50MP Sony IMX882 AI कैमरा के साथ भौकाल मचाने आ रहा है Vivo T4 Ultra, लांच से पहले फीचर्स हुआ लीक

Vivo T4 Ultra: इस समय वीवो अपना अपकमिंग फ़ोन T4 Ultra 5G पर काम कर रहा है, जो लांच होते ही मार्केट में छा जायेगा। कंपनी इस फ़ोन को अप्रैल 2025 में लांच हुए Vivo T4 5G फ़ोन के सक्सेसर पर ला रहा है, जिसमे यूजर को 90W का FlashCharge, 5000 nits Local + Peak Brightness 14 और Android 15 Funtouch OS का तगड़ा फीचर्स देखने को मिलने वाला है। 

कंपनी का सबसे बड़ा ऐलान यह है कि, T4 Ultra मॉडल को मिडरेंज कीमत पर लांच करेगा। इतना की नहीं, यह फ़ोन रील्स और फोटोग्राफी प्रेमियों के लिए काफी खास रहने वाला है, क्यूंकि इसमें 50MP18 Sony IMX882 AI Camera सेंसर का इस्तेमाल किया जायेगा। तो चलिए इस अपकमिंग फ़ोन के लीक फीचर्स के बारे में जानते है।  

Vivo T4 Ultra Camera
Vivo T4 Ultra Camera

Vivo T4 Ultra में मिल सकते है ये दमदार फीचर्स 

दरअसल, विवों ने इस फ़ोन के फीचर्स को लेकर अभी तक किसी भी तरह का कोई खुलासा नहीं किया है। लेकिन, कुछ लीक्स रिपोर्ट से पता चला है कि, यह डिवाइस 6.78 इंच का Flagship Level Quad Curved AMOLED Display के साथ भारत में लांच होगा। इस फ़ोन को 5000 nits Local Peak Brightness14, 15 Funtouch OS और AI जैसे कई स्मार्ट फीचर्स के साथ लांच किया जा सकता है। 

Category Specification
General Android v15
Display6.78 inches, 1460 x 3200 px, 144 Hz Display with Punch Hole
Camera 50 MP + 32 MP Dual Rear & 50 MP Front Camera
ProcessorSnapdragon 7s Gen 3 Processor
Connectivity Dual Sim, 3G, 4G, 5G, VoLTE, Wi-Fi
Battery7300 mAh India’s Biggest Battery Ever5
Storage8 GB RAM, 256 GB inbuilt
Expected Price₹34,990

Vivo T4 Ultra स्मार्टफोन को Bluetooth SIG सर्टिफिकेशन में स्पॉट किया गया है। इस फ़ोन का पहला मॉडल नंबर V2504 और दूसरा फोन का मॉडल नंबर V2509 रहने वाला है। सिंगल कोर के दौरान इस फ़ोन में 1178 प्वाइंट मिले हैं और इसे मल्टी-कोर में 4089 प्वाइंट दिए गए हैं। इससे साफ पता चलता है कि, यह फ़ोन मार्केट में आते है तहलका मचाने वाला हैं।

ये भी पढ़े ! MagicOS 9.0 और NFC सपोर्ट के साथ धूम मचाने आ रहा है Honor 400 Series, जानें डिटेल्स 

मिलेगा 50MP Sony IMX882 AI का धांसू कैमरा 

वीवो ने अपने ऑफिशल वेबसाइट के तहत जानकारी दिया है कि, यह फ़ोन 50MP Sony IMX882 AI कैमरा सेंसर के साथ इंडियन मार्केट में लांच होगा। इस सेंसर के माध्यम से यूजर अच्छी क्विलटी में फोटो खिंच सकते है। इसके आलावा इसमें AI का भी फीचर्स दिया जायेगा, जिससे आप फोटो को एडिट करना, वीडियो रिकॉर्ड करना, म्यूजिक फोम में रील्स बनाना और भी ढेरों फीचर्स दिए जाने की उम्मीद जताई जा रही है। 

Vivo T4 Ultra Processor
Vivo T4 Ultra Processor

Funtouch OS 15 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आएगा Vivo T4 Ultra

वीवो का पावरफुल स्मार्टफोन T4 Ultra को Android-15 पर आधारित Funtouch OS 15 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ पेश किया जायेगा। यह ऑपरेटिंग सिस्टम इस फ़ोन में बेहतर पर्फोमन्स और सहज इंटरैक्शन के साथ वर्क करेगा। 

Vivo T4 Ultra कब होगा लांच 

हालाँकि, कंपनी ने इस फ़ोन के लांच डेट को लेकर अपने ऑफिशल वेबसाइट पर भी जिक्र नहीं किया है। अगर अनुमानित लांच डेट की बात करें तो यह फ़ोन इस साल के आखिरी तक में लांच हो सकता है। जाहिर सी बात है कि,  बिना लांच हुए इस फ़ोन के सही कीमत का पता लगा पाना थोड़ा मुश्किल है।

ये भी पढ़े ! Xring O1 प्रोसेसर के साथ भारत में लांच हुआ Xiaomi 15S Pro, कीमत सिर्फ इतना 


Janvi Singh

जनवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।