Vivo T4 Pro 5G Smart Features

Vivo T4 Pro 5G में मिलेंगे एडवांस लेवल के AI फीचर्स

AI Portrait enhancements

यह फीचर्स फोटोग्राफी यूजर के लिए है। दरअसल, कंपनी ने इस फ़ोन में 50MP सोनी IMX882 पेरिस्कोप लेंस दिया है, जो “स्टेज टेलीफ़ोटो पोर्ट्रेट्स” के साथ आता है। इस फीचर्स से आप फोटोज और वीडियो को बेहतर बना सकते है। 

AI Photo Enhance

अगर आपका कोई फोटो पूरा लोह क्विलटी का है तो उन्हें आप इस फीचर्स के माध्यम से नए जैसा बना सकते है। 

AI Erase 

यह AI का अहम टूल है, जिसके जरिये फोटो में मौजूद थर्ड पर्सन या वास्तु को हटा सकते है, और उन्हें खूबसूरत बना सकते है। 

Screen and visual AI optimization

कंपनी ने इस फ़ोन में AI बेस्ड इमेजिंग फीचर्स दिया है, जो खासतौर पर रियर कैमरा और डिस्प्ले एक्सपीरियेंस को बेहतर बनाने का काम करती है। 

AI call and performance features

इसमें AI Call Translation का भी फीचर्स दिया गया है, जो रियल-टाइम भाषाई अनुवाद करने में सुविधा प्रदान करती है। 

Vivo T4 Pro 5G के स्पेसिफिकेशन्स

फीचर्स की बात करें तो इस फोन में 1.5K Quad-Curved AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले AI Color Enhancement और Adaptive Brightness जैसे फीचर्स प्रदान करती  है,जो डिस्प्ले की विज़ुअली को क्लियर करती है। यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और AI स्मूथनेस के साथ आता है। 

इस डिवाइस को पावर देने के लिए 5700mAh की बैटरी दिया गया है, जो 120W Flash Charging तकनीक के साथ आता है। कंपनी का मानना है कि यह फ़ोन सिंगल चार्ज पर दो दिन का बैकअप आराम से दे सकता है। इसमें AI बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम बैकग्राउंड भी दिया गया है, जो चार्जिंग और बैटरी हैल्थ को मैनेज करती है।

Vivo T4 Pro 5G Smart AI Features
Vivo T4 Pro 5G Smart AI Features

Vivo T4 Pro 5G स्मार्टफोन में गेमिंग और मल्टीटास्किंग के पर्पस से Qualcomm Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर दिया गया है, जो AI Computing Engine के साथ आता है। यह प्रोसेसर यह AI इंजन गेमिंग, मल्टीटास्किंग और बैटरी मैनेजमेंट को स्मार्टली ऑप्टिमाइज करने का काम करती है। साथ ही, इस फ़ोन में AI-based Performance Boost और Thermal Management का भी फीचर्स दिया गया है।

ये भी पढ़े !

Vivo T4 Pro 5G Review: डिस्प्ले, बैटरी, कैमरा और पर्फोमन्स के मामलों में कितना है बेस्ट, रिव्यु से समझें

लांच से पहले Vivo T4 Pro 5G की कीमत आई सामने

26 अगस्त को लांच होगा Vivo T4 Pro 5G, मिलेगा 50MP सेल्फी कैमरा के साथ कई धांसू फीचर्स


Vishal Kumar

Vishal Kumar एक अनुभवी टेक लेखक और स्मार्टफोन एक्सपर्ट हैं, जिन्हें मोबाइल, स्मार्ट गैजेट्स, टेक्नोलॉजी, AI-सक्षम डिवाइसेज और उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स की गहरी समझ है। पिछले 7 वर्षों से Vishal लगातार टेक्नोलॉजी की दुनिया से जुड़ी बड़ी खबरों, रिव्यूज़ और एनालिसिस को एकदम आसान भाषा में पाठकों तक पहुँचाने का काम कर रहे हैं। Vishal का मानना है कि तकनीक को केवल एक्सपर्ट्स की चीज़ न मानकर, आम यूजर की जरूरत के मुताबिक समझना और समझाना चाहिए। यही कारण है कि वे अपने लेखों में केवल स्पेसिफिकेशन या फीचर्स नहीं, बल्कि यूज़र एक्सपीरियंस, वैल्यू फॉर मनी और लॉन्ग टर्म परफॉर्मेंस पर ज़ोर देते हैं।