Vivo V60 Lite: चाइनीज स्मार्टफोन वीवो V60 के बाद एक और फ़ोन लाने की योजना बना रहा है। इस बार कंपनी V60 Lite को मार्केट में पेश कर सकती है। इस स्मार्टफोन को अभी हाल ही में गीकबेंच पर लिस्ट किया गया है।
अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस फ़ोन को जल्द मार्केट में लांच कर सकती है। लिस्टिंग से पता चला है कि इस डिवाइस में Snapdragon 685 ऑक्टाकोर प्रोसेसर और लेटेस्ट Android 16 ऑपरेटिंग सिस्टम का सपोर्ट दे सकती है, आइये इसके बारे में जानते है।

Geekbench सर्टीफिकेशन्स पर नज़र आया Vivo का नया स्मार्टफोन
Vivo V60 5G को भारत में लांच हुए अभी 1 महीना भी सही से नहीं हुआ है। ऐसे में खबर आ रही है कि कंपनी V60 Lite को मार्केट में पेश किया जायेगा। इस फ़ोन को अभी हाल ही में Geekbench सर्टीफिकेशन्स पर देखा जा चूका है। इस अपकमिंग फ़ोन को मॉडल नंबर V2530 के साथ लिस्ट किया है।
लिस्टिंग से पता चला है कि इस डिवाइस को Vivo V50 Lite मॉडल के अपग्रेड वर्जन पर लांच करेगा। इस फ़ोन को मार्केट में Android 16 पर बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ लांच कर सकती है, जो AI फीचर्स के साथ आएगा।
Vivo V60 Lite के संभावित स्पेसिफिकेशन्स
बेंचमार्किंग साइट Geekbench के मुताबिक, Vivo V60 Lite स्मार्टफोन को 4G और 5G दोनों वैरियंट में लांच करेगा। इसके आलावा, इस फ़ोन में ऑक्टाकोर Snapdragon 685 प्रोसेसर मिलने की उम्मीद है। कंपनी ने इसके बैटरी लाइफ को लेकर कोई जानकारी शेयर नहीं किया है।
लेकिन, फ़ोन को चार्ज करने के लिए 90W का फ़ास्ट चार्जिंग तकनीक का इस्तेमाल किया जा सकता है। Geekbench लिस्टिंग के अनुसार, इस स्मार्टफोन का सिंगल-कोर टेस्ट में 467 प्वाइंट और मल्टी-कोर टेस्ट में 1,541 प्वाइंट निकल कर आया है।
इसमें डाटा स्टोर करने के लिए 6GB या 8GB रैम देखने को मिल सकता है। वहीँ, इंटरनल स्टोरेज के लिए 256GB और 512GB तक का सपोर्ट मिलेगा, जिसे SSD कार्ड के माध्यम से 1TB तक बढ़ा सकते है। लिस्टिंग में इसके कैमरा फीचर्स और डिस्प्ले को लेकर कोई जानकारी नहीं दिया है।

कब होगा लांच
Geekbench लिस्टिंग में इसके लांच डेट का खुलासा नहीं किया है। बस अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले कुछ दिनों में इस डिवाइस को पेश किया जा सकता है। इस स्मार्टफोन को मार्केट में Vivo V50 Lite मॉडल के अपग्रेड वर्जान पर तैयार किया जा रहा है।
Vivo V60 Lite Listed on Geekbench With Snapdragon 685 SoC, Android 16 👀#vivoV60Lite pic.twitter.com/K8DHn3JEjJ
— 𝑺𝒂𝒎𝒂𝒓𝒕𝒉 𝑨𝒓𝒐𝒓𝒂 (@Technifyzer) August 26, 2025
ये भी पढ़े !
27 अगस्त को लांच होगा Realme का नया स्मार्टफोन, मिलेगा 15000mAh की बाहुबली बैटरी
DC Dimming और Wet Touch 2.0 टेक्नोलॉजी के साथ Redmi Note 15R 5G चीन में लांच, जानें कीमत