Vivo V60 Lite 4G भारत में जल्द होगी लांच, जानें फीचर्स और कीमत

टेक कंपनी वीवो इस समय अपने मिड‑रेंज V सीरीज़ स्मार्टफोन को लाइनअप किया है। कंपनी ने बताया कि इस सीरीज के पॉपुलर मॉडल Vivo V60 Lite 4G बहुत जल्द भारत में लॉन्च किया जा सकता है। फिलहाल कंपनी इस सीरीज पर काम कर रही है। हालांकि कंपनी ने अभी तक फोन के आधिकारिक लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है। लेकिन लीक खबरों से पता चला है कि इस डिवाइस को जल्द मार्केट में उतारा जा सकता है।

Vivo V60 Lite 4G Launch Date
Vivo V60 Lite 4G Launch Date

Vivo V60 Lite 4G भारत में कब होगा लांच?

कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इसके लांच डेट का खुलासा नहीं किया है। लीक मीडिया रिपोर्ट की मानें तो आने वाले कुछ दिनों में इसे मार्केट में पेश किया जा सकता है। वैसे तो कंपनी ने इसके कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दिया है। लेकिन, अनुमान लगाया जा रहा है कि इस डिवाइस को 35,000 रूपए से कम की कीमत में पेश कर सकता है।

Vivo V60 Lite 4G के संभावित स्पेसिफिकेशन्स

Vivo V60 Lite 4G में 6.77‑इंच AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है, जो Full HD+ रेज़ॉल्यूशन के साथ आएगा। इसके साथ ही 120Hz रिफ्रेश रेट मिलने की संभावना है, जो कि बेहतर स्क्रॉलिंग और स्मूद एनीमेशन प्रदान करेगा। फोन में बहुत ही पतली बेज़ल्स और लगभग 94.2% स्क्रीन‑टू‑बॉडी रेशियो होने की संभावना है। 

कैमरा फीचर्स की बात करें तो इस फ़ोन के रियर में 50MP Sony IMX882 मुख्य सेंसर के साथ 8MP अल्ट्रावाइड लेंस मिलने की उम्मीद है। इसका अल्ट्रावाइड लेंस लगभग 120° का व्यू फील्ड देगा। वही, सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। 

लीक्स के अनुसार, इस फोन में Qualcomm Snapdragon 685 चिपसेट होगा। यह फ्लैगशिप चिपसेट नहीं है, लेकिन मिड‑रेंज उपयोग के लिए पर्याप्त है। इसके साथ 8GB RAM और 256GB स्टोरेज (UFS 2.2) मिलने की संभावना है।

Vivo V60 Lite 4G Specification
Vivo V60 Lite 4G Specification

सॉफ्टवेयर के मामले में, फोन में Funtouch OS 15 आधारित Android 15 दिया जा सकता है। अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें डुअल स्पीकर, इन‑डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, और IP65 वाटर & डस्ट रेज़िस्टेंस दिया जा सकता हैं।

पावर बैकअप के लिए इस डिवाइस में 6,500mAh की बड़ी बैटरी दिया जा सकता है, जो लंबे समय तक इस्तेमाल करने वालों के लिए पर्याप्त है। साथ ही, फोन में 90W फास्ट चार्जिंग तकनीक का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। 

ये भी पढ़े !

पतले बेज़ल और कस्टम Tianma डिस्प्ले के साथ धूम मचाएगा Oppo Find X9, जानें डिटेल

Redmi 15 4G गलोबल मार्केट में लांच, मिलेगा 144Hz हाई रिफ्रेश रेट के साथ कई धांसू फीचर्स

TDRA, EEC और TUV सर्टिफिकेशन पर स्पॉट हुआ Realme C85 Pro, मार्केट में जल्द करेगी एंट्री


Janvi Singh

जानवी सिंह स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें आप तक पहुंचाती हैं। नए मोबाइल फोन और फीचर्स को परखने में इन्हे खास दिलचस्पी है। स्मार्टफोन की दुनिया में क्या नया हो रहा है या फिर कोण सी नयी फ़ोन है, इसकी अपडेट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। इन्हे खाली वक्त में फोटोग्राफी करना और ट्रैवल ब्लॉग पढ़ना पसंद है। मोबाइल कैमरा टेक्नोलॉजी पर इनकी खास नजर रखती हैं।