200MP कैमरा और 6500mAh बैटरी के साथ जल्द लांच होगा Vivo का नया स्मार्टफोन, जानें डिटेल 

Vivo V60e: भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में वीवो हमेशा से ही टॉप पर रहा है। ऐसे में कंपनी अपने नए हैंडसेट Vivo V60e पर काम कर रही है, जिसे बहुत जल्द भारत में पेश किया जायेगा। इस फ़ोन में यूजर को नई टेक्नोलॉजी का अनुभव देखने को मिल सकता हैं। फिलहाल कंपनी ने इसके लांच डेट का खुलासा नहीं किया है। लेकिन, कुछ मीडिया रिपोर्ट का कहना है कि इस डिवाइस में 200MP का शानदार कैमरा और 6500mAh की दमदार बैटरी देखने को मिल सकता है, जो इसे खास बनाएगा, तो आइये इसके बारे में जानते है। 

Vivo V60e Specification
Vivo V60e Specification

Vivo V60e के संभावित स्पेसिफिकेशन्स

वीवो के इस फ़ोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है। इसके बैक पैनल पर 200MP प्राइमरी सेंसर और 8MP अल्ट्रा-वाइड लेंस दिया जायेगा। वही, सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए 50MP AI सेल्फी कैमरा देखने को मिल सकता है। पावर बैकअप के लिए इस फ़ोन में 6500mAh की बड़ी बैटरी देखने को मिलेगा, जो यूजर को लंबा बैकअप प्रदान करेगा।

इसके आलावा, फ़ोन को चार्ज करने के लिए 90W फास्ट चार्जिंग तकनीक का भी सपोर्ट मिलेगा। हेवी गेमिंग और हेवी मल्टीटास्किंग के लिए इस डिवाइस में MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर दिया जायेगा। यह प्रोसेसर 6nm आर्किटेक्चर पर बेस्ड होगा, जो यूजर को जबरदस्त रिपॉन्स देगा। 

यह स्मार्टफोन Android 15 पर आधारित Funtouch OS के साथ आएगा। कंपनी इस स्मार्टफोन को 3 बड़े Android OS अपडेट्स और 4 साल तक सिक्योरिटी अपडेट्स देने का वादा किया है। डिस्प्ले की बात करें तो Vivo V60e में 6.7 इंच का बड़ा और शानदार डिस्प्ले दिया जा सकता है। यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और हाई रेज्युलेशन के साथ मार्केट में दस्तक देगा। 

Vivo V60e Launch Date and Price
Vivo V60e Launch Date and Price

लांच डेट और संभावित कीमत?

वैसे तो कंपनी ने इसके लांच डेट का ऐलान नहीं किया है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इस फ़ोन को जल्द ही मार्केट में पेश किया जायेगा। लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक Vivo V60e की शुरुआती कीमत भारत में ₹28,999 रखी जा सकती है। इस प्राइस सेगमेंट में OnePlus, iQOO और Realme जैसे ब्रांड्स को जबरदस्त टक्कर मिलेगी।

ये भी पढ़े !

TENAA सर्टिफिकेशन पर नज़र आया Motorola का नया फ़ोन, मार्केट में जल्द होगी एंट्री

Oppo F31 5G AI Features: फोटो से लेकर कॉलिंग, सब कुछ स्मार्ट

Generative Edit से Browsing Assist तक, जानिए Samsung Galaxy S25 FE के सभी AI फीचर की खासियत


Vishal Kumar

Vishal Kumar एक अनुभवी टेक लेखक और स्मार्टफोन एक्सपर्ट हैं, जिन्हें मोबाइल, स्मार्ट गैजेट्स, टेक्नोलॉजी, AI-सक्षम डिवाइसेज और उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स की गहरी समझ है। पिछले 7 वर्षों से Vishal लगातार टेक्नोलॉजी की दुनिया से जुड़ी बड़ी खबरों, रिव्यूज़ और एनालिसिस को एकदम आसान भाषा में पाठकों तक पहुँचाने का काम कर रहे हैं। Vishal का मानना है कि तकनीक को केवल एक्सपर्ट्स की चीज़ न मानकर, आम यूजर की जरूरत के मुताबिक समझना और समझाना चाहिए। यही कारण है कि वे अपने लेखों में केवल स्पेसिफिकेशन या फीचर्स नहीं, बल्कि यूज़र एक्सपीरियंस, वैल्यू फॉर मनी और लॉन्ग टर्म परफॉर्मेंस पर ज़ोर देते हैं।