Vivo V60: वीवो ने पिछले महीने ही अपने V50 मॉडल को इंडिया में लांच किया है। अब खबर आ रही है कि, V60 को यूरोप के EEC सर्टिफिकेशन पर लिस्ट किया जा चूका है। इसके साफ पता चला रहा है कि Vivo V60 गलोबल समेत भारतीय बाजार में बहुत जल्द उतारा जायेगा।
इस सर्टिफिकेशन में वीवो के इस फ़ोन में बैटरी के बारे में खुलासा किया गया है। कंपनी का मानना है कि, इस फ़ोन में 6500mAh की दमदार बैटरी और 100W का फ़ास्ट चार्जिंग तकनीक दिया जा सकता है। इस फ़ोन का डिज़ाइन V50 से भी बेहतर होने वाला है, तो आइये इसके बारे में जानते है।

SIRIM और TUV पर लिस्टिंग हुआ Vivo V60 स्मार्टफोन
जून में ही इस डिवाइस को V2511 मॉडल नंबर के साथ यूरोप की EEC सर्टिफिकेशन पर स्टॉप किया जा चूका है। कंपनी ने इसको लेकर बड़ा अपडेट जारी किया है। इसके आलावा, इस डिवाइस को SIRIM और TUV लिस्टिंग पर भी शामिल किया गया है।
आपकी जानकारी के लिए बता दूँ कि, वीवो के इस फ़ोन को SIRIM सर्टिफिकेशन पर V2511 मॉडल के साथ स्टॉप किया गया है। इसके आलावा, TUV लिस्टिंग में पता चला है कि इस फ़ोन को 100W फ़ास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ मार्केट में पेश किया जा सकता है। इसके आलावा इस फ़ोन में 6500mAh से ज्यादा की बैटरी दिया जा सकता है।
Vivo V60 के संभावित स्पेसिफिकेशन्स
लीक रिपोर्ट की माने तो इस फ़ोन को 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले के साथ 120Hz का रिफ्रेश रेट सपोर्ट दिया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इस फ़ोन में 50MP का रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इसके आलावा, इस फ़ोन में 50MP का फ्रंट कैमरा सेटअप भी दिया जायेगा।
गेमिंग के पर्पस से इस फ़ोन में MediaTek Dimensity 9300 या Snapdragon 8 Gen 4.दोनों में कोई एक चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सका है। कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो इसमें 5G सपोर्ट, वाटर और डस्ट रेसिस्टेंस का सपोर्ट मिलेगा। वीवो का यह फ़ोन Android 15 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आ सकता है।

Vivo V60 कब होगा लांच
लीक खबरों की मानें तो Vivo V60 को गलोबल समेत भारतीय बाजार में दिसंबर 2025 तक लांच किया जा सकता है। यह बात पूरी तरह से सच नहीं है कि, इस डिवाइस को कब उतारा जायेगा। इसमें कई तरह के AI फीचर्स दिए जा सकते है, जिसमे AI Camera, AI Smart Sidebar, and AI-powered Translations और Notes शामिल है।
ये भी पढ़े !
Samsung Tri-Fold की पहली झलक आई सामने, मिलेगा One UI 8 का सॉफ्टवेयर अपडेट
Infinix HOT 60 5G+ की लांच डेट हुई कन्फर्म, जानें संभावित फीचर्स और कीमत