Vivo V60 Grand Launch: स्मार्टफोन कंपनी वीवो ने हाल ही में V60 को चीन और भारत में लांच किया था। इस फ्लैगशिप फ़ोन का क्रेज इतना बढ़ गया है कि इसे अब इंटरनेशनल मार्केट में भी पेश किया जायेगा। इसी को देखते हुए वीवो ‘टेक इवेंट’ का आयोजन कर रहा है।
इस इवेंट को यादगार बनाने के लिए मशहूर एक्ट्रेस Marian Rivera भी नजर आएंगी। साथ ही, कुछ सरप्राइज गेस्ट्स भी दिखाई देंगे। फिलहाल इन खास गेस्ट्स के नाम को रिवील नहीं किया गया है, तो आइये इसके बारे में जानते है।

ग्रैंड इवेंट को यादगार मनाएगी मशहूर एक्ट्रेस Marian Rivera
Vivo के इस इवेंट में चार चांद लगाने के लिए मशहूर एक्ट्रेस “Marian Rivera” आ रही है, जिसके खूबसूरती से पूरी दुनियां प्रभावित है। यह एक्ट्रेस एक फिलिपिनो अभिनेत्री, मॉडल और टीवी होस्ट हैं, जो मुख्य रूप से रोमांटिक नाटकों में अपने काम के वजह से जानी जाती हैं। इन्होने अभी तक फेमस पुरस्कार और कई अन्य पुरस्कार को अपने नाम किया है।
सरप्राइज गेस्ट्स का भी होगा ग्लैमर एंट्री
इस टेक इवेंट में खास गेस्ट्स का भी आगमन होने वाला है। लेकिन, कंपनी ने अभी तक इन गेस्ट्स के नाम रिवील नहीं किये है। कंपनी ने इसको हाईड करके रखा है। ताकि, फैन्स को बहुत बड़ा सरप्राइज दिया जा सके।
कब और कहां देख पाएंगे यह इवेंट
आपकी जानकारी के लिए बता दूँ कि इस इवेंट का आयोजन 3 सितंबर 2025 को शाम 6 बजे किया जायेगा। फेन्स इस इवेंट का लाइव प्रसारण Vivo India के ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्लेटफॉर्म्स पर देख सकते है।
Ready to take the STAGE? ✨
— vivo Philippines (@Vivo_Phil) August 30, 2025
Catch the vivo V60 Grand Launch this September 3, 2025, 6PM. Featuring the one and only Marian Rivera! PLUS, some surprise guests you won’t want to miss. 👀⁰
Any guesses who they might be? pic.twitter.com/5wIFbiFWjO
Vivo V60 में मिलेंगे ये खास फीचर्स
डिस्प्ले
वीवो के इस फ्लैगशिप फ़ोन में 1.5K रेजोल्यूशन वाला AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 1500 निट्स ग्लोबल ब्राइटनेस से लेंस है। इसमें फ़ोन की सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर का सपोर्ट मिल जाता है।
कैमरा
Vivo V60 फ़ोन फोटोग्राफर्स और रील्स क्रिएटर्स के लिए शानदार विकल्प साबित होगा। क्योंकि, इस फ़ोन में f/1.8 अपर्चर के साथ 50MP का प्राइमरी सेंसर दिया गया है, जोकि ZEISS ब्रांड का है। इसके आलावा, f/2.65 अपर्चर के साथ 50MP का ZEISS सुपर टेलीफोटो कैमरा और f/2.0 अपर्चर के साथ 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा दिया गया है। वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए 4K और सेल्फी के लिए 50MP का f/2.2 अपर्चर सेंसर दिया गया है।

बैटरी
इसमें 6500mAh तक की दमदार बैटरी देखने को मिल जाता है, जो 90W फ़ास्ट चार्जिग तकनीक से लैस है। इसमें IP68/IP69 रेटिंग का भी सपोर्ट दिया गया है, जो फ़ोन को पानी के छिटको से बचाता है। बेहतर कनेक्टिविटी के लिए 4G, 5G, VoLTE, Bluetooth v5.4, WiFi, NFC और USB-C v2.0 का सपोर्ट देखने को मिल जाता है।
प्रोसेसर
अगर आप गेमिंग यूजर है तो इस फ़ोन में Qualcomm Snapdragon 7 Gen4 का प्रोसेसर मिल जाता है, जो 2.8 GHz तकनीक पर रन करता है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड Funtouch OS 15 पर चलता है। इसमें कंपनी 4 एंड्रॉयड अपग्रेड और 6 साल तक सिक्योरिटी पेच देने का दावा करती है।
ये भी पढ़े !
IFA Berlin 2025 टेक इवेंट में Lenovo और Motorola का दिखेगा जलवा
Apple Event 2025: नए प्रोडक्ट्स के साथ Apple मचाएगा तहलका, जानें इस इवेंट में क्या में क्या होगा खाश