Vivo V60 Lite 5G में मिलेगा 6500mAh बैटरी के साथ 90W का फ़ास्ट चार्जर, जानें डिटेल

Vivo V60 Lite 5G Battery: टेक कंपनी वीवो ने अभी हाल ही में V60 5G को लॉच किया था। अब खबर आ रही है कि Vivo V60 Lite 5G को भी जल्द मार्केट में पेश किया जा सकता है। कंपनी ने लांच से पहले इसके बैटरी और चार्जिंग फीचर्स को लेकर बड़ा खुलासा किया है। 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, V60 Lite 5G में 6500mAh तक की दमदार बैटरी दिया जा सकता है। इसके आलावा, फ़ोन को चार्ज करने के लिए इस डिवाइस में 90W का फ़ास्ट चार्जर भी मिलेगा। 

Vivo V60 Lite 5G with Powerful Battery
Vivo V60 Lite 5G

Vivo V60 Lite 5G में मिलेगा 6500mAh की दमदार बैटरी

Vivo V60 5G के बाद अब V60 Lite 5G को लाने की तैयारी चल रही है। कंपनी का मानना है कि इस फ़ोन में 6500mAh तक की दमदार बैटरी दिया जायेगा। इस फ़ोन को सिंगल चार्ज पर दो दिन से ज्यादा तक इस्तेमाल किया जा सकता है। अगर आप गेमिंग, मूवी या मल्टी-मीडिया के लिए अच्छा बैकअप चाहते है तो V60 Lite 5G स्मार्टफोन आपके लिए सबसे अच्छा ऑप्शन साबित होगा। 

फ़ास्ट चार्जिंग और रिवर्स चार्जिंग का जबरदस्त कॉम्बिनेशन

Vivo V60 Lite 5G स्मार्टफोन में 90W का फ़ास्ट चार्जिंग तकनीक का इस्तेमाल किया जा सकता है, जो कम समय में डिवाइस को फुल चार्ज करने की क्षमता रखता है। हालाँकि, कंपनी ने इसके चार्जिंग टाइमिंग को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है। इसके आलावा, इस फ़ोन में रिवर्स चार्जिंग का भी सपोर्ट मिलेगा। 

Vivo V60 Lite 5G के स्पेसिफिकेशन्स

कैमरा सेटअप कि बात करें तो इस डिवाइस में OIS सपोर्ट के साथ 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। इसके सेल्फी कैमरा को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन, इस फ़ोन के माध्यम से 1080p @ 30 fps तक वीडियो को रिकॉर्ड कर सकते है। 

Vivo V60 Lite 5G Charger
Vivo V60 Lite 5G

इसमें AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसका रेज्युलेशन 1080 x 2392 पिक्सल होगा। यह डिस्प्ले 1300 nits तक की पिक ब्राइटनेस और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आएगा। गेमिंग और मल्टी-टास्किंग के लिए Mediatek Dimensity 6300 चिपसेट का सपोर्ट मिलेगा, जो 2.4 GHz तकनीक पर रन करेगा। इसमें 12GB रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज का अच्छा-खास स्पेस देखने को मिलता है। 

कब होगा लांच

Vivo V60 Lite 5G को अभी NCC सर्टीफिकेशन्स पर देखा गया है, जिसका मॉडल नंबर V2529 है। NCC लिस्टिंग के अनुसार इस डिवाइस को जल्द मार्केट में उतार सकती है। हालाँकि, कंपनी ने अभी तक इसके लांच डेट को लेकर आधिकारिक पुस्टि नहीं किया गया है। इसमें बेहतर कनेक्टिविटी के लिए 4G/5G नेटवर्कव् और NFC का सपोर्ट मिल सकता है।

ये भी पढ़े !

मार्केट में लांच हुआ 15,000mAh बैटरी वाला Realme का नया स्मार्टफोन, मिलेगा कूलिंग फैन का सपोर्ट

अक्टूबर में तहलका मचाने आ रहा Vivo का दो फ्लैगशिप स्मार्टफोन, जानें लीक फीचर्स

Honor Play 70m Plus 5G हुआ लांच, जाने कीमत


Vishal Kumar

Vishal Kumar एक अनुभवी टेक लेखक और स्मार्टफोन एक्सपर्ट हैं, जिन्हें मोबाइल, स्मार्ट गैजेट्स, टेक्नोलॉजी, AI-सक्षम डिवाइसेज और उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स की गहरी समझ है। पिछले 7 वर्षों से Vishal लगातार टेक्नोलॉजी की दुनिया से जुड़ी बड़ी खबरों, रिव्यूज़ और एनालिसिस को एकदम आसान भाषा में पाठकों तक पहुँचाने का काम कर रहे हैं। Vishal का मानना है कि तकनीक को केवल एक्सपर्ट्स की चीज़ न मानकर, आम यूजर की जरूरत के मुताबिक समझना और समझाना चाहिए। यही कारण है कि वे अपने लेखों में केवल स्पेसिफिकेशन या फीचर्स नहीं, बल्कि यूज़र एक्सपीरियंस, वैल्यू फॉर मनी और लॉन्ग टर्म परफॉर्मेंस पर ज़ोर देते हैं।