Vivo T4 Ultra: अगर आप Vivo के बहुत बड़े फेन्स है और फोटोग्राफी के लिए शानदार कैमरा फ़ोन की तलाश कर रहे है, तो वीवो का अपकमिंग फ़ोन Vivo T4 Ultra आपके लिए शानदार विकल्प बन सकता है। कंपनी इस फ़ोन को खासतौर पर फोटोग्राफी और गेमिंग यूजर के लिए तैयार कर रहा है।
उम्मीद जताई जा रही है कि, इस स्मार्टफोन में आपको Dimensity 9300 Plus का दमदार चिपसेट भी देखने को मिलेगा, जो आपके गेमिंग अनुभव को चार गुना बढ़ा देगा, तो चलिए इस फ़ोन के लीक्स स्पेसिफिकेशन्स के बारे में जानते है।

Vivo T4 Ultra के लीक्स फीचर्स
Vivo ने इस मॉडल के फीचर्स को लेकर किसी भी तरह का खुलासा नहीं किया है। लेकिन कुछ ऐसे भी फीचर्स है, जिन्हे कंपनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर टीज़ किया है। लीक्स रिपोर्ट की मानें तो, वीवो का यह फ़ोन कैमरा और गेमिंग यूजर के लिए काफी खास रहने वाला है, जो आपको हाई रेज्युलेशन वाले पर्फोमन्स प्रादन करेगा। इस फ़ोन में 1460 x 3200 रेज्युलेशन पिक्सल वाली 6.67 इंच का AMOLED Display देखने को मिल सकता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट से लैस है।
Category | Specification |
General | Android v15 |
Display | 6.67 inches, 1460 x 3200 px, 120 Hz Display with Punch Hole |
Camera | 50 MP + 50 MP + 50 MP Triple Rear & 50 MP Front Camera |
Processor | Dimensity 9300 Plus, Octa Core, 3.25 GHz Processor |
Connectivity | Dual Sim, 3G, 4G, 5G, VoLTE, Wi-Fi |
Battery | 5500 mAh Battery with 90W Fast Charging |
Storage | 8 GB RAM, 256 GB inbuilt |
Expected Price | ₹34,990 |
यह फ़ोन Android v15 पर आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम पर लांच होगा, जिसमे लेटेस्ट AI फीचर्स मिलने की भी उम्मीद है। हालाँकि, कंपनी ने इस बात का पूरी तरह से खुलासा नहीं किया है, कि इस अपकमिंग फ़ोन में कौन-कौन से AI फीचर्स दिए जायेंगे। इसमें कई स्मार्ट फीचर्स भी देखने को मिल सकते है, जिसमे In Display Fingerprint Sensor, Punch Hole Display और Sony IMX921 Camera Sensor शामिल है।
ये भी पढ़े ! Vivo T4 Ultra VS iQOO Neo 10: किसमें है ज़्यादा दम? देखें फुल कम्पेरिजन
AI फीचर्स मिलने की उम्मीद
Vivo T4 Ultra में आपको कई तरह के AI फीचर्स देखने को मिल सकते है, जिसमे Auto Scene Recognition, AI portrait mode, Auto focus and exposure और AI smart assistant शामिल है। लेकिन, Vivo ने इस AI फीचर के खासियत के बारे में पूरी तरह से खुलासा नहीं किया है। उम्मीद है कि कंपनी इसके डिटेल्स के बारे में बहुत जल्द खुलासा कर दें।

ट्रिपल रियर कैमरा के साथ मिलेगा 100x ज़ूम का सपोर्ट
इस फ़ोन के बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा मिलने की सम्भवना है, जिसमे 50MP का प्राइमरी कैमरा, 50MP का टेलीफोटो लेंस और 50MP का अल्ट्रा वाइड लेंस शामिल है। इसमें 100x ज़ूम तक का सपोर्ट भी देखने को मिल जाता है, जिसके माध्यम से आप दूर से भी फोटो को अच्छी ब्राइटनेस और क्विलटी के साथ खिंच सकते है।
इसके आलावा सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए इस स्मार्टफोन में आपको 50MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा, जो आपके सेल्फी फोटो के अनुभव को बढ़ाएगा। ये सभी सेंसर OIS With Sony IMX921 Sensor के साथ मार्केट में धमाल मचाएगा।
कब हो सकती है लांच
वीवो ने अपने नए फ़ोन Vivo T4 Ultra के लांच डेट के बारे में कहीं पर भी जिक्र नहीं किया है। लेकिन, खबरों की मानें तो कंपनी इस डिवाइस को अगले महीने पेश कर सकती है। यह फ़ोन लांच होते ही कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध हो जायेगा।
ये भी पढ़े ! 50MP Sony IMX882 AI कैमरा के साथ भौकाल मचाने आ रहा है Vivo T4 Ultra, लांच से पहले फीचर्स हुआ लीक