Vivo V60e 5G: टेक कंपनी वीवो एक बार फिर अपनी V-सीरीज़ में बड़ा नया धमाका करने जा रहा है। इस बार कंपनी Vivo V60e 5G फ़ोन पर काम कर रही है, जिसे मार्केट प्रीमियम डिज़ाइन और 200MP शानदार कैमरा सेटअप के साथ लांच किया जायेगा। हालाँकि अभी तक पूरी आधिकारिक लांच डेट और फीचर्स का खुलासा नहीं किया है। लेकिन, लीक और मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बहुत जल्द इसके फीचर्स का भी खुलासा कर दिया जायेगा, तो आइये इसके बारे में जानते है।

कैसा है Vivo V60e 5G का फर्स्ट लुक?
बताया जा रहा है कि, V60e 5G का डिज़ाइन बहुत ही आकर्षक और आधुनिक होगा। इसके फ्रंट में डायल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। वही, रियर में एक बड़े कैमरा मॉड्यूल के साथ मेटल या ग्लास फिनिश देखने को मिल सकती है। जैसा कि आमतौर पर Vivo के कैमरा-फोकस्ड फोन होते हैं, यहां कैमरा हिस्सा काफी हाइलाइट रहेगा। डिस्प्ले की बात करें तो इस प्रीमियम फ़ोन में AMOLED या OLED पैनल वाला डिस्प्ले का उपयोग किया जा सकता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट से लैस रहेगा। यह डिस्प्ले यूजर को काफी स्मूदनेस प्रदान करेगा।
Vivo V60e 5G के संभावित स्पेसिफिकेशन्स
वैसे तो कंपनी ने इसके फीचर्स को लेकर ज्यादा खुलासा नहीं किया है। लीक रिपोर्ट की मानें तो इस डिवाइस में 200MP का प्राइमरी लेंस दिया जा सकता है। यह एक लेंस मॉड्यूल होगा, जो मल्टीपल कैमरा सेटअप के साथ मार्केट में धमाल मचाएगा। इसमें वाइड, अल्ट्रावाइड या टेलीफोटो भी दिया जा सकता है।
प्रोसेसिंग की बात करें तो इस डिवाइस में Snapdragon 8 सीरीज़ या MediaTek Dimensity सीरीज का सपोर्ट मिल सकता हैं। फ़ोन को पावर देने के लिए 5500mAH तक की दमदार बैटरी देखने को मिल सकता है। बेहतर कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, Wi-Fi 6 / 6E, ब्लूटूथ 5.2 या 5.3 और NFC का सपोर्ट देखने को मिल सकता है।
इसमें डाटा स्टोर करने के लिए 8GB + 12GB तक रैम और 128GB + 256GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट दिया जायेगा। इसे IP68 + IP69 रेटिंग के साथ पेश किया जा सकता है। वहीं मोबाइल स्क्रीन की प्रोटेक्शन के लिए इसपर Diamond Shield Glass की लेयर चढ़ाई जा सकती है।

कब होगा लांच?
लीक रिपोर्ट की मानें तो, Vivo V60e 5G को भारतीय बाजार में 7 अक्टूबर को लॉन्च किया जा सकता है। यह एक अनुमानित लांच डेट है। कंपनी ने इसको लेकर आधिकारिक तौर पर कोई घोषणा नहीं किया है। कंपनी ने इसके कीमत को लेकर ज्यादा जानकारी नहीं दिया है।
ये भी पढ़े !
Xiaomi 17 Vs Oppo Find X9: डिस्प्ले R Angle डिज़ाइन में कौन है बेहतर?
iQOO 15 में मिलेगा Samsung M14 का लेटेस्ट डिस्प्ले, जानें क्या है इसकी खासियत
IMEI डेटाबेस पर नज़र आया Samsung Galaxy A57 5G, जल्द होगी लांच