Vivo V60 Launch Date Confirm In India: पिछले 6 महीनो में Vivo ने भारतीय बाजार में कई स्मार्टफोन लांच किये है, जिसमे फ्लैगशिप और मिडरेंज दोनों शामिल है। इस समय वीवो एक और नए फ्लैगशिप फ़ोन लाने की तैयारी कर रहा है, जिसका नाम Vivo V60 है।
हालाँकि, कंपनी ने आज इसकी लांच डेट का भी खुलासा कर दिया है। वीवो ने अपने vivo India की वेबसाइट और सोशल मीडिया के जरिये कन्फर्म किया कि इस डिवाइस को भारत में 12 अगस्त को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। इस फ्लैगशिप फ़ोन में 6500mAh की दमदार बैटरी और Qualcomm Snapdragon 7 Gen4 का पावरफुल प्रोसेसर देखने को मिल सकता है, तो चलिए इसके बारे में जानते है।

कब होगा लांच
भारतीय बाजार में Vivo V60 स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च हुए Vivo S30 के रीब्रांडेड वर्जन पर लांच किया जायेगा, क्योंकि दोनों फ़ोन के फीचर्स और डिजाइन लगभग एक जैसा है। वीवो ने अपने ऑफिशल ट्वीटर vivo India के माधयम से ट्वीट करके बताया कि इस स्मार्टफोन को 12 अगस्त को दोपहर 12 बजे लांच कर सकती है। कंपनी ने इस फ्लैगशिप डिवाइस को ई-कॉमर्स साइट और Vivo India की ऑफिशल वेबसाइट पर इसकी माइक्रोसाइट लाइव कर चुकी है।
शानदार डिस्प्ले के साथ मिलेगा तीन कलर ऑप्शन
Vivo V60 में 120Hz हाई रिफ्रेश रेट वाला 6.67 इंच एमोलेड डिस्प्ले दिया जायेगा, जिसका रेजोल्यूशन 1260 x 2800 पिक्सल और 5000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस हो सकती है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस स्मार्टफोन को ऑस्पिशियस गोल्ड, मूनलिट ब्लू और मिस्ट ग्रे जैसे तीन कलर ऑप्शन में लांच कर सकते है, जो दिखने में भी काफी प्रीमियम होगा।
मिलेगा Zeiss ब्रांड का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप
अगर आपको फोटोग्राफी का बेहद शोक है तो वीवो का यह फ़ोन आपके लिए शानदार विकल्प बन सकता है। दरअसल, इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है, जिसमे 50MP का Zeiss सोनी IMX766 मेन सेंसर (1/1.56″, OIS) मिल सकता है। इसके आलावा, 50MP का Zeiss सोनी IMX882 टेलीफोटो लेंस (1/1.95″, OIS, 10x जूम) और 8MP का Zeiss अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा। वहीँ, सेल्फी के लिए भी 50MP का Zeiss फ्रंट कैमरा दिया जायेगा।

Vivo V60 में 6500mAh की ब्लूवोल्ट बैटरी के साथ 90W का फ़ास्ट फ्लैशचार्जर का सपोर्ट दिया जायेगा। साथ ही, इस फ़ोन में IP68 और IP69 की रेटिंग भी देखने को मिलेगा। इस फ्लैगशिप फ़ोन में Qualcomm Snapdragon 7 Gen4 का पावरफुल प्रोसेसर मिलेगा, जो 2.8 GHz तकनीक क्लाउड स्पीड पर रन करेगा। इसे Android v15 OS पर लांच कर सकता है।
ये भी पढ़े !
कन्फर्म हुई iQOO 15 की ग्लोबल लांच डेट, सामने आया टीजर
मात्र 13,999 रुपये में घर लाएं Redmi Note 14 SE 5G, दमदार बैटरी के साथ मिलेंगे कई धांसू फीचर्स
CQC सर्टिफिकेशन पर लिस्ट हुआ Vivo V60 Lite, ग्लोबल मार्केट में जल्द करेगा एंट्री
OnePlus 15R में मिलेगा Snapdragon 8 Elite का पावरफुल प्रोसेसर, DCS ने किया कन्फर्म