Vivo T4 Pro: Vivo के T-सीरीज के आगामी फ़ोन T4 Pro को भारत में लांच करने की घोषणा कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो अगस्त में ही इस फ़ोन को पेश करेगी। लेकिन, कंपनी ने ऑफिशल रूप से इसके लांच डेट की पुस्टि नहीं किया है।
इस अपकमिंग फ़ोन में अमोलेड डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। इसके आलावा, इस फ़ोन में 50MP का ट्रिपल कैमरा यूनिट दिया जायेगा, जो OIS से लैस रहेगा। वहीँ, गेमिंग के लिए Snapdragon 7 Gen 4 के चिपसेट का इस्तेमाल किया जायेगा, तो आइये इसके बारे में जानते है।

50MP पेरिस्कोप लेंस और टेलीफोटो लेंस का जबरदस्त कॉम्बिनेशन
इसमें ट्रिपल कैमरा यूनिट देखने को मिल सकता है, जिसमे पहला कैमरा 50MP पेरिस्कोप लेंस का होगा। यह कैमरा सेंसर शानदार फोटोज क्लिक करने में मदद करेगा। साथ ही, 50MP का टेलीफोटो लेंस और 10MP का मैक्रो लेंस दिया जा सकता है। कंपनी ने इसके वीडियो रिकॉर्डिंग को लेकर कही पर भी खुलासा नहीं किया है।
सेल्फी फोटो के लिए 50MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है, जो बेहतरीन फोटोज क्लिक करने में मदद करेगा। कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो इसमें 4G, 5G, VoLTE, Vo5G, Bluetooth v5.2, WiFi और USB-C तक का सपोर्ट देखने को मिल सकता है।
Vivo T4 Pro में मिलेगा शानदार डिस्प्ले और प्रोसेसर
वीवो का यह फ़ोन 6.74-इंच का AMOLED डिस्प्ले के साथ आ सकता है। इस डिस्प्ले का रेज्युलेशन 1080 x 2408 और रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। यह डिस्प्ले आपको काफी स्मूदनेस और क्रिएटिव प्रदान करेगा। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस फ़ोन में 5700mAh से 6500mAh तक की दमदार बैटरी दिया जा सकता है, जो फ़ास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस होगा।
इसमें गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए क्वालकॉम का Snapdragon 7 Gen 4 चिपसेट दिया जा सकता है। यह प्रोसेसर 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा। कंपनी इस फ़ोन को Android v15 ऑपरेटिंग सिस्टम OS अपडेट के साथ लांच कर सकती है।

कब होगा लांच व संभावित कीमत
वीवो ने अभी तक इसकी लांच डेट का जिक्र किसी भी प्लेटफॉर्म पर नहीं किया है। लेकिन, कंपनी ने ट्वीट कर जानकारी दिया है कि इस फ़ोन को बहुत जल्द भारत में पेश किया जा सकता है। अनुमान लगाया जा रहा है कि अगस्त के अंतिम सप्ताह तक में इस फ़ोन को लांच कर दिया जायेगा।
Vivo T4 Pro is launching soon in India 🇮🇳 , most likely around the end of this month.
— Tech Devloper (@Tech_Devloper) August 8, 2025
Will get :
✅ Snapdragon 7 Gen 4
✅ 50MP OIS main 📸
✅ 1.5K 120Hz OLED panel
Vivo T4 Pro Model number :
🔴 V2510
ये भी पढ़े !
12GB रैम, 144Hz रिफ्रेश रेट और 50MP कैमरा के साथ iQOO Z10 Turbo+ गलोबल मार्केट में लांच, जानें कीमत
Honor 400 Smart 5G गलोबल मार्केट में हुआ लांच, मिलेगा Magic UI 9.0 अपडेट के साथ कई धांसू फीचर्स
भारत में धूम मचाने आया Infinix का नया गेमिंग फ़ोन, मिलेगा LED लाइट के साथ ये धांसू फीचर्स