भारत में कन्फर्म हुई Vivo T4 Pro की लांच डेट, मिलेगा 3X पेरिस्कोप जूम का सपोर्ट

Vivo T4 Pro India Launch: वीवो अपने T-सीरीज के नए हैंडसेट T4 Pro पर काम कर रही है। यह स्मार्टफोन फोटोग्राफी यूजर के लिए काफी शानदार रहने वाला है, क्योंकि इस फ़ोन में 3X पेरिस्कोप जूम का सपोर्ट मिलेगा। इस लेंस के माध्यम से शानदार फोटोज को कैप्चर कर सकते है। 

कंपनी ने बताया कि इस फ़ोन में सिग्नेचर Aura Light का भी फीचर्स दिया जायेगा, जो इस डिवाइस को बेहद खास बनाएगा। कंपनी ने इसके सही लांच डेट का खुलासा नहीं किया है। लेकिन, कुछ मीडिया वालो का कहना है कि इसी महीने T4 Pro को पेश किया जा सकता है। 

Vivo T4 Pro Launch Date
Vivo T4 Pro Launch Date

Vivo T4 Pro भारत में कब होगी लांच

वीवो ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन Vivo T4 Pro को ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart पर सेल के लिए लिस्ट किया है। लांच के तुरंत के बाद इस फ़ोन को बिक्री के लिए फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध करा दिया जायेगा। हालाँकि, कंपनी ने इसके फिक्स लांच डेट का खुलासा नहीं किया है। लीक मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इसी महीने इस डिवाइस को पेश किया जा सकता है। कंपनी ने टीजर के माध्यम से इसके फीचर्स का भी खुलासा कर दिया है। वीवो के इस फ़ोन में 3X पेरिस्कोप जूम कपाबिलिटी का फीचर्स दिया जायेगा, जिसके माध्यम से आप शानदार फोटो क्लिक कर सकते है।

3X पेरिस्कोप जूम के साथ मिलेगा शानदार कैमरा सेटअप

वीवो ने ऑफिशल रूप से ऐलान किया है कि Vivo T4 Pro स्मार्टफोन में 3x पेरिस्कोप जूम का सपोर्ट दिया जायेगा। इस फीचर्स के माध्यम से आप शानदार फोटो और वीडियो को कैप्चर कर सकते है। इसके आलावा, इस फ़ोन में ट्रिपल कैमरा यूनिट दिया जा सकता है, जिसमे 50MP का Sony IMX882 OIS मेन लेंस शामिल है। 

इसके साथ ही, इस फ़ोन में 50MP पेरिस्कोप लेंस और 10MP टेलीफोटो लेंस दिया जा सकता है। इस फ़ोन के माध्यम से 4K तक वीडियो को रिकॉर्ड कर सकते है। इस फ़ोन में सिग्नेचर Aura Light का भी सपोर्ट मिलेगा, जो दिखने में प्रीमियम फील देगा। 

Vivo T4 Pro Expected Price
Vivo T4 Pro Expected Price

Vivo T4 Pro के संभावित कीमत 

वीवो का यह फ़ोन मिडरेंज ग्राहकों के लिए काफी शानदार रहने वाला है, क्योंकि इस फ़ोन में सिग्नेचर Aura Light और 3X पेरिस्कोप जूम जैसे कई शानदार फीचर्स देखने को मिलेंगे। लीक रिपोर्ट की मानें तो इस डिवाइस को भारत में 30,000 रूपए से 35,000 रूपए के प्राइस रेंज में लांच कर सकती है।

ये भी पढ़े !

AI Dynamic Shot और Sky Replacement के साथ खरीदें Poco का लेटेस्ट स्मार्टफोन, जानें डिटेल

19 अगस्त से शुरू होगी Poco M7 Plus 5G की पहली सेल, मिलेगा हज़ारो रूपए का डिस्काउंट

IPS डिस्प्ले और 6000mAh बैटरी के साथ Tecno Spark Go 5G भारत में लांच, जानें फीचर्स और कीमत


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।