Vivo V60 Lite: वीवो ने हाल ही में V60 के लांच डेट को कन्फर्म किया है। इसी बीच खबर आ रही है कि V60 Lite को भी जल्द मार्केट में पेश किया जायेगा। वर्तमान समय में इस फ़ोन को नए मॉडल नम्बर के साथ CQC सर्टिफिकेशन पर लिस्ट किया है। इससे पहले इस डिवाइस को SDPPI और EEC सर्टिफिकेशन प्लेटफॉर्म पर देखा गया था।
लिस्टिंग से साफ पता चल रहा है कि V60 के बाद V60 Lite को भी गलोबल बाजार में उतारा जायेगा। कई लीक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि वीवो के इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन में 100x ज़ूम और 6,500mAh की दमदार बैटरी देखने को मिल सकता है। वहीँ, फोटोग्राफी के लिए ZEISS ब्रांड का कैमरा सेटअप दिया जायेगा, तो आइये इसके बारे में जानते है।

SDPPI, EEC के बाद अब CQC पर नज़र आया Vivo V60 Lite
हाल ही में Vivo V60 Lite को SDPPI और EEC सर्टिफिकेशन प्लेटफॉर्म पर देखा गया है। EEC सर्टिफिकेशन में इस फ़ोन को नोटिफिकेशन नंबर ‘RU0000061641’ के साथ देखा गया है। वहीँ, SDPPI सर्टिफिकेशन में मॉडल नंबर V2530 के इस डिवाइस को लिस्ट किया गया है। अब इस स्मार्टफोन को CQC सर्टिफिकेशन पर देखा गया है, जिसका मॉडल नंबर ‘CN72669’ है।
लिस्टिंग में खुलासा हुआ है कि Vivo V60 Lite को 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ उतारा जा सकता है। वीवो का यह फ्लैगशिप फ़ोन मिड-रेंज सेगमेंट में धमाल मचाएगा। हालाँकि, कंपनी ने इसके लांच तारीख और फीचर्स की पुस्टि नहीं किया है। लेकिन, अनुमान लगाया जा रहा है कि इसी साल इस फ़ोन में पेश करेगा।
Vivo V60 Lite में क्या हो सकता है नया
अनुमान लगाया जा रहा है कि V60 Lite में ZEISS-सपोर्टेड का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमे जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 50MP का टेलीफोटो लेंस (3x optical zoom के साथ), और एक 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा मिल सकता है। कंपनी ने कन्फर्म किया है कि इस डिवाइस में फोटोग्राफी को नेक्स्ट लेवल तक पहुंचाने के लिए 100x डिजिटल ज़ूम और Aura light का भी फीचर दिया जायेगा। कंपनी ने इसके सेल्फी सेंसर को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है।
कंपनी ने आगे यह भी बताया कि पावर बैकअप के लिए इस फोन में 5500mAh से 7000mAh तक की बड़ी बैटरी लाइफ मिल सकती है। हेवी मल्टीटास्किंग के लिए Snapdragon 7 Gen 4 का चिपसेट मिल सकता है, जो Funtouch OS 15 के साथ प्री-इंस्टॉल्ड आएगा। इस फ़ोन में IP68 /IP69 वॉटर, डस्ट रेसिस्टेंस रेटिंग्स और 5 साल का लॉन्ग-टर्म सॉफ्टवेयर अपडेट मिल सकता है।

Vivo V60 Lite कब होगा लॉन्च
Vivo ने अभी तक V60 Lite ऑफिशल लांच डेट का खुलासा नहीं किया है। लेकिन कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार इस फ़ोन को नवम्बर-दिसंबर तक में पेश किया जा सकता है। हालाँकि, यह बात पूरी तरह से कन्फर्म नहीं है। यह स्मार्टफोन अपने परफॉरमेंस, कैमरा क्वॉलिटी और एक स्टाइलिश डिज़ाइन के लिए जाना जायेगा।
ये भी पढ़े !
शुरू हुआ Vivo X Fold5 की पहली सेल, जानें कितने रूपए का मिल रहा इंस्टेंट डिस्काउंट
अगस्त 2025 में लॉन्च होंगे Vivo के तीन धांसू स्मार्टफोन, जानें फीचर्स और तारीखें
32MP फ्रंट कैमरा, 12GB रैम के साथ भारत में लांच हुआ Vivo T4R, जाने कीमत